Hindi Newsगैजेट्स न्यूज़Huawei FreeBuds Pro 4 with ANC support and HarmonyOS Next launched in China

डेडिकेटेड ऑपरेटिंग सिस्टम वाले TWS इयरबड्स लाई कंपनी, कॉलिंग के लिए ANC सपोर्ट

हुवावे ने अपनी होम-कंट्री चीन में नए प्रीमियम इयरबड्स Huawei FreeBuds Pro 4 लॉन्च कर दिए हैं। ये ब्रैंड के पहले इयरबड्स हैं, जिन्हें डेडिकेटेड ऑपरेटिंग सिस्टम के साथ पेश किया गया है।

Pranesh Tiwari लाइव हिन्दुस्तानWed, 27 Nov 2024 02:21 PM
share Share
Follow Us on

टेक कंपनी Huawei की ओर से इसके पहले HarmonyOS Next ऑपरेटिंग सिस्टम पर बेस्ड TWS वायरलेस इयरबड्स चीन में लॉन्च किए गए हैं। कंपनी नए Huawei FreeBuds Pro 4 को लेटेस्ट Huawei Mate 70 Series के स्मार्टफोन्स के साथ लेकर आई है। इन इयरबड्स में डुअल ड्राइवर्स के अलावा बेहतर कॉलिंग एक्सपीरियंस के लिए ऐक्टिव नॉइस कैंसिलेशन (ANC) सपोर्ट दिया गया है। इसमें क्विक पेयरिंग सपोर्ट भी ऑफर किया जा रहा है।

नए Huawei FreeBuds Pro 4 में कंपनी ने 11mm फोर-मैग्नेटिक डायनमिक ड्राइवर दिए हैं और इसमें माइक्रो-फ्लैट ट्वीटर दिया गया है। इन इयरबड्स के साथ 14Hz से लेकर 48KHz तक की रेंज मिल जाती है। इसके अलावा इयरबड्स हाई-स्पीड 2.3Mbps लॉसलेस साउंड ट्रांसमिशन ऑफर करते हैं। साथ ही इनमें ऐक्टिव नॉइस कैंसिलेशन (ANC), स्पेशल ऑडियो और Hi-Res सर्टिफिकेशन का सपोर्ट दिया गया है।

 

ये भी पढ़ें:boAt के नए ब्लूटूथ इयरबड्स 50 घंटे तक सुनाएंगे म्यूजिक, कीमत सुनकर हो जाएंगे खुश

बेहतरीन कॉलिंग एक्सपीरियंस देते हैं इयरबड्स

दोनों ही इयरबड्स में तीन सिलिकॉन माइक्रोफोन्स दिए गए हैं और एक बोन-कंडक्सन माइक्रोफोन मिलता है, जिससे अनचाहे नॉइस को हटाया जा सके। इस तरह म्यूजिक सुनने से लेकर कॉलिंग तक के दौरान बैकग्राउंड नॉइस परेशान नहीं करेगा। इन इयरबड्स में Bluetooth 5.2 के अलावा डुअल डिवाइस कनेक्टिविटी और HarmonyOS मल्टी-डिवाइस कनेक्शन मिलता है।

नए Huawei FreeBuds Pro 4 इयरबड्स में IP54 डस्ट और वाटर रेसिस्टेंस मिलता है। इन इयरबड्स में 55mAh बैटरी मिलती है और चार्जिंग केस में 510mAh बैटरी दी गई है। दावा है कि फुल चार्ज पर इनसे केस के साथ 22 घंटे तक का म्यूजिक प्लेबैक टाइम मिलेगा। इसके अलावा इनका वजन महज 47 ग्राम है और ये फास्ट चार्जिंग सपोर्ट ऑफर करते हैं। साथ ही इन बड्स में टच कंट्रोल्स मिल जाते हैं।

ये भी पढ़ें:भारत में सबसे ज्यादा बिकती हैं इस कंपनी की स्मार्टवॉच, इयरबड्स में ये आगे

इतनी है Huawei FreeBuds Pro 4 की कीमत

नए इयरबड्स को कंपनी ने 1,499 चाइनीज युआन (18,000 रुपये के करीब) कीमत पर लॉन्च किया है। फिलहाल इसे केवल चीन में प्री-ऑर्डर किया जा सकता है और संभव है कि बाद में बाकी मार्केट्स में भी इन्हें पेश किया जाए। ये इयरबड्स स्नो वाइट, स्प्रूस ग्रीन और ऑब्सिडियन ब्लैक कलर ऑप्शंस में उपलब्ध हैं।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें