कन्फर्म! अगले हफ्ते लॉन्च हो रहा है दो बार फोल्ड होने वाला Huawei फोन, कमाल हैं फीचर्स
चाइनीज टेक कंपनी Huawei ने अपने बड़े लॉन्च इवेंट की आधिकारिक डेट कन्फर्म कर दी है। इस इवेंट में कंपनी दो बार फोल्ड होने वाला स्मार्टफोन पेश करने जा रही है और यह दुनिया का पहला ट्राई-फोल्डेबल डिवाइस होगा।
चाइनीज टेक कंपनी Huawei दुनिया का पहला दो बार फोल्ड होने वाला स्मार्टफोन लेकर आ रही है। ऐसे इनोवेटिव डिवाइसेज इससे पहले टेक इवेंट्स में दिखे जरूर हैं लेकिन उन्हें मार्केट का हिस्सा नहीं बनाया गया है। अब कंपनी ने कन्फर्म कर दिया है कि इसका तीन बार फोल्ड होने वाला फोन चीन में अगले सप्ताह लॉन्च होगा।
Huawei CEO रिचर्ड यू ने सोमवार को सोशल मीडिया पोस्ट के जरिए कन्फर्म किया कि कंपनी का ग्रैंड इवेंट अगले सप्ताह होगा। Weibo पोस्ट के मुताबिक यह इवेंट 10 सितंबर को होने जा रहा है और यह दोपहर 2 बजकर 30 मिनट पर शुरू होगी। भारतीय समय के हिसाब से इवेंट दोपहर 12 बजकर 30 मिनट पर होगा। इस इवेंट के पोस्टर पर तीन बार मुड़ने वाला फोन दिख रहा है।
मिलेगा टैबलेट जैसा 10 इंच का डिस्प्ले
चाइनीज टेक ब्रैंड के तीन बार फोल्ड होने वाले फोन में टैबलेट जैसा 10 इंच का प्राइमरी फोल्डेबल डिस्प्ले मिलेगा। इस फोन में दो अंदर की ओर फोल्ड होने वाली और एक बाहर की ओर दिखने वाली स्क्रीन मिल सकती है। इस तरह डिवाइस में डुअल हिंज सिस्टम मिलेगा और इसका डिजाइन बेहद पतला होगा।
नए फोन में कंपनी का इन-हाउस Kirin 9 सीरीज का प्रोसेसर दिया गया है। इसके अलावा प्राइमरी फोटोग्राफी के लिए सर्कुलर कैमरा मॉड्यूल इसका हिस्सा बन सकता है। उम्मीद है कि कई AI फीचर्स को भी Huawei के नए फोन्स का हिस्सा बनाया जाएगा और खास AI फंक्शनैलिटी डिवाइसेज में मिलेगी। यह दुनिया का पहला तीन बार फोल्ड होने वाला स्मार्टफोन होगा।
बाकी ब्रैंड्स को मिलेगी सीधी टक्कर
तीन डिस्प्ले वाला फोन लाकर Huawei दुनिया की पहली कंपनी बन जाएगी, और इसकी टक्कर सबसे ज्यादा फोल्डेबल फोन बनाने वाले साउथ कोरियन ब्रैंड्स Samsung से होगी। सैमसंग के पास अब तक कोई ऐसा फोन नहीं है, जिसमें एक से ज्यादा हिंज हों। इसके अलावा 9 सितंबर को iPhone 16 सीरीज लॉन्च होने जा रही है और ऐपल ने तो अब कर कोई भी फोल्डेबल डिवाइस नहीं लॉन्च किया है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।