Notification Icon
Hindi Newsगैजेट्स न्यूज़HONOR Pad X8a launched in India have 11 inch FHD display quad speakers price 12999 rupees

आ गया 11 इंच स्क्रीन, 8300mAh बैटरी, 8GB रैम वाला सस्ता Pad; 12999 रुपये है कीमत

HONOR ने भारत में HONOR Pad X8a लॉन्च कर दिया है। इस टैब को बजट रेंज में पेश किया गया है। इस टैब की कीमत 12,999 रुपये रखी गई है। पैड में 11 इंच की एलसीडी एफएचडी स्क्रीन है:

Himani Gupta लाइव हिन्दुस्तानMon, 16 Sep 2024 09:06 AM
share Share

HONOR ने भारत में HONOR Pad X8a लॉन्च कर दिया है। इस टैब को बजट रेंज में पेश किया गया है। नए पैड में 11 इंच की स्क्रीन और टोटल 8GB रैम है। टैबलेट स्नैपड्रैगन 680 SoC प्रोसेसर और ऑल-मेटल इंटीग्रेटेड बॉडी के साथ आता है। यह टैब सिर्फ 7.25 मिमी मोटा है। तो चलिए डिटेल में जानते हैं नए पैड की कीमत और फीचर्स:

 

HONOR Pad X8a की कीमत

हॉनर के इस नए पैड को सिर्फ एक स्टोरेज और कलर वैरिएंट में लॉन्च किया गया है। इस टैब के 4 रैम +128GB स्टोरेज वैरिएंट की कीमत 12,999 रुपये रखी गई है। यह पैड स्पेस ग्रे रंग में आता है। HONOR Pad X8a ई-कॉमर्स साइट Amazon.in के माध्यम से खरीदने के लिए उपलब्ध है। खरीदारों को टैबलेट खरीदने के साथ-साथ एक मुफ्त ऑनर फ्लिप कवर भी मिलता है।

HONOR Pad X8a की खासियत और कीमत
ये भी पढ़े:₹23,999 में आया Motorola का सबसे पतला वाटरप्रूफ फोन, गिरने पर नहीं आएगी खरोंच

HONOR Pad X8a के फीचर्स और स्पेक्स

नया टैबलेट 84% की स्क्रीन-टू-बॉडी के साथ 11 इंच की एलसीडी एफएचडी स्क्रीन मिलेगी जो 90 हर्ट्ज हाई-रिफ्रेश रेट के साथ आती है। टैब में 4GB की हार्डवेयर रैम और 4GB वर्चुअल रैम के साथ स्नैपड्रैगन 680 SoC प्रोसेसर है। यह टैब 1TB की एक्सपेंडेबल मेमोरी के साथ आता है।

डिवाइस में क्रिस्टल क्लियर ऑडियो के लिए चार-स्पीकर और HONOR Hi-Res ऑडियो है। टैबलेट एंड्रॉयड 14 मैजिकओएस 8.0 पर चलता है। इस टैब में 5MP का रियर और फ्रंट कैमररा है। HONOR Pad X8a में 8300mAh की बैटरी है जो एक बार फुल चार्ज होने पर लगभग 14 घंटे के ऑनलाइन वीडियो प्लेबैक का वादा करता है।

 

ये भी पढ़े:₹15000 से कम में लॉन्च हुआ 8300mAh बैटरी, 10.9 इंच की स्क्रीन वाला Realme Pad

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें