Hindi Newsगैजेट्स न्यूज़How to use all features of a Smart TV without WiFi connection Connect it to mobile hotspot

बिना WiFi कनेक्शन के यूज करें Smart TV के सारे फीचर्स, इस ट्रिक से मिलेगा पूरा मजा

बिना WiFi कनेक्शन के स्मार्ट टीवी के सारे फीचर्स इस्तेमाल करना चाहते हैं तो एक खास ट्रिक के जरिए ऐसा किया जा सकता है। आप मोबाइल हॉटस्पॉट से भी अपने स्मार्ट टीवी को कनेक्ट कर सकते हैं।

Pranesh Tiwari लाइव हिन्दु्स्तानMon, 20 May 2024 09:44 PM
share Share

बड़ी स्क्रीन वाला नया Smart TV घर ले आए हैं लेकिन हाई-स्पीड WiFi कनेक्शन ना होने के चलते उसके फीचर्स ऐक्सेस नहीं कर पा रहे तो परेशान क्यों होना। हो सकता है आपके लिए WiFi लगवाना महंगा हो या फिर दूसरी किसी वजह से आप WiFi नहीं लगवाना चाहते, ऐसी स्थिति में बिना इंटरनेट के स्मार्ट टीवी के फीचर्स कैसे ऐक्सेस कर पाएंगे, बड़ा सवाल है। आप आसान स्टेप्स फॉलो करते हुए अपने स्मार्ट टीवी को मोबाइल हॉटस्पॉट से कनेक्ट कर सकते हैं।

टीवी को मोबाइल हॉटस्पॉट से कनेक्ट करने का फायदा यह है कि आपको अलग से कोई WiFi कनेक्शन नहीं लेना होगा। आप जब चाहें, टीवी से इंटरनेट डिस्कनेक्ट कर सकेंगे और इसके अलावा आपको मोबाइल डाटा पर भी पूरा कंट्रोल मिलेगा। आइए जानते हैं कि आप कैसे अपने स्मार्ट टीवी को मोबाइल हॉटस्पॉट से कनेक्ट कर सकते हैं।

ये भी पढ़ें:WiFi लगवाने पर Smart TV और होम थिएटर एकदम FREE, 21 OTT का मजा अलग

अपने फोन में ऑन करें हॉटस्पॉट

Android यूजर्स ऐसा करें:

- Settings > Network & Internet > Hotspot & tethering > Wi-Fi hotspot पर जाएं।

- Hotspot name और password सेट करें।

- अब Hotspot ऑन करें।

 

iPhone यूजर्स ऐसा करें:

- Settings > Personal Hotspot पर जाएं।

- Hotspot name और password सेट करें।

- Personal Hotspot ऑन करें।

 

ये भी पढ़ें:बढ़ाना चाहते हैं अपने WiFi की स्पीड? ये टिप्स फॉलो करते ही झमाझम चलेगा इंटरनेट

अपने स्मार्ट TV में Wi-Fi सेटिंग्स ओपेन करें

- TV रिमोट पर Wi-Fi बटन दबाएं या Settings मेनू से Network > Wi-Fi चुनें।

- उपलब्ध नेटवर्क्स की लिस्ट में, अपना मोबाइल हॉटस्पॉट चुनें।

- पूछे जाने पर अपने मोबाइल हॉटस्पॉट का पासवर्ड एंटर करें।

- आपका स्मार्ट टीवी मोबाइल हॉटस्पॉट से कनेक्ट हो जाएगा।

अगर मोबाइल हॉटस्पॉट लिस्ट में नहीं दिख रहा है, तो तय करें कि वह इनेबल होने के साथ-साथ टीवी की कनेक्टिविटी रेंज में हो। अगर स्मार्ट टीवी Wi-Fi Direct सपोर्ट करता है, तो आप इसे अपने मोबाइल फोन से सीधे कनेक्ट करने के लिए उपयोग कर सकते हैं। हालांकि, ऐसा करने पर इंटरनेट स्पीड धीमी हो सकती है और संभव है कि आप वीडियो कंटेंट स्ट्रीम ना कर सकें।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें