Hindi Newsगैजेट्स न्यूज़get samsung galaxy buds fe at half price of rs 4499 during amazon great summer sale

गिर गए दाम, अब सिर्फ ₹4499 में लें Samsung के प्रीमियम ईयरबड्स, ₹10000 में हुआ था लॉन्च

Samsung Galaxy Buds FE ईयरबड्स 7,499 रुपये में मिल रहे हैं। इस ईयरबड्स पर अमेजन सभी बैंक कार्ड ट्रांजैक्शन पर फ्लैट 3,000 रुपये के इंस्टैंट डिस्काउंट की पेशकश कर रहा है।

Arpit Soni लाइव हिन्दुस्तानSat, 4 May 2024 01:07 PM
share Share
Follow Us on

सैमसंग के ईयरबड्स खरीदने का प्लान है लेकिन महंगा होने की वजह से नहीं खरीद पा रहे हैं, तो आपके लिए अच्छी खबर है। Amazon Great Summer Sale में Samsung Galaxy Buds FE बंपर डिस्काउंट के साथ मिल रहे हैं। बता दें कि इन्हें अक्टूबर 2023 में लॉन्च किया गया था और लॉन्च के समय इनकी कीमत 9,999 रुपये थी। सेल में मिल रहे बैंक ऑफर का लाभ लेकर आप इन्हें आधी से भी कम कीमत में खरीद सकते हैं। चलिए बताते हैं इस डील के बारे में सबकुछ...

इतनी रह गई Samsung Galaxy Buds FE की कीमत

अमेजन पर इस समय, सैमसंग गैलेक्सी बड्स FE ईयरबड्स 7,499 रुपये में मिल रहे हैं। इस ईयरबड्स पर अमेजन सभी बैंक कार्ड ट्रांजैक्शन पर फ्लैट 3,000 रुपये के इंस्टैंट डिस्काउंट की पेशकश कर रहा है। बैंक ऑफर के बाद, इसकी प्रभावी कीमत 4,499 रुपये हो जाएगी। है ना कमाल की डील। यानी आधी से भी कम कीमत में आप सैमसंग के इन खूबसूरत और पावरफुल ईयरबड्स को अपना बना सकते हैं।

samsung galaxy buds fe
ये भी पढ़ें:पूरे ₹9000 सस्ता मिल रहा OnePlus Pad, इस डील पर टूट पड़े ग्राहक; देखें 5 डील्स

Samsung Galaxy Buds FE के बेसिक स्पेसिफिकेशन

गैलेक्सी बड्स एफई दमदार बास और क्लियर टोन के साथ एक शानदार साउंड क्वालिटी प्रदान करता है। इसमें एक्टिव नॉइज कैंसिलेशन (ANC) का सपोर्ट भी मिलता है। इसमें एर्गोनोमिक्स डिजाइन के साथ टच कंट्रोल्स भी मिलते हैं।

इसमें थ्री माइक्रोफोन सिस्टम के साथ स्मार्ट टेक्नोलॉजी का सपोर्ट मिलता है, जिससे कॉलिंग के दौरान एकदम क्रिस्टल क्लियर साउंड क्वालिटी मिलती है। कंपनी की दावा है कि फुल चार्ज में अकेले ईयरबड्स 8.5 घंटे तक चलते हैं जबकि चार्जिंग केस के साथ इसमें कुल 30 घंटे की बैटरी लाइफ मिलती है। यानी आर बार-बार चार्ज किए बिना इसे लंबे समय तक यूज कर सकते हैं।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें