Hindi Newsगैजेट्स न्यूज़blaupunkt sba02 30w bluetooth soundbar launched in india

30W साउंड वाला सस्ता साउंडबार लाया पॉपुलर ब्रांड, फुल चार्ज में 8 घंटे तक चलेगा

Blaupunkt ने भारत में नए साउंडबार Blaupunkt SBA02 लॉन्च कर दिया है इसमें कुल 30W का साउंड आउटपुट मिलता है और कंपनी का कहना है कि फुल चार्ज में यह 50% वॉल्यूम पर 8 घंटे तक चल सकता है। इसकी कीमत 2500 रुपये से भी कम है।

Arpit Soni लाइव हिन्दुस्तानFri, 8 Nov 2024 02:53 PM
share Share
Follow Us on

Blaupunkt ने भारतीय बाजार में अपना नया साउंडबार लॉन्च कर दिया है, जिसका मॉडल नंबर Blaupunkt SBA02 है। यह साउंडबार स्लीक और कॉम्पैक्ट साइज में आता है। कंपनी का कहना है कि इसमें वेज-शेप्ड डिजाइन दिया गया है, जो क्लियर ऑडियो के लिए वाइब्रेशन कम करता है। इसमें हनीकॉम्ब-पैटर्न वाला फ्रंट ग्रिल है, जो मजबूती को बढ़ाता है। इसमें कुल 30W का साउंड आउटपुट मिलता है और कंपनी का कहना है कि फुल चार्ज में यह 50% वॉल्यूम पर 8 घंटे तक चल सकता है। इसकी कीमत 2500 रुपये से भी कम है। चलिए डिटेल में बताते हैं सबकुछ…

30W साउंड और 3600mAh बैटरी

प्रीमियम मटेरियल से बने इस 30W साउंडबार में दो हाई-डेफिनिशन ड्राइवर और एक पैसिव रेडिएटर लगा है, जो सभी तरह के कंटेंट में डीप बास, क्रिस्प ट्रेबल और बैलेंस ऑडियो प्रदान करता है। इसमें फास्ट चार्जिंग के साथ 3600 एमएएच की बैटरी है और कंपनी का दावा है कि यह टर्बोवोल्ट तकनीक के जरिए घंटों तक बिना रुके प्लेबैक प्रदान करता है। कंपनी का कहना है कि फुल चार्ज में यह 50% वॉल्यूम पर 8 घंटे तक चल सकता है।

blaupunkt sba02 30w bluetooth soundba
ये भी पढ़ें:11.5 इंच डिस्प्ले और 8GB रैम, जबर्दस्त टैब लाया पॉपुलर ब्रांड, 7700mAh बैटरी भी

RGB लाइट्स और ढेर सारे कनेक्टिविटी ऑप्शन

साउंडबार पोर्टेबल बूमबॉक्स के रूप में भी काम करता है और इसमें ऑडियो-विजुअल एक्सपीरियंस को बेहतर बनाने के लिए अलग-अलग इफेक्ट के साथ RGB मूड लाइटिंग की सुविधा भी है। साउंडबार में कनेक्टिविटी के लिए, ब्लूटूथ, यूएसबी, औक्स और ट्रू वायरलेस स्टीरियो (TWS) का सपोर्ट मिलता है। TWS सपोर्ट के जरिए यूजर स्टीरियो साउंड के लिए दो स्पीकर को आपस में जोड़ सकते हैं।

इतनी है कीमत

कंपनी की वेबसाइट पर Blaupunkt SBA02 30W ब्लूटूथ साउंडबार की कीमत 2,499 रुपये है। हालांकि, Amazon पर यह लिमिटेड टाइम ऑफर के साथ 2,411 रुपये में मिल रहा है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें