Hindi Newsगैजेट्स न्यूज़samsung galaxy ring pre reservations goes live in india know details

Samsung Galaxy Ring को 1999 रुपये में करें प्री-रिजर्व, फ्री मिलेंगे 4999 रुपये के वायरलेस चार्जर डुओ

सैमसंग ने गैलेक्सी रिंग के प्री-रिजर्वेशन को भारत में लाइव कर दिया है। इसे आप 1,999 रुपये में प्री-रिजर्व कर सकते हैं। इसे प्री-रिजर्व करने वाले यूजर्स को 5 हजार रुपये तक के वेलकम वाउचर फ्री मिलेंगे। आइए जानते हैं डीटेल।

Kumar Prashant Singh लाइव हिन्दुस्तानMon, 14 Oct 2024 05:37 PM
share Share

Samsung Galaxy Ring का इंतजार कर रहे यूजर्स के लिए बड़ी खुशखबरी है। कंपनी ने अपनी गैलेक्सी रिंग को इसी साल जुलाई में गैलेक्सी अनपैक्ड इवेंट में शोकेस किया था। यह रिंग जल्द ही भारत में उपलब्ध होने वाली है। कंपनी ने गैलेक्सी रिंग के प्री-रिजर्वेशन को लाइव कर दिया है। इसे आप 1,999 रुपये का रिफंडेबल टोकन अमाउंट दे कर प्री-रिजर्व कर सकते हैं। गैलेक्सी रिंग को कंपनी की वेबसाइट के अलावा अमेजन इंडिया और फ्लिपकार्ट पर भी प्री-रिजर्व किया जा सकता है।

कंपनी गैलेक्सी रिंग को प्री-रिजर्व करने वाले यूजर्स को खास ऑफर्स और बेनिफिट्स भी दे रही है। अगर आप गैलेक्सी रिंग को प्री-रिजर्व करते हैं, तो आपको 4,999 रुपये की कीमत वाले वायरलेस चार्जर डुओ फ्री मिलेंगे। साथ ही इसे प्री-रिजर्व करने पर आपको चार्जिंग केस और डेटा केबल भी मिलेगा। गैलेक्सी रिंग को सैमसंग शॉप ऐप से खरीदने वाले यूजर्स को कंपनी 5 हजार रुपये तक का वेलकम वाउचर भी देगी।

सैमसंग गैलेक्सी रिंग का प्री-रिजर्वेशन 15 अक्टूबर तक लाइव रहेगा। इससे माना जा रहा है कि यह सेल के लिए 16 अक्टूबर या इसके बाद उपलब्ध हो सकता है। भारत में इस रिंग की असल कीमत क्या होगी इस बारे में कंपनी ने अभी कोई जानकारी नहीं दी है। ग्लोबल मार्केट में इसकी कीमत 399 डॉलर (करीब 34 हजार रुपये) है। यह तीन कलर ऑप्शन- टाइटेनियम ब्लैक, टाइटेनियम सिल्वर और टाइटेनियम गोल्ड में आती है।

सैमसंग गैलेक्सी रिंग के फीचर
सैमसंग के अनुसार गैलेक्सी रिंग का ग्लोबल वेरिएंट की तरह भारत में भी 5 से 13 की साइज में ऑफर की जाएगी। कंपनी यूजर्स को एक साइजिंग किट ऑफर करेगी, जिससे यूजर अपने लिए रिंग के परफेक्ट साइज को जान सकेंगे। सैमसंग की यह रिंग टाइटेनियम कंस्ट्रक्शन के साथ आती है। यह 10ATM तक की गहराई में आराम से काम करेगी। यह IP68 रेटिंग से भी लैस है। रिंग का सबसे छोटा साइज 5 है। इसका वजन 2.3 ग्राम और चौड़ाई 7mm है।

ये भी पढ़ें:आइकू 13 में मिल सकती है शानदार RGB लाइटिंग, लीक में दिखा फोन का जबर्दस्त लुक

कंपनी का दावा है कि यह स्मार्ट रिंग सिंगल चार्ज पर सात दिन तक चल जाती है। यह रिंग कई एआई हेल्थ फीचर ऑफर करती है। इसमें यूजर्स को स्लीप स्टेज, ऐक्टिविटी, हार्ट रेट और स्ट्रेस लेवल के साथ कई हेल्थ डेटा मिलेगा। इसमें आपको जेस्चर कंट्रोल और सैमसंग का SmartThings Find फीचर भी मिलेगा।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें