Hindi Newsगैजेट्स न्यूज़Here is how to use whatsapp on your smartwatch follow these easy steps

अपने स्मार्टवॉच में चलाएं WhatsApp और बिना फोन करें चैटिंग, काम की ट्रिक

लोकप्रिय मेसेजिंग प्लेटफॉर्म WhatsApp का इस्तेमाल अब यूजर्स को वियरेबल्स पर करने का आसान विकल्प मिल रहा है। यूजर्स आसानी से स्मार्टवॉच पर भी वॉट्सऐप डाउनलोड कर सकते हैं और हम इसका तरीका बताने जा रहे हैं।

Pranesh Tiwari लाइव हिन्दुस्‍तानSat, 15 June 2024 12:39 PM
share Share
Follow Us on

WhatsApp का इस्तेमाल यूजर्स को लंबे वक्त से Wear OS स्मार्टवॉच पर करने का विकल्प मिल रहा है। हालांकि, ढेरों यूजर्स अब तक नहीं जानते कि वे अपनी स्मार्टवॉच में वॉट्सऐप इंस्टॉल या डाउनलोड कर सकते हैं। इसके बाद बिना फोन के चैटिंग आसानी से की जा सकेगी। हम आपको बताने जा रहे हैं कि कैसे कुछ आसान स्टेप्स फॉलो करते हुए आप WhatsApp का इस्तेमाल अपनी स्मार्टवॉच पर शुरू कर सकते हैं।

स्टेप 1: अपनी स्मार्टवॉच फोन से कनेक्ट करें

- अपने Android फोन पर Google Play Store खोलें।

- ‘Wear OS’ ऐप सर्च करें और इंस्टॉल करें।

- ऐप ओपेन करें और अपने स्मार्टवॉच के साथ फोन कनेक्ट करने के लिए ऑन-स्क्रीन निर्देशों का पालन करें। कुछ कंपनियों की वॉच के लिए डेडिकेटेड ऐप्स प्ले स्टोर पर मिल जाते हैं।

ये भी पढ़ें:अब WhatsApp में भी मिलने जा रहा है ब्लू टिक, मार्क जुकरबर्ग ने दी खुशखबरी

स्टेप 2: स्मार्टवॉच में WhatsApp इंस्टॉल करें

- अपनी WearOS स्मार्टवॉच पर Google Play Store ओपेन करें।

- अब WhatsApp ऐप सर्च करें और इंस्टॉल करें। अगर आपको यह ऐप नहीं दिखता तो संभव है कि आपकी स्मार्टवॉट कंपैटिबल ना हो।

स्टेप 3: वॉच पर WhatsApp सेटअप करें

- अपने स्मार्टवॉच पर WhatsApp ओपेन करें।

- आपको स्मार्टवॉच स्क्रीन पर एक आठ अंकों का कोड दिखाई देगा।

- अपने Android फोन पर WhatsApp खोलें।

- आपको एक नोटिफिकेशन दिखाई देगा जिसमें पूछा जाएगा कि क्या आप एक नया डिवाइस अकाउंट से जोड़ना चाहते हैं।

- Connect पर टैप करें और अपने Android फोन पर आठ अंकों का कोड एंटर करें।

चरण 4: WhatsApp का इस्तेमाल शुरू करें

एक बार जब आप WhatsApp सेट कर लेते हैं, तो आप इसका इस्तेमाल अपनी स्मार्टवॉच पर मेसेजेस पढ़ने और भेजने के लिए कर सकते हैं।

 

ये भी पढ़ें:डिलीट होने के बाद ऐसे पढ़ें WhatsApp मेसेज, बिना किसी ऐप के हो जाएगा काम

वॉच में ऐसे काम करता है WhatsApp

- अपनी स्मार्टवॉच पर WhatsApp ओपेन करें।

- आप अपने मेसेजेस और चैट्स की लिस्ट देख पाएंगे।

- किसी चैट को ओपेन करने के लिए, उस पर टैप करें।

- मेसेज का जवाब देने के लिए Reply पर टैप करें।

- नया मेसेज भेजने के लिए '+' पर टैप करें। कॉन्टैक्ट चुनें और अपना मेसेज टाइप करें।

- Send पर टैप करें और मेसेज चला जाएगा।

ध्यान रहे, आप स्मार्टवॉच पर WhatsApp कॉल्स या वीडियो कॉल नहीं कर सकते। इसके अलावा स्टिकर्स या मीडिया भेजने जैसे कई फीचर्स भी केवल मोबाइल ऐप में ही मिलते हैं।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें