Hindi Newsगैजेट्स न्यूज़Honor 200 Lite with 50MP selfie and 108MP main camera launched under 16000 rupees

50MP सेल्फी और 108MP मेन कैमरा वाला Honor फोन लॉन्च, कीमत ₹16 हजार से कम

टेक कंपनी Honor की ओर से भारतीय मार्केट में नया बजट डिवाइस Honor 200 Lite लॉन्च कर दिया गया है। इस फोन में 50MP सेल्फी कैमरा और 108MP प्राइमरी कैमरा सेटअप मिलता है।

Pranesh Tiwari लाइव हिन्दुस्तानThu, 19 Sep 2024 02:40 PM
share Share

टेक ब्रैंड Honor ने भारतीय स्मार्टफोन मार्केट में फेस्टिव सीजन से पहले अपना एक और दमदार स्मार्टफोन Honor 200 Lite नाम से लॉन्च कर दिया है। इस डिवाइस को कंपनी बजट सेगमेंट में लेकर आई है और इसे फेस्टिव सीजन में ग्राहकों से अच्छी प्रतिक्रिया मिलने की उम्मीद है। नए डिवाइस में 108MP प्राइमरी कैमरा के साथ 50MP सेल्फी कैमरा दिया गया है। इसके अलावा बजट डिवाइस को ब्रैंड दमदार डिजाइन के साथ लेकर आया है।

इतनी रखी गई Honor 200 Lite की कीमत

Honor 200 Lite को भारतीय मार्केट में 17,999 रुपये कीमत पर लॉन्च किया गया है और SBI डेबिट या क्रेडिट कार्ड की मदद से भुगतान करने की स्थिति में इसे 15,999 रुपये की शुरुआती कीमत पर खरीदा जा सकेगा। इस डिवाइस की सेल Amazon Prime मेंबर्स के लिए 26 सितंबर और सभी ग्राहकों के लिए 27 सितंबर को शुरू होगी। यानी कि ग्राहक इसे Great Indian Festival Sale के दौरान खरीदने का विकल्प मिलेगा।

ये भी पढ़ें:200MP कैमरा वाले Samsung फोन पर ₹28 हजार की छूट, पहली बार इतना सस्ता

ऐसे हैं Honor 200 Lite के स्पेसिफिकेशंस

मौजूदा Honor 200 सीरीज के डिवाइसेज की तरह ही इसमें भी कैमरा पर फोकस किया गया है। नए Lite वर्जन में बैक पैनल पर ट्रिपल कैमरा सेटअप मिलता है, जिसमें 108MP प्राइमरी सेंसर के साथ 5MP अल्ट्रा-वाइड और 2MP मैक्रो सेंसर्स वाला ट्रिपल कैमरा सेटअप दिया गया है। डिवाइस में सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए 50MP फ्रंट कैमरा मिलता है। साथ ही इसमें कई खास कैमरा फीचर्स दिए गए हैं।

डिवाइस में 6.7 इंच का AMOLED डिस्प्ले दिया गया है, जिसे हाई रिफ्रेश रेट और 2000nits का सपोर्ट किया गया है। Honor 200 Lite में दमदार परफॉर्मेंस के लिए MediaTek Dimensity 6080 प्रोसेसर दिया गया है। इसके साथ 8GB रैम और 256GB स्टोरेज मिलती है। इसमें कंपनी की खास सॉफ्टवेयर स्किन MagicOS 8.0 दी गई है। इस डिवाइस में लंबे बैकअप के लिए 4500mAh क्षमता वाली बैटरी दी गई है और इसमें 35W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट मिलता है।

ये भी पढ़ें:Amazon Deal का खुलासा! केवल ₹39,999 में मिलेगा iPhone, मिलेंगे ये ऑफर्स

खास बात यह है कि डिवाइस को 5-स्टार ड्रॉप रेसिस्टेंस सर्टिफिकेशन दिया है और यह मजबूत डिजाइन के साथ आता है। केवल 166 ग्राम वजन वाले इस डिवाइस में चुनिंदा AI फीचर्स दिए गए हैं और TUV Rheinland सर्टिफिकेशन के साथ इसका डिस्प्ले आंखों पर ज्यादा जोर नहीं डालते। Honor 200 Lite में कई पर्सनलाइजेशन मोड्स भी दिए गए हैं।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें