Hindi Newsगैजेट्स न्यूज़how to withdraw cash using aadhaar number know step by step process

आधार नंबर से कैश निकालने का जबर्दस्त तरीका, नहीं पड़ेगी ATM कार्ड की जरूरत

कैश विड्रॉ के लिए एटीएम का यूज किया जाता है, लेकिन पैसे निकालने का एक बेहद आसान तरीका भी मौजूद है, जिसे आप अपने आधार कार्ड से कर सकते हैं। इस सर्विस को बैलेंस इंक्वायरी और माइक्रो-एटीएम पर फंड ट्रांसफर के लिए भी यूज किया जा सकता है।

Kumar Prashant Singh लाइव हिन्दुस्तानMon, 14 Oct 2024 06:55 PM
share Share
Follow Us on

यूजर्स को आजकल कैश से ज्यादा डिजिटल ट्रांजैक्शन पसंद आ रहा है। हालांकि, कई ऐसे मौके भी आते हैं, जब हमें कैश की जरूरत पड़ती है। आमतौर पर फटाफट कैश विड्रॉ करने के लिए एटीएम का यूज किया जाता है, लेकिन पैसे निकालने का एक बेहद आसान तरीका भी मौजूद है। इस कैश विड्रॉल को आप अपने आधार कार्ड से कर सकते हैं। NPCI यानी नैशनल पेमेंट्स कॉर्पोरेशन ऑफ इंडिया यूजर्स को AEPS (Aadhaar Enabled Payment System) ऑफर कर रहा है। यह सर्विस यूजर्स को आधार कार्ड नंबर और बायोमेट्रिक ऑथेंटिकेशन से बैंकिंग से जुड़े काम को करने की सुविधा देती है। इसे कैश विड्रॉल, बैलेंस इंक्वायरी और माइक्रो-एटीएम पर फंड ट्रांसफर के लिए यूज किया जा सकता है।

आधार कार्ड की मदद से ऐसे विड्रॉ करें कैश:

आधार कार्ड से कैश विड्रॉ करने के लिए सबसे जरूरी है कि आपका आधार नंबर बैंक अकाउंट से लिंक हो। अगर आपका आधार नंबर और बैंक अकाउंट लिंक है, तो आप इन स्टेप्स को फॉलो करें:-

1- AEPS सपोर्ट करने वाले बैंकिंग एजेंट या माइक्रो-एटीएम पर जाएं। ये आमतौर पर ग्रामीण इलाकों, बैंकिंग आउटलेट्स या मोबाइल बैंकिंग सर्विस में मिलते हैं।

2- माइक्रो एटीएम पर अपने 12 डिजिट वाले आधार नंबर को एंटर करें।

3- फिंगरप्रिंट स्कैनर से मदद से बायोमेट्रिक वेरिफिकेशन की प्रक्रिया को पूरा करें। ऑथेंटिकेशन के सफल होने के लिए आधार कार्ड से आपका डेटा मैच होना चाहिए।

4- ऑथेंटिकेशन के बाद सिस्टम आपको कई ऑप्शन दिखाएगा। इसमें से 'Cash Withdrawal' को सेलेक्ट करें।

5- जितना कैश आप निकालना चाहते हैं, वह अमाउंट एंटर करें। ऐसा करने के बाद आपके लिंक्ड बैंक अकाउंट से पैसे डेबिट हो जाएंगे। ध्यान रहे कि आप जो अमाउंट डाल रहे हैं, वह विड्रॉल लिमिट के अंदर होना चाहिए।

6- ट्रांजैक्शन पूरा होने के बाद बैंकिंग एजेंट आपको कैश दे देगा। साथ ही आपे रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर पर ट्रांजैक्शन पूरा होने का मेसेज भी आएगा।

इन बातों का रखें ध्यान

1- अपना आधार नंबर ऑथराइज्ड बैंकिंग सर्विसेज को ही बताएं।

2- ट्रांजैक्शन अलर्ट के लिए अपने रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर को अपडेट रखें।

3- ध्यान रखें कि प्रोसेस में यूज होने वाला फिंगरप्रिंट स्कैनर सिक्योर हो।

ये भी पढ़ें:सैमसंग गैलेक्सी रिंग को करें प्री-रिजर्व, 4999 के वायरलेस चार्जर डुओ फ्री

बताते चलें कि AEPS सर्विस को लगभग सभी बड़े नैशनल और रीजनल बैंक ऑफर कर रहे हैं। हालांकि, इसकी उपलब्धता बैंक ब्रांच और एरिया पर भी निर्भर करती है।

(Photo: deepvue)

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें