Hindi Newsगैजेट्स न्यूज़whatsapp beta users are facing green screen bug which is making app non functional

WhatsApp चैट ओपन करते ही ग्रीन हो रही स्क्रीन, ऐप नहीं यूज कर पा रहे बीटा यूजर

वॉट्सऐप ग्रीन लाइन इशू ऐप के बीटा वर्जन में दिख रहा है। वॉट्सऐप के 2.24.24.5 बीटा वर्जन के यूजर्स ने इस समस्या को रिपोर्ट किया है। वॉट्सऐप का ग्रीन लाइन इशू डिस्प्ले के बाकी प्रॉबल्म्स से काफी अलग है। यह स्क्रीन को पूरा ग्रीन कर देता है।

Kumar Prashant Singh लाइव हिन्दुस्तानMon, 11 Nov 2024 03:49 PM
share Share

वॉट्सऐप (WhatsApp) में आए एक बग के चलते कुछ यूजर्स को काफी समस्या आ रही है। इंडिया टुडे की रिपोर्ट के अनुसार इस बग के कारण वॉट्सऐप में ग्रीन स्क्रीन की प्रॉब्लम हो रही है और इस कारण यूजर वॉट्सऐप यूज नहीं कर पा रहे हैं। वॉट्सऐप ग्रीन लाइन इशू ऐप के बीटा वर्जन में दिख रहा है। रिपोर्ट में कहा गया है कि वॉट्सऐप के 2.24.24.5 बीटा वर्जन के यूजर्स ने इस समस्या को रिपोर्ट किया है। वॉट्सऐप का ग्रीन लाइन इशू डिस्प्ले के बाकी प्रॉबल्म्स से काफी अलग है। यह फोन की स्क्रीन को पूरा ग्रीन कर देता है, जिससे यूजर ऐप नैविगेट और चैट्स को भी ऐक्सेस नहीं कर पा रहे हैं।

चैट ओपन करते ही ग्रीन हो रहा डिस्प्ले
रिपोर्ट के अनुसार बीटा यूजर के फोन्स की स्क्रीन उस वक्त ग्रीन हो रही जब वे चैट्स को ओपन करते हैं। इसके बाद यह ऐप पूरी तरह काम करना बंद कर देता है। यह सच है कि ऐप का बीटा वर्जन थोड़ा अनस्टेबल होता है, लेकिन इसमें कंपनी नए फीचर्स को रिलीज करती है, ताकि स्टेबल वर्जन के रोलआउट होने से पहले नए फीचर्स को अच्छी तरह से टेस्ट किया जा सके। वॉट्सऐप के बीटा वर्जन में आ रही इस समस्या को ऐंड्रॉयड पुलिस ने भी रिपोर्ट किया है। ऐंड्रॉयड पुलिस ने बताया कि उनकी टीम के एक साथी हो इस समस्या का सामना करना पड़ रहा है।

ये भी पढ़ें:यूट्यूब ऐड पर क्लिक करना पड़ा भारी, वॉट्सऐप ग्रुप ने किया 76.5 लाख का फ्रॉड

जल्द रोलआउट हो सकता है बग फिक्स
राहत की बात यह है कि यह बग केवल बीटा वर्जन के यूजर्स को ही परेशान कर रहा है। अगर आप भी बीटा वर्जन यूज करते हैं और इस समस्या से परेशान हैं, तो आप पिछले वर्जन पर रोल बैक कर सकते हैं। हालांकि, यह थोड़ा मुश्किल काम है क्योंकि वॉट्सऐप बीटा वर्जन्स को ऐप बंडल्स के तौर पर रोलआउट किया जाता है। इससे स्टैंडर्ड APK फाइल्स के साथ पिछले वर्जन को इंस्टॉल करना थोड़ा कठिन हो जाता है। वॉट्सऐप की डिवेलपमेंट टीम को इस इशू के बारे में जानकारी है और वह इसे ठीक करने की कोशिश में लगी है। बताया जा रहा है कि कंपनी बीटा वर्जन के लिए जल्द ही बग फिक्स रिलीज करेगी।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें