Hindi Newsगैजेट्स न्यूज़Holi offer announced by BSNL get 29 days benefits for free with this recharge plan

होली पर खास ऑफर! इस प्लान से रीचार्ज करने पर 29 दिन के लिए बेनिफिट्स FREE

होली ऑफर के तहत BSNL के चुनिंदा प्लान्स के साथ रीचार्ज करने पर एक्सट्रा वैलिडिटी का फायदा दिया जा रहा है। अगर सब्सक्राइबर्स लॉन्ग-टर्म वैलिडिटी प्लान्स से रीचार्ज करते हैं तो ये बेनिफिट्स मिलेंगे।

Pranesh Tiwari लाइव हिन्दुस्तानSat, 8 March 2025 02:20 PM
share Share
Follow Us on
होली पर खास ऑफर! इस प्लान से रीचार्ज करने पर 29 दिन के लिए बेनिफिट्स FREE

टेलिकॉम ऑपरेटर भारत संचार निगम लिमिटेड (BSNL) अपने ग्राहकों के लिए खास Holi Offer लेकर आया है। यह ऑफर कंपनी के मौजूदा 1499 रुपये वाले प्रीपेड रिचार्ज प्लान के साथ मिल रहा है, जो एक लॉन्ग-टर्म वैलिडिटी प्लान है। पहले इस प्लान में 336 दिनों की वैलिडिटी मिलती थी, लेकिन होली ऑफर के तहत अब इसमें एक्सट्रा बेनेफिट्स शामिल किए गए हैं।

कंपनी ने माइक्रोब्लॉगिंग प्लेटफॉर्म X (पहले Twitter) पर इस बारे में जानकारी दी है। हालांकि, यह पहली बार नहीं है जब BSNL ने होली के मौके पर ऐसा खास ऑफर दिया है। इससे पहले भी 2399 रुपये वाले प्लान में बढ़ी हुई वैलिडिटी और एक्स्ट्रा डाटा का फायदा देने की घोषणा की गई थी। आइए इन दोनों प्लान्स के बेनिफिट्स आपको बताते हैं।

ये भी पढ़ें:रोज 2GB डाटा, फ्री कॉलिंग और OTT भी FREE में; Jio यूजर्स के पास बढ़िया मौका

BSNL का 1499 रुपये वाला प्लान

सब्सक्राइबर्स को इस प्लान से रीचार्ज करने पर पहले 336 दिनों की वैलिडिटी मिलती थी लेकिन होली ऑफर के चलते 29 दिनों की एक्सट्रा वैलिडिटी दी जा रही है। यह प्लान कुल 24GB मोबाइल डाटा के साथ रोज 100 SMS भेजने का विकल्प देता है और सब्सक्राइबर्स सभी नेटवर्क्स पर अनलिमिटेड वॉइस कॉलिंग कर सकते हैं।

ये भी पढ़ें:Free मिल रहा है Netflix का सब्सक्रिप्शन; Jio, Airtel और Vi यूजर्स के पास मौका

BSNL का 2399 रुपये वाला प्लान

कंपनी ने अपने इस प्लान के लिए भी पहले ऑफर की घोषणा की थी। होली ऑफर के चलते जहां इसमें पहले 395 दिन की वैलिडिटी मिलती थी, वहीं अब पूरे 425 दिनों की वैलिडिटी मिलेगी। इस प्लान के साथ 60GB एक्सट्रा डाटा भी दिया जा रहा है। अनलिमिटेड कॉलिंग और रोज 100 SMS भेजने जैसे बेनिफिट्स इस प्लान में भी मिलते हैं।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।