Hindi Newsगैजेट्स न्यूज़how to remove scratches from smartphone screen at home follow these easy steps

फोन या टैबलेट की स्क्रीन पर आ गया स्क्रैच? ये है घर बैठे हटाने का बेस्ट तरीका

अगर आपके स्मार्टफोन के डिस्प्ले पर स्क्रैच आ गए हों तो उन्हें हटाने के लिए कुछ घरेलू नुस्खे आजमाए जा सकते हैं। हम बता रहे हैं कि आप घर बैठे किन चीजों की मदद ले सकते हैं।

Pranesh Tiwari लाइव हिन्दुस्तानFri, 17 Jan 2025 12:23 PM
share Share
Follow Us on

आजकल स्मार्टफोन हमारी जिंदगी का बड़ा हिस्सा बन चुके हैं और हर वक्त साथ रहते हैं। ऐसे में उनकी सुरक्षा भी बहुत जरूरी है। अक्सर इस्तेमाल के दौरान या फिर फोन में चाभी और सिक्कों के साथ रखने की स्थिति में फोन की स्क्रीन पर स्क्रैच आ जाते हैं, जो देखने में बहुत बुरे लगते हैं। इन स्क्रैचेज को हटाने के लिए कई तरीके हैं, जिनमें से कुछ को आप घर बैठे आजमा सकते हैं।

टूथपेस्ट की मदद लें आप

टूथपेस्ट एक लाइट अब्रेसिव होता है, जो प्लास्टिक की लेयर से हल्के स्क्रैचेज हटाने में मदद कर सकता है। हालांकि जेल टूथपेस्ट यूज ना करें और केवल बहुत कम मात्रा में टूथपेस्ट इस्तेमाल करें। एक मुलायम कपड़े या रुई के फाहे पर थोड़ा सा टूथपेस्ट लगाएं और इसे गोलाकार तरीके से स्क्रैच पर धीरे से रगड़ें। इसके बाद एक साफ, नम कपड़े से टूथपेस्ट को पोंछ लें। ध्यान रहे, यह तरीका केवल हल्के स्क्रैच हटाने में ही काम आएगा।

ये भी पढ़ें:अंतरिक्ष से अपनी सेल्फी क्लिक कर सकते हैं आप, लॉन्च हुआ 'स्पेस सेल्फी' प्रोगाम

अच्छा विकल्प है बेकिंग सोडा

बेकिंग सोडा भी एक अच्छा विकल्प है और आप ग्लास स्क्रीन पर इसकी मदद से स्क्रैच कम कर सकते हैं। बेकिंग सोडा का पेस्ट बनाने के लिए इसे पानी के साथ मिलाएं। एक मुलायम कपड़े या रुई पर ये पेस्ट लगाएं और इसे स्क्रैच पर धीरे से रगड़ें। आखिर में स्क्रीन को पोछने पर आपको दिखेगा कि स्क्रैचेज कम या ना के बराबर दिख रहे हैं।

बेबी पाउडर से स्क्रैच की छुट्टी

बेबी पाउडर भी स्क्रैचेज को हटाने में मददगार साबित हो सकता है। थोड़ा सा बेबी पाउडर लेकर उसे पानी में मिलाकर पेस्ट बना लें। इस पेस्ट को स्कैच पर लगाकर हल्के हाथों से रगड़ें और फिर साफ कपड़े से पोंछ लें। इससे बात बन जानी चाहिए।

कार वैक्स आ सकता है काम

ऊपर दिए गए ऑप्शंस के अलावा कार वैक्स का इस्तेमाल भी प्लास्टिक और कांच की सतहों से हल्के स्क्रैच हटाने के लिए किया जा सकता है। एक मुलायम कपड़े पर कार वैक्स लगाएं और इसे थोड़ी देर के लिए स्क्रैच पर धीरे से रगड़ें। फिर वैक्स को पोंछ लें और आपको फर्क साफ दिखेगा।

ये भी पढ़ें:AI की मदद से वापस मिल रहे हैं महाकुंभ 2025 में बिछड़े लोग, ऐसे लगता है पता

अगर आपके फोन पर स्क्रीन प्रोटेक्टर लगा है, तो उसे रिप्लेस करते हुए आसानी से स्क्रैच गायब किए जा सकते हैं। इसके अलावा मार्केट में कई तरह के स्क्रैच रिमूवर उपलब्ध हैं, जिनका इस्तेमाल फोन की स्क्रीन से स्क्रैच हटाने के लिए किया जा सकता है। हालांकि, इन प्रोडक्ट्स को यूज करते वक्त अलर्ट रहें।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें