Hindi Newsगैजेट्स न्यूज़How to use your old smartphone as CCTV camera and use it as a security device

पुराने बेकार पड़े फोन को बना दें CCTV कैमरा, ऐसे करेगा आपके घर की सुरक्षा

पुराने पड़े स्मार्टफोन को आप आसानी से CCTV कैमरा की तरह इस्तेमाल कर सकते हैं। इसके लिए कई थर्ड पार्टी ऐप्स उपलब्ध हैं और आपको कुछ आसान स्टेप्स फॉलो करने होंगे। आइए इसका तरीका बताते हैं।

Pranesh Tiwari लाइव हिन्दुस्तानTue, 4 Feb 2025 01:36 PM
share Share
Follow Us on
पुराने बेकार पड़े फोन को बना दें CCTV कैमरा, ऐसे करेगा आपके घर की सुरक्षा

लगातार नए स्मार्टफोन्स मार्केट का हिस्सा बन रहे हैं और अपडेट रहने के लिए यूजर्स अपने फोन लगभग हर दो साल में बदलते ही हैं। आपके घर में भी कोई पुराना स्मार्टफोन जरूर पड़ा होगा, जिसे अभी यूज नहीं किया जा रहा। क्या आपको पता है कि इस फोन को CCTV कैमरा की तरह इस्तेमाल किया जा सकता है। आप घर की सुरक्षा से लेकर पालतू जानवर या बच्चों पर नजर रखने के लिए भी इसे सिक्योरिटी कैमरा की तरह इस्तेमाल कर सकते हैं।

अलग से CCTV कैमरा या सर्विलांस सिस्टम लगवाने जाएं तो बड़ी रकम खर्च करनी होगी और डेडिकेटेड कैमरा खरीदना होगा। हालांकि अगर आपको सही तरीका या जुगाड़ पता हो तो फोन में मिलने वाले कैमरा को ही सर्विलांस के लिए यूज किया जा सकता है। आपको कोई एक्सट्रा डिवाइस खरीदने की जरूरत नहीं है और लाइव फुटेज देखने के अलावा वीडियोज सेव भी कर सकते हैं। आइए आपको इसका तरीका बताते हैं।

ये भी पढ़ें:नया 5G फोन खरीदने से पहले जरूर रखें इन 7 बातों का ध्यान, वरना बाद में पछताएंगे

आसान स्टेप्स फॉलो करते हुए फोन को बनाएं CCTV

वैसे तो कई थर्ड-पार्टी ऐप्स उपलब्ध हैं, जिनके जरिए पुराने फोन को CCTV कैमरा बनाया जा सकता है। हम Alfred Home Security Camera ऐप यूज करने की सलाह देते हैं। इसमें क्लाउड स्ट्रीमिंग से लेकर मोशन डिटेक्ट अलर्ट्स जैसे फीचर्स मिल जाते हैं। यह ऐप आपको पुराने स्मार्टफोन में डाउनलोड करना होगा। नीचे दिए हुए स्टेप्स फॉलो करें।

- पुराने फोन और मौजूदा फोन (जिसमें CCTV की फुटेज और वीडियो देखना चाहते हैं) दोनों में Alfred Home Security Camera ऐप डाउनलोड करें।

- दोनों फोन्स में ऐप सेटअप करें और मौजूदा फोन में 'Viewer' का चुनाव करें। पुराने फोन में आपको 'Camera' ऑप्शन चुनना होगा।

- इसके बाद आपको Google Account की मदद से लॉगिन करने के लिए कहा जाएगा। दोनों फोन्स में सेम गूगल अकाउंट से लॉगिन करें।

- आखिर में सेटिंग्स में बदलाव करते हुए आप पुराने फोन को कैमरा और मौजूदा फोन को उसके डिस्प्ले की तरह यूज कर सकेंगे। मौजूदा फोन से ही पुराने डिवाइस (जो अब CCTV कैमरा की तरह काम करेगा) की सेटिंग्स और फंक्शंस बदले जा सकेंगे।

- पुराने फोन को कहीं भी सेटअप कर दें, जहां से आपको लाइव फुटेज देखनी है और वीडियो रिकॉर्ड करना है।

ये भी पढ़ें:इन एक्सेसरीज के बिना अधूरा है आपका स्मार्टफोन, अभी ऑर्डर करें ये टॉप-8 चीजें

ध्यान रहे, दोनों ही डिवाइसेज WiFi या इंटरनेट से कनेक्ट होनी चाहिए। इसके अलावा पुराने फोन को पावरबैंक या चार्जिंग केबल की मदद से पावर देते रहें, जिससे इसकी बैटरी खत्म होने के चलते कैमरा बंद ना हो। बस, हो गया आपका काम। पुराना फोन CCTV कैमरा बन गया और मौजूदा डिवाइस से मॉनीटरिंग की जा सकती है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें