Hindi Newsगैजेट्स न्यूज़Huawei confirms Tri Fold Smartphone launch next week a day after iphone 16 launch

कन्फर्म! अगले हफ्ते लॉन्च हो रहा है दो बार फोल्ड होने वाला Huawei फोन, कमाल हैं फीचर्स

चाइनीज टेक कंपनी Huawei ने अपने बड़े लॉन्च इवेंट की आधिकारिक डेट कन्फर्म कर दी है। इस इवेंट में कंपनी दो बार फोल्ड होने वाला स्मार्टफोन पेश करने जा रही है और यह दुनिया का पहला ट्राई-फोल्डेबल डिवाइस होगा।

Pranesh Tiwari लाइव हिन्दुस्तानMon, 2 Sep 2024 04:56 PM
share Share
Follow Us on

चाइनीज टेक कंपनी Huawei दुनिया का पहला दो बार फोल्ड होने वाला स्मार्टफोन लेकर आ रही है। ऐसे इनोवेटिव डिवाइसेज इससे पहले टेक इवेंट्स में दिखे जरूर हैं लेकिन उन्हें मार्केट का हिस्सा नहीं बनाया गया है। अब कंपनी ने कन्फर्म कर दिया है कि इसका तीन बार फोल्ड होने वाला फोन चीन में अगले सप्ताह लॉन्च होगा।

Huawei CEO रिचर्ड यू ने सोमवार को सोशल मीडिया पोस्ट के जरिए कन्फर्म किया कि कंपनी का ग्रैंड इवेंट अगले सप्ताह होगा। Weibo पोस्ट के मुताबिक यह इवेंट 10 सितंबर को होने जा रहा है और यह दोपहर 2 बजकर 30 मिनट पर शुरू होगी। भारतीय समय के हिसाब से इवेंट दोपहर 12 बजकर 30 मिनट पर होगा। इस इवेंट के पोस्टर पर तीन बार मुड़ने वाला फोन दिख रहा है।

ये भी पढ़ें:वॉशिंग मशीन में धुलने पर भी नहीं होगा खराब, ₹25 हजार में Oppo का वाटरप्रूफ फोन

मिलेगा टैबलेट जैसा 10 इंच का डिस्प्ले

चाइनीज टेक ब्रैंड के तीन बार फोल्ड होने वाले फोन में टैबलेट जैसा 10 इंच का प्राइमरी फोल्डेबल डिस्प्ले मिलेगा। इस फोन में दो अंदर की ओर फोल्ड होने वाली और एक बाहर की ओर दिखने वाली स्क्रीन मिल सकती है। इस तरह डिवाइस में डुअल हिंज सिस्टम मिलेगा और इसका डिजाइन बेहद पतला होगा।

नए फोन में कंपनी का इन-हाउस Kirin 9 सीरीज का प्रोसेसर दिया गया है। इसके अलावा प्राइमरी फोटोग्राफी के लिए सर्कुलर कैमरा मॉड्यूल इसका हिस्सा बन सकता है। उम्मीद है कि कई AI फीचर्स को भी Huawei के नए फोन्स का हिस्सा बनाया जाएगा और खास AI फंक्शनैलिटी डिवाइसेज में मिलेगी। यह दुनिया का पहला तीन बार फोल्ड होने वाला स्मार्टफोन होगा।

ये भी पढ़ें:मौका! ₹6000 से कम में 8GB रैम वाला फोन, स्क्रीन टूटी तो FREE में बदल देगी कंपनी

बाकी ब्रैंड्स को मिलेगी सीधी टक्कर

तीन डिस्प्ले वाला फोन लाकर Huawei दुनिया की पहली कंपनी बन जाएगी, और इसकी टक्कर सबसे ज्यादा फोल्डेबल फोन बनाने वाले साउथ कोरियन ब्रैंड्स Samsung से होगी। सैमसंग के पास अब तक कोई ऐसा फोन नहीं है, जिसमें एक से ज्यादा हिंज हों। इसके अलावा 9 सितंबर को iPhone 16 सीरीज लॉन्च होने जा रही है और ऐपल ने तो अब कर कोई भी फोल्डेबल डिवाइस नहीं लॉन्च किया है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें