Hindi Newsगैजेट्स न्यूज़How to remove all ads from your smartphone using DNS

फोन में नहीं दिखेगा कोई भी विज्ञापन, क्या आपको पता है ये एक सीक्रेट सेटिंग?

अगर आपके स्मार्टफोन में ढेर सारे विज्ञापन दिख रहे हैं तो इन्हें गायब करने का एक बेहद आसान तरीका है। आप सेटिंग्स में बदलाव कर DNS की मदद से ऐसा कर सकते हैं।

Pranesh Tiwari लाइव हिन्दुस्तानFri, 21 Feb 2025 03:54 PM
share Share
Follow Us on
फोन में नहीं दिखेगा कोई भी विज्ञापन, क्या आपको पता है ये एक सीक्रेट सेटिंग?

आजकल स्मार्टफोन जिंदगी का हिस्सा बन चुके हैं और उनपर हर जगह दिखते विज्ञापनों की बढ़ती संख्या के चलते फोन यूज करना आपको परेशान कर सकता है। ऐसे ऐड ना सिर्फ हमारी स्क्रीन पर जगह घेरते हैं, बल्कि वे डाटा भी यूज करते हैं और बैटरी लाइफ को भी प्रभावित करते हैं। अच्छी बात यह है कि DNS (डोमेन नेम सिस्टम) की मदद से स्मार्टफोन से ऐड्स को हटाने की कुछ ट्रिक्स भी हैं।

DNS एक ऐसा सिस्टम है, जो वेबसाइट्स के डोमेन नेम्स को IP एड्रेस में बदलती है। जब आप किसी वेबसाइट पर जाते हैं, तो आपका डिवाइस DNS सर्वर से उस वेबसाइट के IP एड्रेस पूछता है। फिर आपका डिवाइस उस IP एड्रेस का यूज वेबसाइट से जुड़ने के लिए करता है। कुछ DNS सर्वर विज्ञापनों को ब्लॉक करने के लिए कॉन्फ़िगर किए गए हैं।

ये भी पढ़ें:80 लाख WhatsApp यूजर्स को बड़ा झटका, बैन कर दिया गया अकाउंट; ये है वजह

आप इन DNS सर्वर्स को यूज करते हैं, तो वे उन वेबसाइट्स के IP एड्रेस ब्लॉक कर देते हैं, जो विज्ञापन दिखाती हैं। इससे आपके डिवाइस पर कोई विज्ञापन नहीं दिखते हैं। आपको अपने डिवाइस की DNS सेटिंग बदलनी होगी। यह तरीका सबसे आसान है और इसके लिए किसी एक्सट्रा ऐप की जरूरत नहीं होती है। आपको बस अपने डिवाइस की DNS सेटिंग में कुछ बदलाव करने होंगे।

ऐसा करें Android यूजर्स

1. अपने डिवाइस की सेटिंग में जाएं।

2. ‘network and Internet’ या ‘Connection and sharing’ पर टैप करें।

3. 'Private DNS' पर टैप करें।

4. ‘Private DNS provider hostname’ चुनें।

5. इनमें से किसी एक DNS सर्वर का होस्टनाम दर्ज करें:

`dns.adguard.com`

`dns.quad9.net`

`dns.google`

6. ‘Save’ पर टैप करें।

 

ये भी पढ़ें:नया 5G फोन खरीदने से पहले जरूर रखें इन 7 बातों का ध्यान, वरना बाद में पछताएंगे

आईफोन यूजर्स के लिए यह है तरीका

1. अपने डिवाइस की सेटिंग में जाएं।

2. ‘WiFi’ पर टैप करें।

3. उस WiFi नेटवर्क के आगे 'i' आइकन पर टैप करें जिससे आप जुड़े हुए हैं।

4. ‘Configure DNS’ पर टैप करें।

5. 'Manual' चुनें।

6. निम्नलिखित में से किसी एक DNS सर्वर का IP पता दर्ज करें:

`dns.adguard.com` (176.103.130.130 और 176.103.130.131)

`dns.quad9.net` (9.9.9.9 और 149.112.112.112)

`dns.google` (8.8.8.8 और 8.8.4.4)

7. ‘Save’ पर टैप करें।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें