Hindi Newsगैजेट्स न्यूज़Honor Magic 7 and Magic 7 Pro With 100W Charging 200MP periscope telephoto camera Launched check Price and features

200MP कैमरा, 100W फास्ट चार्जिंग, 16GB रैम के साथ आया Honor का नया फोन, जानें कीमत-फीचर्स

हॉनर मैजिक 7 और हॉनर मैजिक 7 प्रो चीन में लॉन्च हो गए हैं। इस फोन के प्रो वैरिएंट में 200MP का टेलीफोटो कैमरा है। फोन में 50-मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा है। हॉनर मैजिक 7 और मैजिक 7 प्रो दोनों 100W वायर्ड और 80W वायरलेस फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करते हैं।

Himani Gupta लाइव हिन्दुस्तानThu, 31 Oct 2024 12:29 PM
share Share
Follow Us on

हॉनर मैजिक 7 और हॉनर मैजिक 7 प्रो चीन में लॉन्च हो गए हैं। स्मार्टफोन क्वालकॉम के लेटेस्ट ऑक्टा-कोर स्नैपड्रैगन 8 एलीट चिपसेट और 16GB तक की रैम के साथ आते हैं। इस फोन के प्रो वैरिएंट में 200MP का टेलीफोटो कैमरा है। फोन में 50-मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा है। हैंडसेट धूल और पानी प्रतिरोध के लिए IP68 और IP69 रेटिंग के साथ आते हैं। हॉनर मैजिक 7 और मैजिक 7 प्रो दोनों 100W वायर्ड और 80W वायरलेस फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करते हैं।

Honor Magic 7 और Honor Magic 7 Pro की कीमत

ऑनर मैजिक 7 के 12GB + 256GB वैरिएंट की कीमत CNY 4,499 (लगभग 53,100 रुपये) से शुरू होती है। जबकि 12GB + 512GB वैरिएंट CNY 4,799 (लगभग 56,700 रुपये) में लिस्टेड है। ऑनर मैजिक 7 प्रो के 12GB + 256GB वैरिएंट की कीमत CNY 5,699 (लगभग 67,300 रुपये) की कीमत पर उपलब्ध है, जबकि 16GB + 512GB और 16GB + 1TB संस्करणों की कीमत CNY 6,199 (लगभग 73,200 रुपये) है।

ये भी पढ़ें:दिवाली सेल में ₹6,499 में खरीदें Samsung के ये दो 50MP कैमरा, 5000mAh बैटरी फोन

बेस ऑनर मैजिक 7 पांच कलर वैरिएंट में आता है - मॉर्निंग ग्लो गोल्ड, मून शैडो ग्रे, स्नो व्हाइट, स्काई ब्लू और वेलवेट ब्लैक। प्रो वेरिएंट को मून शैडो ग्रे, स्नो व्हाइट, स्काई ब्लू और वेलवेट ब्लैक (अनुवादित) रंगों में पेश किया गया है। फोन को ऑनर वेबसाइट के माध्यम से चीन में प्री-ऑर्डर के लिए उपलब्ध हैं और 8 नवंबर से सेल किए जाएंगे।

Honor Magic 7 और Honor Magic 7 Pro के फीचर्स और स्पेक्स

ऑनर मैजिक 7 में 6.78-इंच फुल-एचडी+ एलटीपीओ ओएलईडी स्क्रीन है। जिसमें 120Hz रिफ्रेश रेट और टीयूवी रीनलैंड सर्टिफिकेशन है। हॉनर मैजिक 7 प्रो में 6.8 इंच का फुल-एचडी+ (1,280 x 2,800 पिक्सल) एलटीपीओ ओएलईडी डिस्प्ले है।ऑनर मैजिक 7 सीरीज़ के दोनों फोन ऑक्टा-कोर स्नैपड्रैगन 8 एलीट चिपसेट हैं जो 16GB तक रैम और 1TB तक के ऑनबोर्ड स्टोरेज के साथ हैं।

ऑनर मैजिक 7 और मैजिक 7 प्रो में 50-मेगापिक्सल प्राइमरी सेंसर और 50-मेगापिक्सल सेकेंडरी अल्ट्रा-वाइड शूटर से लैस हैं। वेनिला मॉडल में 3x ऑप्टिकल ज़ूम के साथ 50-मेगापिक्सल टेलीफोटो कैमरा है, जबकि प्रो वेरिएंट में 3x ऑप्टिकल ज़ूम के साथ 200-मेगापिक्सल पेरिस्कोप टेलीफोटो कैमरा है। दोनों हैंडसेट के फ्रंट कैमरे में 50 मेगापिक्सल सेंसर हैं।

ऑनर मैजिक 7 में 5,650mAh की बैटरी है, जबकि मैजिक 7 प्रो में 5,850mAh की बैटरी है। ये 100W वायर्ड और 80W वायरलेस फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करते हैं। दोनों हैंडसेट धूल और पानी प्रतिरोध के लिए IP68 और IP69 रेटिंग के साथ आते हैं। सुरक्षा के लिए इसमें इन-डिस्प्ले अल्ट्रासोनिक फिंगरप्रिंट सेंसर रखते हैं।

ये भी पढ़ें:आखिरी मौका: ₹6000 सस्ता मिल रहा 108MP फ्रंट, 50MP सेल्फी कैमरे वाला Vivo फोन

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें