Hindi Newsगैजेट्स न्यूज़huawei nova flip sales crossed 45000 unit mark in just 72 hours of launch know details

दो डिस्प्ले वाले नए फोन के लिए टूट पड़े यूजर, 72 घंटे में ही बिके 45 हजार से ज्यादा यूनिट, सेल्फी कैमरा 32MP का

12जीबी तक की रैम और दो डिस्प्ले वाला यह फोन यूजर्स को खूब पसंद आ रहा है। यही कारण है कि लॉन्च से 72 घंटों में ही इस फोन की सेल 45 हजार यूनिट के आंकड़े को पार कर गई। यह पिछले साल फ्लिप फोन्स की हुई सेल से 85% ज्यादा है।

Kumar Prashant Singh लाइव हिन्दुस्तानWed, 14 Aug 2024 07:18 AM
share Share
Follow Us on

हुवावे ने इसी महीने मार्केट में अपने नए फ्लिप फोन- Huawei Nova Flip को लॉन्च किया है। गिजमोचाइना की रिपोर्ट के अनुसार 12जीबी तक की रैम और दो डिस्प्ले वाला यह फ्लिप फोन यूजर्स को खूब पसंद आ रहा है। यही कारण है कि लॉन्च के 72 घंटों में ही इस फोन की सेल 45 हजार यूनिट के आंकड़े को पार कर गई। यह पिछले साल इसी टाइम पीरियड में कंपनी के फ्लिप फोन्स की हुई सेल से 85% ज्यादा है। कंपनी का यह फोन 32 मेगापिक्सल के सेल्फी कैमरा और 66 वॉट की फास्ट चार्जिंग जैसे कई तगड़े फीचर्स से लैस है।

हुवावे नोवा फ्लिप के फीचर और स्पेसिफिकेशन
कंपनी इस फोन में 1136x2690 पिक्सल रेजॉलूशन के साथ 6.94 इंच का LTPO OLED डिस्प्ले दे रही है। यह डिस्प्ले 1200 निट्स के पीक ब्राइटनेस लेवल को सपोर्ट करता है। इसके अलावा फोन में 480x480 पिक्सल रेजॉलूशन वाला एक 2.14 इंच का सेकेंडरी डिस्पले भी दिया गया है। यह डिस्प्ले 120Hz के रिफ्रेश रेट को सपोर्ट करता है। हुवावे का यह फोन 12जीबी तक की रैम और 1टीबी तक के इंटरनल स्टोरेज ऑप्शन में आता है।

प्रोसेसर के तौर पर फोन में कंपनी Kirin 8000 चिपसेट दे रही है। फोटोग्राफी के लिए फोन में ड्यूल रियर कैमरा सेटअप दिया गया है। इसमें 50 मेगापिक्सल के मेन लेंस के साथ एक 8 मेगापिक्सल का अल्ट्रावाइड ऐंगल कैमरा शामिल है। वहीं, सेल्फी के लिए फोन में 32 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा दिया गया है। फोन को पावर देने के लिए इसमें 4400mAh की बैटरी दी गई है। यह बैटरी 66 वॉट की फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करती है।

ये भी पढ़ें:रियलमी के नए फोन्स का जलवा, बेहद कम समय में बिके 1.12 लाख से ज्यादा यूनिट

बायोमोट्रिक सिक्योरिटी के लिए फोन में साइड-माउंटेड फिंगरप्रिंट सेंसर दिया गया है। ओएस की बात करें तो यह फोन HarmonyOS 4.2 पर काम करता है। बताते चलें कि हुवावे ने इस फोन को अभी चीन में लॉन्च किया है। इसकी शुरुआती कीमत 5288 युआन (करीब 62 हजार रुपये) है। यह तीन कलर ऑप्शन- न्यू ग्रीन, सकूरा पिंक, जीरो वाइट और स्टारी ब्लैक में आता है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें