Hindi Newsगैजेट्स न्यूज़iconic nokia 3210 relaunch again at this price check details

25 साल बाद फिर आ रहा Nokia 3210; अब इतनी होगी कीमत; 90 के दशक में था जलवा

90 के दशक में धूम मचाने वाला आईकॉनिक Nokia 3210 अब दोबारा वापसी कर रहा है। रिपोर्ट के मुताबिक फोन 8 मई को लॉन्च होगा। 25 साल बाद कितनी होगी कीमत और क्या होगा खास, जानिए

Arpit Soni लाइव हिन्दुस्तानSat, 4 May 2024 06:19 PM
share Share
Follow Us on

90 के दशक में नोकिया के फोन्स का जलवा था। कई मॉडल तो ऐसे थे जिनकी यादें आज भी लोगों के जहन में है। इन्हीं में से फोन था Nokia 3210, जो अब नए अवतार में वापसी करने वाला है। एक रिपोर्ट के मुताबिक, 1999 के इस आईकॉनिक फोन को 2024 में मॉडर्न टच के साथ रीलॉन्च करने की तैयारी कर रही है। इस बात की जानकारी फिनिश रिटेलर गिगेंटी ने अपने एक लीक में दी है। लीक से अपकमिंग नोकिया 3210 के स्पेसिफिकेशन के साथ-साथ इसकी कीमत का भी हिंट मिलता है। अगर आप भी Nokia 3210 को फिर से खरीदने का प्लान कर रहे हैं, तो चलिए बताते हैं कि अब इसमें क्या क्या खास मिलेगा...

Nokia 3210 (2024) की खासियत

Nokia 3210 (2024)

कहा जा रहा है कि नोकिया 3210 का 2024 वर्जन, डिजाइन के मामले में ओरिजनल 3210 के बजाए 6310 की तरह ज्यादा लगता है। ओल्ड शेप के साथ इसके बैक पर हॉरिजॉन्टल पॉजीशन में नोकिया का लोगो है। पीछे की तरफ एक नया एडिशन 2-मेगापिक्सेल कैमरा है, जबकी ओरिजनल मॉडल में पीछे कैमरा नहीं था।

ये भी पढ़ें:गिर गए दाम, ₹4499 में लें Samsung के प्रीमियम ईयरबड्स, ₹10000 था लॉन्च प्राइस

रियर कैमरा और ज्यादा स्टोरेज

Nokia 3210 (2024)

अपकमिंग नोकिया 3210 (2024) दिखने में भले ही फीचर फोन जैसा लगेगा लेकिन इसमें कई धांसू फीचर्स मिलेंगे। कहा जा रहा है कि फोन में 2.4 इंच का क्यूवीजीए डिस्प्ले होगा और यह यूनिसोक टी107 प्रोसेसर से लैस होगा। फोन 64GB और 128GB स्टोरेज ऑप्शन में आएगा और इसे माइक्रो एसडी कार्ड से बढ़ाया जा सकेगा।

टाइप-सी पोर्ट और 4G सपोर्ट

फोन में 1450 एमएएच की बैटरी है जो लंबी बैटरी लाइफ प्रदान करेगी। पुरानी यादों को ताजा करने के लिए फोन में क्लासिक स्नेक गेम भी मिलेगा। इसके अलावा, कनेक्टिविटी के लिहाज से, फोन में नैनो-सिम कार्ड के लिए डुअल सिम सपोर्ट, ब्लूटूथ 5.0 का सपोर्ट मिलेगा। सबसे खास अपग्रेड यह है कि चार्जिंग के लिए फोन में यूएसबी-सी पोर्ट मिलेगा। इसमें क्लासिक 3.5 मिमी हेडफोन जैक को भी मिलेगा, जो पुराने मॉडल की याद दिलाएगा। फोन 4G नेटवर्क को सपोर्ट करेगा।

ये भी पढ़ें:पूरे ₹9000 सस्ता मिल रहा OnePlus Pad, इस डील पर टूट पड़े ग्राहक; देखें 5 डील्स

कीमत और उपलब्धता

Nokia 3210 (2024)

रिटेलर के मुताबिक, फोन 8 मई को लॉन्च होगा और 15 मई से बिक्री शुरू होगी। इसकी कीमत €89 (करीब 8000 रुपये) होगी। नोकिया 3210 उन लोगों के लिए अच्छा है जो विश्वसनीय बेसिक फोन या डिजिटल डिटॉक्स डिवाइस चाहते हैं।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें