Hindi Newsगैजेट्स न्यूज़honor magic 7 lite tipped to launch soon spotted on play console

जल्द लॉन्च होने वाला है 12GB रैम वाला ऑनर का मजबूत फोन, सामने आई पहली तस्वीर

Honor Magic 7 Lite जल्द ही चुनिंदा वैश्विक बाजारों में लॉन्च हो सकता है। फोन को पर गूगल प्ले सपोर्टेड डिवाइस और प्ले कंसोल लिस्टिंग पर देखा गया है। लिस्टिंग में पता चलता है कि यह Honor X9c का रीब्रांडेड वर्जन हो सकता है।

Arpit Soni लाइव हिन्दुस्तानFri, 8 Nov 2024 03:51 PM
share Share

Honor Magic 7 Lite जल्द ही चुनिंदा वैश्विक बाजारों में लॉन्च हो सकता है। हालांकि, कंपनी ने अभी तक लॉन्च की घोषणा नहीं की है और न ही इसके नाम की पुष्टि नहीं की है, लेकिन फोन को कथित तौर पर गूगल प्ले सपोर्टेड डिवाइस और प्ले कंसोल लिस्टिंग पर देखा गया है। लिस्टिंग में मॉडल नंबर से पता चलता है कि Honor Magic 7 Lite, Honor X9c का रीब्रांडेड वर्जन हो सकता है, जिसे हाल ही में मलेशिया में लॉन्च किया गया था। कहा जा रहा है कि Honor X9c कंपनी का सबसे मजबूत फोन है। बता दें कि ब्रांड ने ऑनर मैजिक 7 और ऑनर मैजिक 7 प्रो को 30 अक्टूबर को चीन में लॉन्च किया गया है और जल्द ही इन्हें वैश्विक स्तर पर पेश किया जाएगा।

लिस्टिंग में सामने आई मैजिक 7 लाइट की डिटेल

मायस्मार्टप्राइस की रिपोर्ट के अनुसार, ऑनर मैजिक 7 लाइट को मॉडल नंबर HNBRP-Q1 के साथ गूगल प्ले सपोर्टेड डिवाइस और साथ ही प्ले कंसोल डेटाबेस पर देखा गया था। मॉडल नंबर ऑनर X9c के समान है, जिसे इस सप्ताह की शुरुआत में मलेशिया में लॉन्च किया गया था। इससे पता चलता है कि ऑनर मैजिक 7 लाइट को चुनिंदा बाजारों में ऑनर X9c के रीब्रांडेड वर्जन के रूप में लॉन्च किया जा सकता है।

Honor Magic 7 Lite

प्ले कंसोल पर ऑनर मैजिक 7 लाइट के फ्रंट पैनल की तस्वीर ऑनर X9c के समान डिजाइन दिखाती है, जो रीब्रांड की संभावना को और भी पुख्ता करती है। तस्वीर में यह पतले बेजेल्स और ऊपर की तरफ डुअल पंच-होल कटआउट के साथ दिखाई दे रहा है। हालांकि, यह ऑफिशियल रेंडर नहीं है, इसलिए हमें कंपनी के ऑफिशियल अनाउंसमेंट का इंतजार करना चाहिए।

ये भी पढ़ें:30W साउंड वाला सस्ता साउंडबार लाया पॉपुलर ब्रांड, फुल चार्ज में 8 घंटे तक चलेगा

Honor Magic 7 Lite में क्या होगा खास (संभावित)

रिपोर्ट में आगे कहा गया है कि ऑनर मैजिक 7 लाइट की प्ले कंसोल लिस्टिंग से पता चलता है कि इसमें स्नैपड्रैगन 6 जेन 1 चिपसेट के साथ एड्रेनो 619 जीपीयू और 12GB रैम मिलेगी। यह एंड्रॉयड 14 पर बेस्ड मैजिकओएस 8.0 स्किन पर चलेगा और इसमें फुल-एचडी प्लस (1224x2700 पिक्सेल) डिस्प्ले होगा।

गौर करने वाली बात यह है कि ऑनर X9c में 6.78 इंच का 1.5K AMOLED डिस्प्ले है, जिसका रिफ्रेश रेट 120 हर्ट्ज और ब्राइटनेस 4,000 निट्स है। इसमें 108 मेगापिक्सेल का डुअल रियर कैमरा सेटअप है, जिसमें 5 मेगापिक्सेल का अल्ट्रा-वाइड कैमरा भी लगा है। फोन में 16 मेगापिक्सेल का फ्रंट कैमरा सेंसर भी है और डस्ट और 360 डिग्री वॉटर रेजिस्टेंस के लिए IP65M रेटेड बिल्ड है। इसमें 66W वायर्ड फास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ 6600mAh की बैटरी है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें