Notification Icon
Hindi Newsगैजेट्स न्यूज़buy 8GB ram smartphone under 6000 rupees on amazon with free screen replacement offer

मौका! ₹6000 से कम में 8GB रैम वाला फोन, स्क्रीन टूटी तो FREE में बदल देगी कंपनी

सबसे कम कीमत पर अच्छे एंट्री-लेवल स्मार्टफोन की तलाश है तो आपके लिए itel A50 अच्छी डील साबित हो सकता है। इस डिवाइस के साथ फ्री स्क्रीन रिप्लेसमेंट ऑफर किया जा रहा है।

Pranesh Tiwari लाइव हिन्दुस्तानMon, 2 Sep 2024 02:27 AM
share Share

एंट्री लेवल सेगमेंट में नया फोन तलाश रहे हैं तो आपको ऑनलाइन शॉपिंग प्लेटफॉर्म Amazon का रुख करना चाहिए। यहां खास छूट के चलते ग्राहकों को itel A50 अब 6000 रुपये से भी कम में खरीदने का मौका मिल रहा है। खास बात यह है कि इस फोन के साथ यूजर्स को फ्री स्क्रीन रिप्लेसमेंट ऑफर किया जा रहा है। यानी कि अगर इसकी स्क्रीन टूटी को कंपनी फ्री में बदल देगी।

itel A50 में दमदार बैटरी और प्रीमियम डिजाइन के अलावा अच्छा कैमरा सेटअप भी दिया गया है। इस डिवाइस में 3GB इंस्टॉल्ड रैम भी मिलती है और Memory Fusion टेक्नोलॉजी के चलते इस रैम क्षमता को 8GB तक बढ़ाया जा सकता है। ऐसे में परफॉर्मेंस को लेकर आपको किसी तरह की दिक्कत नहीं होने वाली। यह फोन फर्स्ट टाइम यूजर्स और एंट्री लेवल में नया डिवाइस तलाश रहे लोगों को अच्छी वैल्यू ऑफर करता है।

ये भी पढ़े:50MP सेल्फी कैमरा फोन पर सीधे ₹5200 की छूट, सबसे सस्ते में सबसे पतला 5G मॉडल

इतनी है itel A50 की कीमत

ई-कॉमर्स प्लेटफॉर्म Amazon पर ग्राहकों को itel A50 सस्ते में खरीदने का मौका मिल रहा है। इस फोन की कीमत केवल 5,999 रुपये रखी गई है। यह फोन शिमर गोल्ड, स्यान ब्लू, लाइम ग्रीन और मिस्टी ब्लैक कलर ऑप्शंस में खरीदा जा सकता है।

अगर ग्राहक पुराना फोन एक्सचेंज करते हुए itel A50 ऑर्डर करना चाहते हैं तो उन्हें 5,650 रुपये तक का अधिकतम एक्सचेंज डिस्काउंट मिल सकता है। हालांकि, इस डिस्काउंट की वैल्यू पुराने फोन के मॉडल और उसकी कंडीशन पर निर्भर करती है।

ये भी पढ़े:₹10 हजार से कम में लेटेस्ट 5G फोन, बेहतरीन वैल्यू के साथ धाकड़ फीचर्स का मजा

ऐसे हैं itel A50 के स्पेसिफिकेशंस

आईटेल स्मार्टफोन में 6.6 इंच का IPS LCD डिस्प्ले दिया गया है और इसे 480nits पीक ब्राइटनेस का सपोर्ट मिलता है। इस फोन में Unisoc T603 प्रोससेर के साथ Android 14 (Go Edition) दिया गया है। इस फोन के बैक पैनल पर फोटोग्राफी के लिए 8MP कैमरा दिया गया है। सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए फोन में 5MP फ्रंट कैमरा मिलता है। इसकी 5000mAh क्षमता वाली बैटरी को 10W चार्जिंग सपोर्ट दिया गया है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें