WhatsApp चलाने में आएगा डबल मजा, यूजर बदल सकेंगे चैट का पूरा लुक, आ रहा नया फीचर
WhatsApp अब चैट सेक्शन के लिए एक नया फीचर पेश करने की तैयारी कर रही है। अपकमिंग फीचर यूजर्स को अलग-अलग थीम के साथ अपनी चैट को पर्सनलाइज करने की क्षमता देगा।
WhatsApp दुनियाभर में सबसे ज्यादा यूज किया जाना वाला इंस्टेंट मैसेजिंग ऐप है। कंपनी ने अपने यूजर्स की जरूरतों को पूरा करने के लिए और फीचर देने के लिए ऐप पर नए-नए फीचर्स रोलआउट करती रहती है। एक रिपोर्ट के मुताबिक, कंपनी अब चैट सेक्शन के लिए एक नया फीचर पेश करने की तैयारी कर रही है। अपकमिंग फीचर यूजर्स को अलग-अलग थीम के साथ अपनी चैट को पर्सनलाइज करने की क्षमता देगा। यह न केवल यूजर के एक्सपीरियंस को बढ़ाएगा बल्कि चैटिंग को और अधिक आकर्षक भी बनाएगा। वॉट्सऐप के नए फीचर्स को ट्रैक करने वाली वेबसाइट WABetaInfo के अनुसार, यह फीचर अभी फिलहाल डेवलपमेंट फेज में है और जल्द ही इसे बीटा यूजर्स के लिए उपलब्ध कराया जाएगा।
बदल जाएगा चैट का इंटरफेस
इस नए फीचर के साथ, यूजर चैट बबल्स और वॉलपेपर के लिए थीम ऑप्शन की एक सीरीज में से अपना पसंदीदा कलर चुन सकेंगे। इस फीचर के रोलआउट हो जाने पर, यूजर्स को मैसेज बबल्स और वॉलपेपर के लिए अलग-अलग कलर के साथ अलग-अलग थीम ऑप्शन तक पहुंचने का एक्सेस मिल जाएगा, जिससे वे अपने वॉट्सऐप को एक नया रूप दे सकेंगे।
फीचर फिलहाल डेवलपमेंट फेज में
यह फीचर यूजर्स को थीम के प्रीडिफाइन सेट से चैट बबल्स और वॉलपेपर के लिए अपने पसंदीदा कलर को सिलेक्ट करके अपने चैट इंटरफेस को कस्टमाइज करने की अनुमति देगा। हालांकि यह नया कस्टमाइजेशन टूल अभी भी डेवलपमेंट में है, ऐसा लगता है कि वॉट्सऐप ऑफिशियल रिलीज से पहले इस फीचर को और बेहतर बनाने के लिए काम कर रहा है, जिससे यूजर इस इंटरफेस से अपनी पसंदीदा थीम चुन सकें। इस फीचर को एंड्रॉयड 2.24.20.12 अपडेट के लिए लेटेस्ट वॉट्सऐप बीटा में देखा गया है, जो गूगल प्ले स्टोर पर उपलब्ध है।
स्क्रीनशॉट में आप देख सकते हैं कि इस फीचर का इंटरफेस कैसा रहेगा। इस अपडेट में, वॉट्सऐप 11 डिफॉल्ट चैट थीम डिजाइन कर रहा है। इस फीचर के आने से, यूजर अपनी पसंद से मेल खाने वाले स्पेसिफिक थीम को चुनकर अपनी चैट के लुक और फील को पूरी तरह से पर्सनलाइज्ड कर पाएंगे, खासकर डार्क मोड के लिए। विशेष रूप से, डार्क थीम चुनने वाले यूजर ब्राइटनेस लेवल को भी एडजस्ट कर पाएंगे, जिससे कम रोशनी की स्थिति में देखने का अधिक आरामदायक अनुभव मिलेगा।
जब यूजर कोई थीम चुनते हैं, तो वॉलपेपर और चैट बबल दोनों कलर खुद चुनी गई शैली के हिसाब से एडजस्ट हो जाएंगे, क्योंकि प्रत्येक थीम में अपना यूनिक वॉलपेपर शामिल है। हालांकि, यूजर्स के पास नए मैसेज बबल कलर को बरकरार रखते हुए अकेले वॉलपेपर को बदलने की भी क्षमता होगी। कस्टमाइजेशन का यह एडिशनल फीचर सुनिश्चित करता है कि यूजर अपनी चैट के लुक को और भी बेहतर बना सकते हैं, जिससे उन्हें अपने मैसेजिंग इंटरफेस के विजुअल पर और भी अधिक कंट्रोल मिल सकता है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।