Notification Icon
Hindi Newsगैजेट्स न्यूज़honor pad x8a featuring 8300mah battery and up to 8gb ram launched

8300mAh बैटरी और 8GB तक की रैम वाला नया टैब, स्लीक डिजाइन के साथ मिलेगा तगड़ा प्रोसेसर

ऑनर ने इस पैड को बजट सेगमेंट में लॉन्च किया है। यह पैड प्री-ऑर्डर के लिए 8 सितंबर से उपलब्ध होगा। कंपनी इसके साथ एक फ्लिप कवर फ्री देगी। इसमें आपको 8300mAh की बैटरी के साथ पावरफुल डिस्प्ले और शानदार डिस्प्ले देखने को मिलेगा।

Kumar Prashant Singh लाइव हिन्दुस्तानSat, 7 Sep 2024 01:54 AM
share Share

Honor ने इंडियन मार्केट में अपने नए पैड को लॉन्च कर दिया है। कंपनी के इस लेटेस्ट पैड का नाम- Honor Pad X8a है। ऑनर ने इस पैड को बजट सेगमेंट में लॉन्च किया है। इसकी कीमत 12,999 रुपये है। यह पैड प्री-ऑर्डर के लिए 8 सितंबर से उपलब्ध होगा। खास बात है कि कंपनी इसके साथ एक फ्लिप कवर फ्री देगी। बजट सेगमेंट में यह पैड कई धांसू फीचर ऑफर करता है। इसमें आपको 8300mAh की बैटरी के साथ पावरफुल डिस्प्ले और शानदार डिस्प्ले देखने को मिलेगा। आइए डीटेल में जानते हैं इसके फीचर और स्पेसिफिकेशन के बारे में।

ऑनर पैड X8a के फीचर और स्पेसिफिकेशन
कंपनी इस पैड में 1200x1920 पिक्सल रेजॉलूशन के साथ 11 इंच का फुल एचडी डिस्प्ले ऑफर कर रही है। यह डिस्प्ले 90Hz के रिफ्रेश रेट को सपोर्ट करता है। डिस्प्ले का पीक ब्राइटनेस लेवल 400 निट्स का है। पैड को कंपनी ने 4जीबी रैम और 128जीबी के इंटरनल स्टोरेज के साथ लॉन्च किया है। प्रोसेसर के तौर पर पैड में आपको स्नैपड्रैगन 680 चिपसेट देखने को मिलेगा।

ऑनर पैड X8a

फोटोग्राफी के लिए पैड के फ्रंट और रियर में 5 मेगापिक्सल के कैमरे दिए गए हैं। पैड में 4जीबी वर्चुअल रैम भी दी गई है। इससे इसकी टोटल रैम बढ़ कर 8जीबी तक की हो जाती है। पैड में दी गई बैटरी 8300mAh की है। कंपनी का दावा है कि सिंगल चार्ज पर यह 14 घंटे तक का वीडियो प्लेबैक और 85 घंटे तक का म्यूजिक प्लेबैक ऑफर कर देती है। कंपनी के इस लेटेस्ट टैबलेट का डिजाइन काफी स्लीक है। इसकी थिकनेस 7.25mm है।

ये भी पढ़े:आपके फोन में लगा है सोना, आइए जानें इसे निकाल सकते हैं या नहीं?

पैड का वेट 495 ग्राम है। ओएस की बात करें, तो ऑनर पैड X8a ऐंड्रॉयड 14 पर काम करता है। दमदार साउंड एक्सपीरियंस के लिए कंपनी इस पैड में क्वॉड स्पीकर सिस्टम दे रही है। बताते चलें कि कंपनी ने ग्लोबल मार्केट में अपने मैजिक V3, मैजिक पैड 2 टैबलेट, मैजिक वॉच 5 और मैजिक बुक आर्ट 14 लैपटॉप को भी लॉन्च किया है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें