Hindi Newsगैजेट्स न्यूज़whatsapp new feature will allow meta ai to reply to photos and edit them

WhatsApp में फोटो रिप्लाइ और एडिट का सबसे तगड़ा फीचर, मिलेगा नया चैट बटन, मजेदार होगी चैटिंग

कंपनी का नया फीचर फोटो के रिप्लाइ और एडिट करने के अंदाज को बदलने वाला है। WABetaInfo के अनुसार वॉट्सऐप के इस नए फीचर का नाम रिप्लाइ ऐंड एडिट फोटोज है। फोटो के रिप्लाइ और एडिट का काम मेटा एआई का होगा।

Kumar Prashant Singh लाइव हिन्दुस्तानSun, 7 July 2024 08:41 AM
share Share

वॉट्सऐप यूजर्स के लिए बड़ी खुशखबरी है। कंपनी का नया फीचर फोटो के रिप्लाइ और एडिट करने के अंदाज को बदलने वाला है। WABetaInfo के अनुसार वॉट्सऐप के इस नए फीचर का नाम रिप्लाइ ऐंड एडिट फोटोज है। फोटो के रिप्लाइ और एडिट का काम मेटा एआई (Meta AI) का होगा। कुछ दिन पहले खबर आई थी कि वॉट्सऐप मेटा एआई से इमेज जेनरेट करने वाले फीचर को लाने की तैयारी कर रहा है। इस फीचर की मदद से यूजर एआई जेनरेटेड इमेज क्रिएट कर सकेंगे। लेटेस्ट रिपोर्ट में वॉट्सऐप मेटा एआई के और अडवांस फीचर्स के बारे बताया गया है।

मिलेगा नया चैट बटन
WABetaInfo ने इस अपकमिंग फीचर का एक स्क्रीनशॉट शेयर किया है। रिपोर्ट में कहा गया है कि कंपनी मेटा एआई से फोटो के रिप्लाइ और एडिट के लिए एक नया चैट बटन देने वाली है। इस चैट बटन की मदद से यूजर मेटा एआई के साथ फोटो शेयर कर सकेंगे। यूजर इस फीचर का इस्तेमाल करके मेटा एआई से फोटो के बारे में सवाल भी पूछ सकेंगे।
 

चैट में ही इमेज एडिट का ऑप्शन
मेटा एआई यूजर्स को फोटो में चेंज करने का भी ऑप्शन देगा। खास बात है कि यूजर इस फीचर के आने के बाद केवल एक प्रॉम्प्ट देकर चैट में ही अपनी इमेज को एडिट कर सकेंगे। कंपनी यूजर्स की प्राइवेसी का ध्यान रखते हुए इन फोटो को किसी भी समय डिलीट करने का भी ऑप्शन देने वाली है।

ये भी पढ़ें:iPhone 14, सैमसंग गैलेक्सी S23 5G की कीमत हुई कम, मोटो 5 हजार रुपये सस्ता

जल्द रोलआउट होगा स्टेबल अपडेट
WABetaInfo ने इस नए फीचर को गूगल प्ले स्टोर पर मौजूद वॉट्सऐप बीटा फॉर ऐंड्रॉयड 2.24.14.20 में देखा है। इसका मतलब हुआ यह फीचर अभी अंडर डेवेलपमेंट है। कंपनी जल्द ही इसकी बीटा टेस्टिंग पूरी कर लेगी। उम्मीद है कि बीटा टेस्टिंग पूरी होने के बाद इस फीचर के स्टेबल वर्जन को ग्लोबल यूजर्स के रोलआउट किया जाएगा। वॉट्सऐप का यह नया फीचर काफी खास लग रहा है। यह यूजर्स के चैटिंग एक्सपीरियंस को अभी के मुकाबले और ज्यादा मजेदार बनाने का दम रखता है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें