कोई और तो नहीं यूज कर रहा आपका Whatsapp अकाउंट, कितने डिवाइस पर है एक्टिव, ऐसे करें चेक
यदि आपको अननोन मैसेज आ रहे हैं या फिर कॉन्टैक्ट्स या डिवाइस में असामान्य गतिविधि दिखाई दे रही हो, तो हो सकता है कि किसी ने आपके Whatsapp Account का एक्सेस प्राप्त कर लिया हो। ऐसे करें चेक
दुनियाभर के अरबों लोग आपस में बातचीत करने के लिए और जुड़े रहने के लिए WhatsApp का रोजाना इस्तेमाल करते हैं। हैकर्स भी अब वॉट्सऐप स्कैम के जरिए लोगों को टारगेट कर रहे हैं। कई बार तो मलिशियस लिंक भेजकर वे लोगों के वॉट्सऐप अकाउंट का पूरा कंट्रोल हासिल कर लेते हैं। यदि आपको अननोन मैसेज आ रहे हैं या फिर कॉन्टैक्ट्स या डिवाइस में असामान्य गतिविधि दिखाई दे रही हो, तो हो सकता है कि किसी ने आपके अकाउंट का एक्सेस प्राप्त कर लिया हो। अच्छी बात यह है कि आप ऐप में ही देख सकते हैं कि किन-किन डिवाइस में आपका वॉट्सऐस अकाउंट चल रहा है और अगर आपको कोई अननोन डिवाइस दिखाई दे रहा है, तो उसमें से अपने अकाउंट को लॉगआउट भी कर सकते हैं।
दरअसल, वॉट्सऐप में एक सिक्योपिटी फीचर है, जो आपको 'लिंक्ड डिवाइस' ऑप्शन के माध्यम से यह चेक करने की अनुमति देता है कि आपका अकाउंट कितने डिवाइस में एक्टिव है। अगर आपको बेवजह वेरिफिकेशन कोड या अननोन मैसेज आ रहे हैं, तो हो सकता है कि कोई और भी आपका अकाउंट यूज कर रहा हो। यहां हम आपको बता रहे हैं कि आप अपने वॉट्सऐप अकाउंट को सुरक्षित करने और अपनी पर्सनल डिटेल को सेफ करने के लिए क्या कदम उठा सकते हैं। चलिए बताते हैं चेक करने का सबसे सिंपल तरीका…
कैसे पता करें कि कोई और आपके वॉट्सऐप अकाउंट यूज कर रहा है या नहीं?
स्टेप 1: अपने डिवाइस पर वॉट्सऐप ओपन करें और स्क्रीन के टॉप राइट कॉर्नर में दिखाई दे रहे थ्री-डॉट पर क्लिक करें।
स्टेप 2: ड्रॉपडाउन मेनू से, अपने वॉट्सऐप अकाउंट से जुड़े सभी डिवाइस देखने के लिए "लिंक्ड डिवाइस" ऑप्शन पर क्लिक करें।
स्टेप 3: लिंक्ड डिवाइस पेज पर, आपको "डिवाइस स्टेटस" सेक्शन के अंदर उन सभी डिवाइस की लिस्ट दिखाई देगी, जहां आपका वॉट्सऐप अकाउंट एक्टिव है।
स्टेप 4: हर सेशन में उस डिवाइस पर आपके वॉट्सऐप अकाउंट तक पहुंचने का लास्ट डेट और टाइम दिखाई देता।
स्टेप 5: इस लिस्ट को सावधानीपूर्वक देखें और उन सभी डिवाइस की पहचान करें जो आपकी नहीं हैं। अगर आपको कोई अननोन डिवाइस दिखाई देता है, तो वह अनअथॉराइज्ड हो सकता है।
स्टेप 6: ऐसे अननोन डिवाइस पर टैप करें और उस डिवाइस से अपने वॉट्सऐप अकाउंट का एक्सेस हटाने के लिए "लॉग आउट" पर टैप करें। ऐसा करते ही आपका वॉट्सऐप अकाउंट उस डिवाइस पर चलने बंद हो जाएगा।
अपने वॉट्सऐप अकाउंट की सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए, किसी भी असामान्य गतिविधि के प्रति सतर्क रहना सबसे जरूरी है। हमेशा अपने वॉट्सऐप अकाउंट की सेटिंग में "लिंक्ड डिवाइस" सेक्शन को चेक करते रहे। इसके अलावा, अपनी प्रोफाइल पर नजर रखें।
(कवर फोटो क्रेडिट-mobilesyrup)
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।