Hindi Newsगैजेट्स न्यूज़huawei pura 70 ultra and pura 70 pro plus launched check price and features

इस फोन का कैमरा मचा रहा बवाल, 300km/h की रफ्तार में भी खींचता है साफ फोटो; कीमत भी कमाल

पॉपुलर स्मार्टफोन ब्रांड हुवावेई ने चीन में अपनी फोटोग्राफी फोकस्ड फ्लैगशिप फोन की Pura 70 सीरीज की घोषणा की है। सीरीज में चार मॉडल- Pura 70, Pura 70 Pro, Pura 70 Pro+ और Pura 70 Ultra शामिल हैं।

Arpit Soni लाइव हिन्दुस्तानThu, 18 April 2024 11:55 AM
share Share

पॉपुलर स्मार्टफोन ब्रांड हुवावेई ने चीन में अपनी फोटोग्राफी फोकस्ड फ्लैगशिप फोन की Pura 70 सीरीज की घोषणा की है। सीरीज में चार मॉडल- Pura 70, Pura 70 Pro, Pura 70 Pro+ और Pura 70 Ultra शामिल हैं। यहां हम आपको Pura 70 Pro+ और Pura 70 Ultra के बारे में बता रहे हैं, जो अपने दमदार कैमरा और स्पेसिफिकेशन के लिए सुर्खियों में हैं। कंपनी का दावा है कि अल्ट्रा मॉडल का कैमरा 300 किमी/घंटा की स्पीड पर भी यह साफ तस्वीरें खींच सकता है।

Pura 70 Pro+ और Pura 70 Ultra, दोनों ही मॉडल किरिन 9010 चिपसेट से लैस हैं। चिपसेट में 2.30 गीगाहर्ट्ज पर चलने वाले दो बड़े कोर, 2.18 गीगाहर्ट्ज पर चलने वाले छह मिडियम कोर और 1.55 गीगाहर्ट्ज पर चलने वाले चार छोटे कोर शामिल हैं। ग्राफिक्स के लिए, इसमें मैलून 910 जीपीयू को जोड़ा गया है।

चलिए एक नजर डालते हैं Huawei Pura 70 Ultra, Pura 70 Pro+ की खासियत पर:

दोनों ही फोन में दमदार कैमरा सेटअप

हुवावे Pura 70 सीरीज का XMAGE इमेज सिस्टम एक इंच, 50 मेगापिक्सेल कैमरा सेंसर से लैस है। इसमें मैकेनिकली रोटेटिंग टेलीस्कोपिक लेंस स्ट्रक्चर है, जो इंटरनली फैलता और सिकुड़ता है। कंपनी का दावा है कि 3 लाख बार फैलने और सिकुड़ने पर भी इसे कुछ नहीं होगा। इसके अलावा, 300 किमी/घंटा की स्पीड पर भी यह साफ तस्वीरें खींच सकता है। मेन कैमरा f/1.6 से f/4.0 तक के वेरिएबल अपर्चर का सपोर्ट करता है और स्टेबल शॉट्स के लिए सेंसर-शिफ्ट एंटी-शेक तकनीक की सुविधा देता है। इसके साथ 40-मेगापिक्सेल का अल्ट्रा-वाइड लेंस और OIS इनेबल 50-मेगापिक्सेल का टेलीफोटो मैक्रो कैमरा है।

huawei pura 70 ultra

Pura 70 Pro+ में f/1.4 से f/4.0 वेरिएबल अपर्चर और OIS सपोर्ट वाला समान प्राइमरी कैमरा है। इसमें रिट्रेक्टेबल लेंस नहीं है, जो अल्ट्रा मॉडल के लिए एक्सक्लूसिव है। इसमें 12.5 मेगापिक्सेल का अल्ट्रा-वाइड-एंगल लेंस और 48 मेगापिक्सेल का टेलीफोटो मैक्रो कैमरा है। दोनों मॉडल में सेल्फी के लिए, 13 मेगापिक्सेल का फ्रंट कैमरा है।

ये भी पढ़ें:₹9999 से भी कम में आपके हो जाएंगे ये दस 5G फोन, सभी में 50MP कैमरा; लिस्ट

100W फास्ट चार्जिंग और दमदार डिस्प्ले

Pura 70 Pro+ और Ultra मॉडल में 6.8-इंच OLED LTPO पैनल है जो 1 हर्ट्ज-120 हर्ट्ज रिफ्रेश रेट, 1440 हर्ट्ज PWM डिमिंग, एक इन-स्क्रीन फिंगरप्रिंट स्कैनर और सेकंड जेनरेशन के कुनलुन ग्लास के साथ आता है। Pro+ में 5050 एमएएच की बैटरी है, जबकि Ultra मॉडल में 5,200 एमएएच की बैटरी है। दोनों फोन 100W वायर्ड और 80W वायरलेस चार्जिंग का सपोर्ट मिलता है। इसके अलावा दोनों फोन 20W रिवर्स वायरलेस चार्जिंग का सपोर्ट भी मिलता है। दोनों फोन हार्मनी ओएस 4.2 पर चलते हैं और डुअल सिम, 5G, वाई-फाई 802.11ax, ब्लूटूथ 5.2, एनएफसी, एक आईआर ब्लास्टर और सैटेलाइट कॉलिंग जैसे फीचर्स के साथ आते हैं। दोनों फोन वॉटरप्रूफ IP68 रेटिंग के साथ आते हैं।

huawei pura 70 ultra
ये भी पढ़ें:32GB रैम वाला लाइटवेट लैपटॉप लाया लेनोवो, इसमें 16 इंच डिस्प्ले भी, इतनी है कीमत

इतनी है अलग-अलग मॉडल की कीमत

रैम और स्टोरेज के हिसाब से, Huawei Pura 70 Ultra दो वेरिएंट में आता है। इसके 16GB+512GB वेरिएंट की कीमत 9,999 युआन ( करीब 1.15 लाख रुपये) और 16GB+1TB वेरिएंट की कीमत 10,999 युआन (करीब 1.30 लाख रुपये) है। यह स्टार ब्लैक, स्टारबर्स्ट व्हाइट, मोचा ब्राउन और चैनसन ग्रीन जैसे कलर्स में आता है।

रैम और स्टोरेज के हिसाब से Pura 70 Pro+ भी दो वेरिएंट में आता है। इसके 16GB+512GB वेरिएंट की कीमत 7,999 युआन (करीब 95 हजार रुपये) और 16GB+1TB वेरिएंट की कीमत 8,999 युआन (करीब 1 लाख रुपये) है। यह फैंटम ब्लैक, लाइट वूवेन सिल्वर और स्ट्रिंग व्हाइट जैसे कलर्स में आता है। दोनों फोन चीन में खरीदने के लिए उपलब्ध हैं।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें