Flipkart पर लीक हुई Moto G35 की कीमत, 10000 से कम में मिलेगा 50MP कैमरा, 120Hz डिस्प्ले, लेदर बैक
Moto G35 Price: मोटोरोला का बजट फोन मोटो जी35 10 दिसंबर को आएगा और खास बात यह है ये सबसे फास्ट चलने वाला 5G फोन होगा। मोटो जी35 के टीजर पेज के साथ ही फोन की प्राइस रेंज की भी पुष्टि हो गई है।
Moto G35 Price: मोटो जी35 जल्द ही भारत में लॉन्च होने वाला है। अब फ्लिपकार्ट ने इस फोन का टीजर पेज लाइव कर दिया है। मोटो जी35 के टीजर पेज के साथ ही फोन की प्राइस रेंज की भी पुष्टि हो गई है। यह बजट फोन 10 दिसंबर को आएगा और खास बात यह है ये सबसे फास्ट चलने वाला 5G फोन होगा। फ्लिपकार्ट लिस्टिंग ने न केवल उपलब्धता डिटेल्स की पुष्टि की है, बल्कि इसके डिज़ाइन और फीचर्स की भी पुष्टि की है।
Moto G35 की प्राइस रेंज
फ्लिपकार्ट लिस्टिंग से पता चलता है, मोटो जी35 स्मार्टफोन की कीमत 10,000 रुपये से कम होगी। बजट फोन में प्रीमियम डिज़ाइन होगा। टीज़र से पता चलता है कि डिवाइस में लेदर बैक पैनल और डुअल रियर कैमरा सेटअप होगा। यह दो कलर में उपलब्ध होगा, जिसमें हरा, काला और नारंगी कलर शामिल है।
Moto G35 में मिलेंगे ये खास फीचर्स
Moto G35 में एक विशाल डिस्प्ले है जिसके चारों ओर पतले बेज़ेल्स हैं। इसमें पंच-होल डिस्प्ले डिज़ाइन है। डिवाइस में 6.7-इंच 120Hz फुल HD+ डिस्प्ले है जिसमें 1,000nits की पीक ब्राइटनेस है। पैनल में कॉर्निंग गोरिल्ला ग्लास 3 कोटिंग, 120Hz रिफ्रेश रेट, 240Hz टच सैंपलिंग रेट के लिए सपोर्ट है।
पीछे की तरफ डुअल रियर कैमरा सेटअप है, जिसमें 50-मेगापिक्सल का मुख्य सेंसर और 8-मेगापिक्सल का अल्ट्रा वाइड-एंगल सेंसर शामिल है। फ्रंट में आपको 16 मेगापिक्सल का सेल्फी कैमरा देखने को मिलेगा। फोन में Unisoc T760 चिपसेट है। फोन में 5,000mAh की बैटरी है जो 20W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट से लैस है। फोन के साथ रिटेल बॉक्स में एक चार्जर भी देगी। फोन में IP52 रेटिंग सपोर्ट है और कंपनी का दावा है कि डिवाइस का डिस्प्ले गीले हाथों से भी काम करेगा। इसमें डॉल्बी एटमॉस सपोर्ट के साथ डुअल स्टीरियो स्पीकर हैं।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।