Hindi Newsगैजेट्स न्यूज़indian government issues a serious warning for an android loan app delete it immediately

ऐंड्रॉयड यूजर्स के लिए खतरा बना यह लोन ऐप, सरकार ने जारी की वॉर्निंग, गूगल प्ले स्टोर से भी हटा

CyberDost ने एक लोन ऐप को लेकर यूजर्स के लिए चेतावनी जारी की है। इस लोन ऐप का नाम CashExpand-U Finance है। साइबर दोस्त ने एक X पोस्ट करके इस ऐप से यूजर्स को सावधान रहने के लिए कहा है। इस ऐप को 1 लाख से ज्यादा बार डाउनलोड किया जा चुका था।

Kumar Prashant Singh लाइव हिन्दुस्तानMon, 8 July 2024 07:18 AM
share Share

मोबाइल ऐप से फ्रॉड के मामले तेजी से बढ़ रहे हैं। वहीं, अगर आपके ऐंड्रॉयड फोन में लोन ऐप हैं, तो आपको और ज्यादा सतर्क रहने की जरूरत है। सरकार के साइबर क्राइम डिपार्टमेंट CyberDost ने एक लोन ऐप को लेकर यूजर्स के लिए चेतावनी जारी की है। इस लोन ऐप का नाम CashExpand-U Finance है। CyberDost ने एक X पोस्ट करके इस ऐप से यूजर्स को सावधान रहने के लिए कहा है। साइबर दोस्त ने कहा कि ऐप का खतरनाक विदेशी कंपनियों से कनेक्शन है।

1 लाख से ज्यादा डाउनलोड और 4.4 स्टार की रेटिंग
मामले की गंभीरता को देखते हुए इस ऐप को गूगल प्ले स्टोर से हटा दिया गया है। हटाए जाने से पहले तक इस ऐप को 1 लाख से ज्यादा बार डाउनलोड किया जा चुका था। ऐप को 4.4 स्टार की रेटिंग मिली थी और इस पर 7 हजार से ज्यादा रिव्यू भी थे।

इस ऐप से यूजर्स को किस तरह के खतरे हैं इस बारे में साइबर दोस्त की तरफ से डीटेल जानकारी नहीं दी गई है। पोस्ट में CyeberDost ने आरबीआई, गूगल प्ले और मिनिस्ट्री ऑफ फाइनेंस को भी टैग किया है।

यूजर्स तुरंत करें यह काम
अगर आपके फोन में यह ऐप है, तो उसे तुरंत अनइंस्टॉल कर दें। ऐप को फोन से रिमूव करने के लिए सबसे पहले स्मार्टफोन की सेटिंग्स में जाएं। यहां दिए गए ऐप ऑप्शन पर टैप करें और लोन ऐप को सर्च करें। ऐप मिलने के बाद अगले पेज पर दिए गए अनइंस्टॉल ऑप्शन पर टैप कर दें। ऐसा करने से यह ऐप आपके फोन से अनइंस्टॉल हो जाएगा। ऐप को अनइंस्टॉल करने से पहले अकाउंट और डेटा को डिलीट करना भूलें।

ये भी पढ़ें:वॉट्सऐप में फोटो रिप्लाइ और एडिट का सबसे तगड़ा फीचर, मिलेगा नया चैट बटन

बताते चलें कि साइबर दोस्त साइबर-सेफ्टी और साइबर सिक्योरिटी अवेयरनेस हैंडल है, जिसे मिनिस्ट्री ऑफ होम अफेयर्स देखती है। अगर आपने X पर साइबर दोस्त को फॉलो नहीं किया है, तो ऐसा तुरंत कर लें क्योंकि यहां आपको साइबर सिक्योरिटी से जुड़े जरूरी अपडेट मिलते रहेंगे।

(Photo: hdbfs)

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें