Hindi Newsगैजेट्स न्यूज़India cheapest 5G smartphone POCO C75 first sale 19 December on flipkart buy it at just 7999 rupees limited time deal

आज 7999 रुपये में खरीदें देश का सबसे सस्ते 5G फोन, 50MP कैमरा, 5160mAh बैटरी से है लैस

Poco C75 5G First Sale: Poco का यह फोन आज यानी 19 दिसंबर को दोपहर 12 बजे से ई-कॉमर्स साइट अमेजन पर सेल किया जाएगा। Poco C75 5G फोन Android 14 बेस्ड HyperOS कस्टम स्किन पर चलता है। इसमें 5160mAh की बैटरी है।

Himani Gupta लाइव हिन्दुस्तानThu, 19 Dec 2024 10:32 AM
share Share
Follow Us on

Poco C75 5G First Sale: अगर आप एक एंट्री-लेवल 5G स्मार्टफोन खरीदना चाहते हैं तो हाल ही में लॉन्च हुआ Poco C75 5G एक अच्छा ऑप्शन है। Poco का यह फोन आज यानी 19 दिसंबर को दोपहर 12 बजे से ई-कॉमर्स साइट अमेजन पर सेल किया जाएगा। इस फोन में डुअल-टोन फिनिश के साथ एक बड़ा गोलाकार कैमरा है। फोन में 4GB की हार्डवेयर रैम और 4GB की वर्चुअल रैम है जिससे टोटल रैम 8GB की हो जाती है। यानी की आप फोन में मल्टी-टास्किंग आराम से कर पाएंगे। डिटेल में जानते हैं फोन की कीमत, फर्स्ट सेल में मिलने वाले ऑफर्स और फीचर्स के बारे में:

Poco C75 5G की कीमत और फर्स्ट सेल ऑफर्स

Poco C75 5G के 4GB रैम + 64GB वैरिएंट की कीमत 7999 रुपये रखी गई है। इस फोन को इंट्रोडक्टरी ऑफर के तहत लिमिटेड टाइम के लिए 7999 रुपये में बेचा जाएगा, इसके बाद इसकी कीमत बढ़ सकती है। फोन को आप एक्सिस बैंक के क्रेडिट कार्ड के साथ खरीद कर 5% का कैशबैक भी पा सकते हैं।

ये भी पढ़ें:16GB रैम, सबसे चमकदार डिस्प्ले, 5110mAh बैटरी के साथ आया POCO फोन, कीमत ₹14999

Poco C75 5G में मिलेंगे ये खास फीचर्स

Poco C75 5G में 1640 X 720 पिक्सल रेजॉल्यूशन के साथ 6.88 इंच की HD+ डिस्प्ले है। फोन 120Hz की अडैप्टिव रिफ्रेश रेट, 600nits टिपिकल ब्राइटनेस के साथ आता है। फोन में क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 4s जेन 2 चिपसेट है जिसमें ग्राफिक्स के लिए एड्रेनो GPU है। फोन की खासियत इसमें मिलने वाली 18W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ आने वाली 5160mAh की बैटरी है।

Poco C75 5G फोन Android 14 बेस्ड HyperOS कस्टम स्किन पर चलता है। कंपनी ने दो साल के OS अपडेट और चार साल के सिक्योरिटी पैच का वादा किया है। POCO C75 5G में f/1.8 अपर्चर वाला 50MP का Sony प्राइमरी कैमरा और एक सेकेंडरी सेंसर है। सेल्फी और वीडियो चैट के लिए हमें फ्रंट में 5MP का शूटर मिलता है। सिक्योरिटी के लिए फोन में साइड-माउंटेड फिंगरप्रिंट सेंसर, धूल और पानी से बचाने के लिए IP52 रेटिंग और साउंड के लिए सिंगल स्पीकर है।

ये भी पढ़ें:₹23,498 खरीदें 108MP कैमरा, लोहे जैसी डिस्प्ले, 3 दिन बिना चार्ज चलने वाला फोन

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें