Hindi Newsगैजेट्स न्यूज़flipkart offering up to rupees 2000 off on vivo v40 featuring 50mp selfie camera

50MP के सेल्फी कैमरा वाले Vivo फोन पर 2 हजार रुपये की छूट, तगड़ा कैशबैक भी

50 मेगापिक्सल के सेल्फी कैमरा वाला वीवो V40 5G स्मार्टफोन फ्लिपकार्ट की डील में बंपर डिस्काउंट के साथ मिल रहा है। आप इस फोन को कैशबैक के साथ भी खरीद सकते हैं। फोन में आपको 50 मेगापिक्सल के दो रियर कैमरे भी मिलेंगे।

Kumar Prashant Singh लाइव हिन्दुस्तानMon, 30 Dec 2024 09:35 PM
share Share
Follow Us on

सेल्फी के लिए शानदार फ्रंट कैमरा वाले फोन की तलाश कर रहे हैं, तो Vivo V40 5G आपके लिए एक बेस्ट ऑप्शन साबित हो सकता है। वीवो का यह फोन 50 मेगापिक्सल के फ्रंट कैमरा से लैस है। इसमें आपको 50 मेगापिक्सल के दो रियर कैमरे भी मिलेंगे। खास बात है कि फ्लिपकार्ट की डील में यह जबर्दस्त फोन छूट के साथ मिल रहा है। फोन के 8जीबी रैम और 256जीबी के इंटरनल स्टोरेज वाले वेरिएंट की कीमत फ्लिपकार्ट पर 36,999 रुपये है। बैंक ऑफर में आप इस फोन को 2 हजार रुपये त के डिस्काउंट के साथ खरीद सकते हैं।

फोन खरीदने के लिए अगर आप फ्लिपकार्ट ऐक्सिस बैंक के कार्ड का इस्तेमाल करेंगे, तो आपको 5 पर्सेंट का कैशबैक मिलेगा। एक्सचेंज ऑफर में आप इस फोन की कीमत को और कम कर सकते हैं। ध्यान रहे कि एक्सचेंज ऑफर में मिलने वाला डिस्काउंट आपके पुराने फोन की कंडीशन, ब्रैंड और कंपनी की एक्सचेंज पॉलिसी पर निर्भर करेगा।

फ्लिपकार्ट

वीवो V40 5G के फीचर और स्पेसिफिकेशन

कंपनी इस फोन में 2800x1260 पिक्सल रेजॉलूशन के साथ 6.78 इंच का 1.5K AMOLED डिस्प्ले दे रही है। यह डिस्प्ले 120Hz के रिफ्रेश रेट को सपोर्ट करता है। इसका पीक ब्राइटनेस लेवल 4500 निट्स का है। फोन 12जीबी तक की LPDDR4x रैम और 512जीबी तक के इंटरनल स्टोरेज ऑप्शन में आता है। प्रोसेसर के तौर पर फोन में आपको अड्रीनो 720 GPU के साथ स्नैपड्रैगन 7 जेन 3 देखने को मिलेगा। फोटोग्राफी के लिए फोन के रियर में 50 मेगापिक्सल के OIS मेन कैमरा के साथ एक 50 मेगापिक्सल का अल्ट्रावाइड ऐंगल कैमरा दिया गया है। वहीं, सेल्फी के लिए फोन में 50 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा लगा है।

ये भी पढ़ें:11 हजार रुपये सस्ता हुआ सैमसंग का फ्लिप फोन, मिलेगी 12GB रैम, कैमरा 50MP का

फोन को पावर देने के लिए इसमें 5500mAh की बैटरी लगी है। यह बैटरी 80 वॉट की फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करती है। बायोमेट्रिक सिक्योरिटी के लिए कंपनी इस फोन में इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर दे रही है। ओएस की बात करें, तो फोन ऐंड्रॉयड 14 पर बेस्ड Funtouch OS 14 पर काम करता है। वीवो का यह फोन IP68 डस्ट और वॉटर रेजिस्टेंट रेटिंग के साथ आता है। कनेक्टिविटी के लिए इसमें आपको 5G SA/NSA, ड्यूल 4G VoLTE, वाई-फाई 6, ब्लूटूथ 5.4, जीपीएस और यूएसबी टाइप- C 2.0 जैसे ऑप्शन मिलेंगे।

(Photo Credit: Yuga Tech)

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें