Hindi Newsगैजेट्स न्यूज़how to set up whatsapp secret code for locked chats know easy step

कमाल की WhatsApp ट्रिक, सीक्रेट कोड से छिपाएं प्राइवेट चैट, बेहद आसान है तरीका

वॉट्सऐप सीक्रेट कोड फीचर की मदद से आप अपने लॉक्ड चैट्स की प्राइवेसी को और बेहतर कर सकते हैं। यह फीचर यूजर्स को चैट लिस्ट से लॉक्ड चैट्स फोल्डर को हाइड करने का ऑप्शन देता है। आइए जानते हैं सीक्रेट कोड सेट अप करने का स्टेप बाई स्टेप प्रोसेस।

Kumar Prashant Singh लाइव हिन्दुस्तानMon, 11 Nov 2024 07:32 PM
share Share

वॉट्सऐप ने यूजर्स की प्राइवेसी के लिए चैट लॉक फीचर रोलआउट किया था। चैट्स को लॉक करने के लिए यह फीचर काफी कमाल का है, लेकिन इसकी एक कमी यह है कि लॉक चैट्स को वॉट्सऐप के लॉक्ड चैट फोल्डर में जाकर देखा सकता है। इस कमी को दूर करने के लिए वॉट्सऐप ने सीक्रेट कोड फीचर को लॉन्च किया। इस फीचर की मदद से आप अपने लॉक्ड चैट्स की प्राइवेसी को और बेहतर कर सकते हैं। यह फीचर यूजर्स को चैट लिस्ट से लॉक्ड चैट्स फोल्डर को हाइड करने का ऑप्शन देता है। इस फीचर को ऐक्टिवेट करने के बाद लॉक्ड चैट्स को देखने के लिए सर्च बार में आपको सीक्रेट कोड को टाइप करना होगा। तो आइए जानते हैं सीक्रेट कोड सेट अप करने का स्टेप बाई स्टेप प्रोसेस।

ऐसे सेट करें सीक्रेट कोड

1- वॉट्सऐप ओपन करें और लॉक्ड चैट्स फोल्डर में जाएं।

2- अब ऊपर राइट साइड में दिए गए ओवरफ्लो मेन्यू (तीन वर्टिकल डॉट्स) पर टैप करें।

3- चैट लॉक सेटिंग्स को सेलेक्ट करें।

Photo: android police

4- सीक्रेट कोड पर टैप करें।

5- कोड एंटर करें। इस कोड के लिए आप लेटर्स या इमोजी को भी सेलेक्ट कर सकते हैं।

6- नेक्स्ट पर टैप करके सीक्रेट कोड को फिर से एंटर करें।

7- सीक्रेड कोड्स मैच का मेसेज दिखने पर Done सेलेक्ट करें।

Photo; Android Police
ये भी पढ़ें:वॉट्सऐप चैट ओपन करते ही ग्रीन हो रही स्क्रीन, ऐप नहीं यूज कर पा रहे बीटा यूजर

इन स्टेप्स को फॉलो करने के बाद आपका सीक्रेट कोड सेटअप हो जाएगा। आप चाहें, तो चैट लिस्ट से लॉक्ड चैट्स को हाइड भी कर सकते हैं। इसके लिए आपको चैट लॉक सेटिंग्स में वापस जाकर हाइड लॉक्ड चैट्स के बगल में दिए गए टॉगल पर टैप करना होगा। लॉक्ड चैट्स को आप चैट्स टैब में सीक्रेट कोड एंटर करना होगा। अगर आप अपना सीक्रेट कोड भूल गए हैं और लॉक्ड चैट्स को ओपन नहीं कर पा रहे हैं, तो आपको लॉक्ड चैट्स को क्लियर करना होगा। इसके लिए आप सेटिंग्स में दिए गए प्राइवेसी ऑप्शन में जाकर चैट लॉक पर टैब करें। यहां आपको अनलॉक और क्लियर लॉक्ड चैट्स का ऑप्शन मिल जाएगा।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें