Hindi Newsगैजेट्स न्यूज़honor magic 7 rsr porsche design full specifications leaked

पोर्श डिजाइन वाला स्पेशल फोन ला रहा ऑनर, सारे स्पेसिफिकेशन लीक, ये होगा खास

लॉन्च से पहले एक टिप्स्टर ने Honor Magic 7 RSR Porsche Design के सारे स्पेसिफिकेशन लीक कर दिए हैं। फोन दिखने में तो खूबसूरत होगा है, साथ ही कई हैवी स्पेसिफिकेशन्स पैक करेगा। देखें अपकमिंग फोन में क्या होगा खास

Arpit Soni लाइव हिन्दुस्तानTue, 12 Nov 2024 12:21 PM
share Share
Follow Us on

Honor Magic 7 RSR Porsche Design: ऑनर ने अक्टूबर में चीन में Honor Magic 7 और Magic 7 Pro को लॉन्च किया था, दोनों ही लेटेस्ट स्नैपड्रैगन 8 एलीट चिपसेट से लैस हैं। लॉन्च इवेंट के दौरान, कंपनी ने पुष्टि की कि वह इस साल दिसंबर में चीन में ज्यादा एडवांस्ड Magic 7 RSR Porsche Design को लॉन्च करेगी। आज, टिप्स्टर ने वीबो पर इसके सारे स्पेसिफिकेशन्स का खुलासा कर दिया है। चलिए एक नजर डालते हैं सामने आई डिटेल्स पर...

ऑनर मैजिक 7 RSR पोर्श डिजाइन के स्पेसिफिकेशन (संभावित)

टिप्स्टर डिजिटल चैट स्टेशन ने अपकमिंग स्नैपड्रैगन 8 एलीट फोन के स्पेसिफिकेशन शेयर किए हैं। हालांकि उन्होंने डिवाइस का नाम स्पष्ट रूप से नहीं बताया है, लेकिन ऐसा लगता है कि वह अपकमिंग मैजिक 7 RSR पोर्श डिजाइन का जिक्र कर रहे हैं।

लीक के अनुसार, मैजिक 7 RSR पोर्श डिजाइन में क्वाड-कर्व्ड डिजाइन के साथ 6.8-इंच एलटीपीओ डिस्प्ले होगा। डिस्प्ले 1.5K रिजॉल्यूशन और 120 हर्ट्ज रिफ्रेश रेट के साथ आएगा। फ्रंट कैमरा सेटअप में 50-मेगापिक्सेल AON (ऑलवेज-ऑन) सेंसर और ToF 3D फेशियल रिकग्निशन शामिल है।

फोन में 200 मेगापिक्सेल कैमरा भी

रियर कैमरा सिस्टम में 1/1.3-इंच वेरिएबल अपर्चर वाला OIS-इनेबल 50-मेगापिक्सेल का ओमनीविजन OV50K मेन सेंसर, 50-मेगापिक्सेल का अल्ट्रा-वाइड-एंगल कैमरा और 1/1.4-इंच सेंसर और OIS सपोर्ट वाला 200-मेगापिक्सेल का 3x पेरिस्कोप टेलीफोटो लेंस है। फोन मैजिक ओएस 9 पर बेस्ड एंड्रॉयड 15 पर चलेगा।

ये भी पढ़ें:ओप्पो ला रहा सस्ता टैबलेट, 9510mAh बैटरी के साथ मिलेगी 11.6 इंच डिस्प्ले

फास्ट चार्जिंग के साथ बड़ी बैटरी

मैजिक 7 RSR पोर्श डिजाइन 100W और 80W फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करेगा। हालांकि लीकर ने डिवाइस के बैटरी साइज का जिक्र नहीं किया है, लेकिन ऐसा लगता है कि इसमें वही 5850mAh की बैटरी हो सकती है जो मैजिक 7 प्रो में है।

24GB रैम के साथ आएगा फोन

मैजिक 7 RSR पोर्श डिजाइन अन्य खास फीचर्स के साथ भी आएगा, जैसे कि सिंगल-पॉइंट अल्ट्रासोनिक फिंगरप्रिंट सेंसर, पानी और धूल से सुरक्षित रहने के लिए IP68/IP69 रेटिंग। डिवाइस के CMIIT सर्टिफिकेशन (PTP-AN20 मॉडल नंबर) से पता चला है कि यह TianTong (रियल-टाइम वॉयस कॉलिंग) और BeiDou (टू-वे मैसेजिंग) सैटेलाइट के साथ डुअल सैटेलाइट कनेक्टिविटी को सपोर्ट करेगा। कंपनी ने पहले ही पुष्टि कर दी है कि डिवाइस दो कलर कलर ऑप्शन - प्रोवेंस पर्पल और एगेट ग्रे में उपलब्ध होगा। यह अनुमान लगाया जा रहा है कि पोर्श डिजाइन वेरिएंट दो कॉन्फिगरेशन - 24GB+512GB और 24GB+1TB में आएगा।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें