यूनिक ब्रिज डिजाइन वाले ईयरबड्स लाया ऑनर, 36 घंटे की बैटरी लाइफ, कीमत भी कम
ऑनर ने अपने नए ईयरबड्स के तौर पर Honor Select LCHSE ईयरबड्स को लॉन्च कर दिया है, जो क्लिप जैसे डिजाइन के साथ आते हैं। यह कंपनी के पहले ऐसे ईयरबड्स हैं, जो यूनिक ब्रिज डिजाइन के साथ आते हैं। ऑनर का दावा है कि नए ईयरबड्स में केस के साथ कुल 36 घंटे की बैटरी लाइफ मिलती है।
ऑनर ने अपने नए ईयरबड्स के तौर पर Honor Select LCHSE ईयरबड्स को लॉन्च कर दिया है, जो क्लिप जैसे डिजाइन के साथ आते हैं। यह कंपनी के पहले ऐसे ईयरबड्स हैं, जो यूनिक ब्रिज डिजाइन के साथ आते हैं। इसका डिजाइन हुवावे के फ्रीक्लिप ईयरबड्स से मिलता जुलता है, जिसे कंपनी ने पिछले साल लॉन्च किया था। ऑनर का दावा है कि नए ईयरबड्स में केस के साथ कुल 36 घंटे की बैटरी लाइफ मिलती है। चलिए डिटेल में बात करते हैं इसकी कीमत और खासियत के बारे में...
Honor Select LCHSE की खासियत
LCHSE ओपन वायरलेस ईयरबड्स हैं, जिनमें पारंपरिक चाइनीज स्टोन आर्क ब्रिज से इंस्पायर्ड एक यूनिक टाइटेनियम अलॉय आर्क ब्रिज डिजाइन है। ऑनर का कहना है कि ईयरबड्स का "कोर एरिया", संभवतः इंटरनल पार्ट, हाई-परफॉर्मेंस टाइटेनियम अलॉय से बना है। यह कोर स्क्रैच-रेजिस्टेंट पीसी मटेरियल से बना है जो इसे मजबूत और लाइटवेट बॉडी डिजाइन देता है। ब्रिज ईयरबड हाउसिंग से अंदर की ओर और बाहर की ओर एक "कम्फर्ट बीन" से जुड़ता है, यह एक छोटा सा उभार जो कानों के पीछे आता है।
स्टाइलिश और लाइटवेट भी
हर ईयरबड का वजन केवल 5.1 ग्राम है और यह फैंटम नाइट ब्लैक या मोनेट पर्पल कलर्स में आते हैं। वे एक 'सेब' के हैं, जो ऊपर की ओर चौड़े और नीचे की ओर पतले हैं, और साउंड को लीकेड को कम करने के लिए डायरेक्शनल साउंड ट्रांसमिशन टेक्नोलॉजी का उपयोग करते हैं। कंपनी का कहना है कि इसके चार्जिंग केस को एक हाथ से आसानी से खोला और बंद किया जा सकता है। केस भी दिखने में खूबसूरत है।
LCHSE ईयरबड्स में 10.8 एमएम डुअल मैग्नेटिक सर्किट डायनेमिक ड्राइवर शामिल है जिसे PEEK+PEN टाइटेनियम-प्लेटेड डायाफ्राम के साथ जोड़ा गया है। इनमें डायनेमिक बास बूस्ट तकनीक और स्पैटियल सराउंड साउंड जैसे फीचर्स भी हैं। कॉलिंग के दौरान साफ आवाज के लिए, LCHSE दो हाई-सेंसिटिव माइक्रोफोन के साथ जोड़ा गया है। ये माइक्रोफोन बैकग्राउंड के शोर को दबाने और एक स्मूद कॉलिंग एक्पीरियंस सुनिश्चित करने के लिए AI मल्टी-चैनल डीप न्यूरल नेटवर्क (DNN) कॉल नॉइज रिडक्शन एल्गोरिदम के साथ मिलकर काम करते हैं।
36 घंटे तक की बैटरी लाइफ
ईयरबड्स में रोजमर्रा के इस्तेमाल के लिए भी एडिशनल फीचर्स हैं। वे धूल और पानी से सुरक्षित रहने के लिए IP54 रेटिंग के साथ आते हैं। ये टच जेस्चर और लो लेटेंसी मोड के बीच आसानी से स्विच करने के लिए डुअल डिवाइस कनेक्शन का भी सपोर्ट करते हैं। कंपनी का कहना है कि ईयरबड्स एक बार चार्ज करने पर 7 घंटे तक गाने सुना सकते हैं। चार्जिंग केस के साथ, इसमें कुल 36 घंटे तक की बैटरी लाइफ मिलती है।
इतनी है कीमत
ऑनर सेलेक्ट LCHSE कीमत, हुवावे के फ्रीक्लिप ईयरबड्स से काफी कम है। बता दें कि Huawei FreeBuds को 1299 युआन (लगभग15 हजार रुपये) में लॉन्च किया गया था, जबकि LCHSE की कीमत केवल 399 युआन (लगभग 5000 रुपये) है। ईयरबड्स वर्तमान में चीन में खरीदने के लिए उपलब्ध हैं, वैश्विक उपलब्धता पर अभी तक कोई आधिकारिक घोषणा नहीं की गई है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।