Hindi Newsगैजेट्स न्यूज़huawei matepad 11.5 tablet launched with 7700mah battery check price

11.5 इंच डिस्प्ले और 8GB रैम, जबर्दस्त टैबलेट लाया पॉपुलर ब्रांड, इसमें 7700mAh बैटरी भी

टैबलेट खरीदने का प्लान है, तो हुवावे का नया टैब एक परफेक्ट ऑप्शन हो सकता है। कंपनी ने Huawei MatePad 11.5 को चीन में 2.2K LCD स्क्रीन के साथ लॉन्च किया है। यह टैबलेट PaperMatte Edition में भी उपलब्ध है।

Arpit Soni लाइव हिन्दुस्तानFri, 8 Nov 2024 01:31 PM
share Share
Follow Us on

टैबलेट खरीदने का प्लान है, तो हुवावे का नया टैब एक परफेक्ट ऑप्शन हो सकता है। कंपनी ने Huawei MatePad 11.5 को चीन में 2.2K LCD स्क्रीन के साथ लॉन्च किया है। यह टैबलेट PaperMatte Edition में भी उपलब्ध है। इसका 120 हर्ट्ज रिफ्रेश रेट वाला डिस्प्ले कई आई-प्रोटेक्शन टेक्नोलॉजी के साथ आता है, जिनके बारे में कहा जा रहा है कि वे स्क्रीन की चमक और दृश्य थकान को कम करते हैं। यह टैबलेट हार्मोनीओएस 4.2 पर चलता है और मल्टी-डिवाइस कनेक्टिविटी को सपोर्ट करता है। इसमें 7700mAh की बैटरी है, जिसके बारे में कहा जा रहा है कि यह 10 घंटे तक का लोकल वीडियो प्लेबैक देती है। टैबलेट को हुवावे स्मार्ट कीबोर्ड के साथ जोड़ा जा सकता है।

huawei matepad 11.5 tablet

इतनी है अलग-अलग मॉडल की कीमत

चीन में हुवावे मेटपैड 11.5 की कीमत बेस 8GB+128GB वेरिएंट की कीमत CNY 1699 (लगभग 20,000 रुपये) से शुरू होती है। इसी वेरिएंट के पेपरमैट एडिशन की कीमत CNY 1899 (लगभग 22,400 रुपये) है। इसके 8GB+256GB कॉन्फिगरेशन के लिए स्टैंडर्ड वेरिएंट की कीमत CNY 1899 (लगभग 22,400 रुपये) और पेपरमैट एडिशन की कीमत CNY 2099 (लगभग 24,800 रुपये) है।

यह टैबलेट तीन कलर ऑप्शन - फ्रॉस्ट सिल्वर, आइलैंड ब्लू और स्पेस ग्रे में उपलब्ध है। यह देश में हुवावे की VMall वेबसाइट के जरिए खरीदने के लिए उपलब्ध है।

ये भी पढ़ें:दुनियाभर में सबसे ज्यादा बिका यह पुराना iPhone मॉडल, देखें टॉप-10 की लिस्ट

Huawei MatePad 11.5 के बेसिक स्पेसिफिकेशन

हुवावे मेटपैड 11.5 टैबलेट में 11.5 इंच का 2.2K (2200x1440 पिक्सेल) टीएफटी एलसीडी डिस्प्ले है, जिसका रिफ्रेश रेट 120 हर्ट्ज, पिक्सल डेनसिटी 229 पीपीआई और स्क्रीन-टू-बॉडी रेशियो 86 प्रतिशत है। यह SGS लो विजुअल फटीग सर्टिफिकेशन के साथ-साथ TÜV रीनलैंड के नॉन-रिफ्लेक्टिव, हार्डवेयर-लेवल लो ब्लू लाइट और फ्लिकर-फ्री सर्टिफिकेशन के साथ आता है।

कंपनी ने अभी तक हुवावे मेटपैड 11.5 के प्रोसेसर के बारे में कोई जानकारी नहीं दी है। हालांकि, ऑफिशियल लिस्टिंग से पुष्टि होती है कि यह 8GB रैम, 256GB तक ऑनबोर्ड स्टोरेज और हार्मोनीओएस 4.2 के साथ आता है। टैबलेट मल्टीपल फ्लोटिंग विंडो और मल्टी-स्क्रीन कोलैबोरेशन फीचर को सपोर्ट करता है।

फोटोग्राफी के लिए, हुवावे मेटपैड 11.5 में 13-मेगापिक्सेल का मेन रियर सेंसर है। इसमें सेल्फी और वीडियो कॉल के लिए 8-मेगापिक्सेल का फ्रंट कैमरा है। टैबलेट में हुवावे की Histen 9.0 ऑडियो तकनीक के साथ एक क्वाड स्पीकर सेटअप है, जिसे लेकर कंपनी का कहना है कि यह यूजर्स को हाई-क्वालिटी वाला, इमर्सिव साउंड एक्सपीरियंस प्रदान करेगा।

हुवावे मेटपैड 11.5 में टाइप-सी पोर्ट और 30W वायर्ड फास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ 7700 एमएएच की बैटरी है। कंपनी का दावा है कि फुल चार्ज में यह 10 घंटे तक का लोकल वीडियो प्लेबैक टाइम प्रदान करता है। टैबलेट में मिलने वाले कनेक्टिविटी ऑप्शन्स में वाई-फाई, ब्लूटूथ 5.2, ओटीजी और एक यूएसबी टाइप-सी पोर्ट शामिल हैं। टैबलेट का डाइमेंशन 260.88x176.82x6.85 एमएम और वजन 499 ग्राम है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें