Hindi Newsगैजेट्स न्यूज़iphone 15 becomes best selling smartphone worldwide in Q3 2024 check top 10 list

दुनियाभर में सबसे ज्यादा बिका यह पुराना iPhone मॉडल, देखें टॉप-10 की लिस्ट

काउंटरपॉइंट रिसर्च ने अपनी रिपोर्ट में बताया कि Apple का iPhone 15 Q3 2024 में दुनियाभर में सबसे ज्यादा बिकने वाला स्मार्टफोन था। टॉप-10 की लिस्ट में iPhone 15 के बाद iPhone 15 Pro Max और iPhone 15 Pro ने अपनी जगह बनाई है।

Arpit Soni लाइव हिन्दुस्तानThu, 7 Nov 2024 07:12 PM
share Share

नया फोन खरीदने का प्लान कर रहे हैं और यह जानना चाहते हैं कि लोग सबसे ज्यादा कौन सा फोन पसंद कर रहे हैं, तो यह खबर आपके लिए है। काउंटरपॉइंट रिसर्च ने अपनी रिपोर्ट में बताया कि आईफोन के एक पुराने मॉडल ने बिक्री के मामले में सबको पीछे छोड़ दिया है। रिपोर्ट के अनुसार, Apple का iPhone 15 Q3 2024 में दुनियाभर में सबसे ज्यादा बिकने वाला स्मार्टफोन था। टॉप-10 की लिस्ट में सबसे ऊपर iPhone 15 है, जिसके बाद iPhone 15 Pro Max और iPhone 15 Pro ने अपनी जगह बनाई है। टॉप-10 की लिस्ट में आईफोन्स ने चार पॉजीशन्स पर कब्जा जमाया है जबकि सैमसंग ने पांच स्थान हासिल किए। लिस्ट में एक रेडमी स्मार्टफोन भी है। नीचे देखें लिस्ट...

2024 की तीसरी तिमाही में दुनियाभर में सबसे ज्यादा बिके ये 10 स्मार्टफोन

1. Apple iPhone 15

2. Apple iPhone 15 Pro Max

3. Apple iPhone 15 Pro

4. Samsung Galaxy A15 4G

5. Samsung Galaxy A15 5G

6. Samsung Galaxy A35 5G

7. Samsung Galaxy A05

8. Apple iPhone 14

9. Xiaomi Redmi 13C 4G

10. Samsung Galaxy S24

ये भी पढ़ें:अनलिमिटेड 5G वाला सबसे सस्ता प्लान, कीमत ₹200 से भी कम, फ्री कॉल्स और SMS भी

रिपोर्ट में देखा जा सकता है कि जबकि टॉप-10 में ऐप्पल की हिस्सेदारी थोड़ी कम हुई है, सैमसंग की उपस्थिति बढ़ी है जिससे टॉप-10 स्मार्टफोन का कंबाइन मार्केट कॉन्ट्रिब्यूशन लगभग 19 प्रतिशत पर बना हुआ है। रिपोर्ट के अनुसार, प्रीमियम स्मार्टफोन में उपभोक्ता की रुचि बेस और प्रो आईफोन मॉडल के बीच के अंतर को कम कर रही है। तीसरी तिमाही में पहली बार, प्रो मॉडल ने कुल आईफोन बिक्री का आधा हिस्सा बनाया, जिससे ऐप्पल की हायर वैल्यू सेल्स में वृद्धि हुई।

काउंटरपॉइंट रिसर्च ने कहा, "इसके अलावा, उपभोक्ता लेटेस्ट आईफोन का चयन कर रहे हैं, खासकर उभरते बाजारों में, जो ऐप्पल की हायर वैल्यू सेल्स में और योगदान देता है। देखा जाए तो आसान फाइनेंस स्कीम्स और ट्रेड-इन ऑफर के कारण, आईफोन अब हर वर्ग के लोगों के लिए सुलभ हो गया है।

डेटा से यह भी पता चला कि सैमसंग के गैलेक्सी S24 ने लगातार तीसरी तिमाही में Q3 2024 में टॉप-10 में अपना स्थान बनाए रखा। साथ ही, 2018 के बाद से तीसरी तिमाही में पहली बार गैलेक्सी S-सीरीज का कोई वेरिएंट टॉप-10 में शामिल हुआ है। रिपोर्ट में दावा किया गया है कि गैलेक्सी S24 सीरीज की बिक्री के पीछे इसके AI फीचर्स की मजबूत मार्केटिंग को भी माना जा सकता है।

इसके अलावा, सैमसंग की गैलेक्सी ए सीरीज ने दुनियाभर में अपनी मजबूत उपस्थिति और एंट्री और मिड रेंज प्राइस वाले ग्राहकों पर ध्यान केंद्रित करने के कारण टॉप-10 लिस्ट में चार स्थान प्राप्त किए। ये डिवाइस प्रतिस्पर्धी कीमतों और लंबे सॉफ्टवेयर सपोर्ट के कारण भी लोकप्रिय हैं।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें