फोल्डेबल फोन का सपना पूरा, 7250 रुपये सस्ता मिल रहा यह फोन, बजट में आई कीमत
Flipkart Big Bachat Days Sale में आपका फोल्डेबल फोन खरीदने का सपना पूरा हो सकता है। सेल में यह फोन बैंक ऑफर के बाद पूरे 7,250 रुपये तक सस्ता मिल रहा है। चलिए डिटेल में बताते हैं डील के बारे में सबकुछ
फोल्डेबल फोन खरीदने का प्लान है, तो Flipkart Big Bachat Days Sale में आपका सपना पूरा हो सकता है। सेल 1 से 5 दिसंबर तक चलेगी और इस दौरान कई ब्रांडेड स्मार्टफोन बड़े डिस्काउंट पर मिलेंगे। आज हम आपको एक ऐसे फोल्डेबल फोन के बारे में बता रहे हैं, तो सेल में ऑफर के बाद हजारों रुपये सस्ता मिल रहा है। अगर आप भी कम कीमत में फोल्डेबल फोन खरीदने का प्लान कर रहे हैं, तो यह आपके लिए एक पैसा वसूल डील हो सकती है। हम बात कर रहे हैं Infinix Zero Flip की, जो सेल में 7,250 रुपये सस्ता मिल रहा है। चलिए डिटेल में बताते हैं सबकुछ...
फ्लिपकार्ट पर इतना सस्ता मिल रहा फोन
फ्लिपकार्ट पर चल रही सेल में Infinix Zero Flip बैंक ऑफर के साथ हजारों रुपये कम में मिल रहा है। बता दें कि कंपनी ने अक्टूबर में भारतीय बाजार में लॉन्च किया था। इसे 8GB रैम और 512GB स्टोरेज वाले सिंगल वेरिएंट में 49,999 रुपये कीमत के साथ लॉन्च किया गया था। अब फ्लिपकार्ट सेल में यह फोन बड़े डिस्काउंट के साथ मिल रहा है, बस इसके लिए आपको फोन पर मिल रहे बैंक ऑफर का लाभ लेना पड़ेगा।
दरअसल, फ्लिपकार्ट एक्सिस बैंक क्रेडिट कार्ड से खरीदी करने पर 5% का कैशबैक मिल रहा है। इसके अलावा, सभी क्रेडिट और डेबिट कार्ड ट्रांजैक्शन पर 5000 रुपये का एडिशनल कैशबैक भी मिल रहा है। दोनों बैंक ऑफर का लाभ ले लिया जाए, तो फोन पर पूरे 7,250 रुपये की बचत हो रही है, जिससे फोन की प्रभावी कीमत 42,749 रुपये रह जाती है। फ्लिपकार्ट ऐप के अनुसार, अगर आपके पास एक्सचेंज कराने के लिए पुराना फोन है, तो अलग से 34,200 रुपये तक की छूट का लाभ भी लिया जा सकता है। है ना कमाल की डील। इससे पहले की ऑफर खत्म हो जाए, तुरंत इस डील का लाभ उठा लीजिए।
चलिए अब एक नजर डालते हैं फोन की खासियत पर
फोन डुअल सिम (नैनो+नैनो) सपोर्ट के साथ आता है और एंड्रॉयड 14 पर चलता है, जिसके ऊपर कंपनी की XOS 14.5 स्किन है। फोन में 120 हर्ट्ज रिफ्रेश रेट और 360 हर्ट्ज टच सैंपलिंग रेट के साथ 6.9-इंच की फुल-एचडी प्लस LTPO एमोलेड इनर स्क्रीन है। बाहर की तरफ, 3.64-इंच का एमोलेड कवर डिस्प्ले है, जिसमें 120 हर्ट्ज रिफ्रेश रेट, 240 हर्ट्ज टच सैंपलिंग रेट और गोरिल्ला ग्लास विक्टस 2 प्रोटेक्शन मिलता है। फोन मीडियाटेक डाइमेंसिटी 8200 चिपसेट से लैस किया है, जिसे 8GB LPDDR4X रैम के साथ जोड़ा गया है। इसमें 512GB UFS 3.1 स्टोरेज है जिसे बढ़ाया नहीं जा सकता है।
एक्सटर्नल स्क्रीन पर डुअल कैमरा सेटअप है, जिसमें ऑप्टिकल इमेज स्टेबिलाइजेशन के साथ 50-मेगापिक्सेल का प्राइमरी कैमरा और 114-डिग्री फील्ड-ऑफ-व्यू के साथ 50-मेगापिक्सेल का अल्ट्रावाइड कैमरा शामिल है। यह 4K/30fps पर वीडियो रिकॉर्डिंग को सपोर्ट करता है। अंदर की तरफ, 50-मेगापिक्सेल का कैमरा है, जो 4K/60fps पर वीडियो रिकॉर्ड कर सकता है।
इंफिनिक्स जीरो फ्लिप पर मिलने वाले कनेक्टिविटी ऑप्शन्स में 5G, 4G LTE, वाई-फाई 6, ब्लूटूथ 5.4, जीपीएस, एनएफसी और यूएसबी टाइप-सी पोर्ट शामिल हैं। इसमें डुअल JBL-ट्यून्ड स्पीकर हैं, और बायोमेट्रिक ऑथेंटिकेशन के लिए पावर बटन पर फिंगरप्रिंट स्कैनर भी है। फोन में 4720mAh की बैटरी है, जो 70W फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करती है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।