Hindi Newsगैजेट्स न्यूज़honor magic 7 and honor magic 7 pro breaks brands all previous first day sales records

पहली सेल में जमके बिके ऑनर के ये दो फोन, तोड़ दिए कंपनी के सारे फर्स्ट डे सेल रिकॉर्ड

Honor ने पिछले हफ्ते चीन में अपनी नई Honor Magic 7 series को लॉन्च किया था। अब खुद कंपनी ने बताया कि मैजिक 7 सीरीज ने पहली ही सेल में कंपनी के पिछले सारे फर्स्ट डे सेल रिकॉर्ड तोड़ दिए हैं। देखें कीमत और खासियत

Arpit Soni लाइव हिन्दुस्तानSat, 9 Nov 2024 06:35 PM
share Share

पिछले हफ्ते, Honor ने चीन में अपनी नई स्मार्टफोन सीरीज 'Honor Magic 7 series' को लॉन्च किया था। सीरीज में दो मॉडल Honor Magic 7 और Honor Magic 7 Pro शामिल हैं। दोनों ही मॉडल में 16GB तक रैम के साथ स्नैपड्रैगन 8 एलीट प्रोसेसर है। नए स्मार्टफोन्स ने बाजार में आते ही धूम मचा दी है। खुद कंपनी ने बताया कि मैजिक 7 सीरीज ने पहली ही सेल में कंपनी के पिछले सारे फर्स्ट डे सेल रिकॉर्ड तोड़ दिए हैं। फोन की पहली सेल कल यानी 8 नवंबर को सुबह 10 बजे शुरू हुई थी। सेल शुरू होते ही ग्राहक फोन को खरीदने के लिए टूट पड़े। कहा जा रहा है कि यह ऑनर का सबसे मजबूत फोन है और धूल और पानी से सुरक्षित रहने के लिए IP68 + IP69 रेटिंग के साथ आता है। चलिए डिटेल में जानते हैं अलग-अलग मॉडल की कीमत और उनकी खासियत के बारे में...

अलग-अलग मॉडल की कीमत और कलर

ऑनर मैजिक 7 पांच कलर्स - सनराइज गोल्ड, मून शैडो ग्रे, स्नोई व्हाइट, स्काई ब्लू और वेलवेट ब्लैक में उपलब्ध है। जबकि, ऑनर मैजिक 7 प्रो चार कलर्स - मून शैडो ग्रे, स्नोई व्हाइट, स्काई ब्लू और वेलवेट ब्लैक में उपलब्ध है।

चीन में Honor Magic 7 की कीमत 12GB+256GB वेरिएंट के लिए CNY 4,499 (लगभग 53,100 रुपये) से शुरू होती है, जबकि 12GB+512GB वेरिएं के लिए CNY 4,799 (लगभग 56,700 रुपये) है। इसके 16GB+512GB वेरिएंट की कीमत CNY 4,999 (लगभग 59,000 रुपये) और 16GB+1TB वेरिएंट की कीमत CNY 5,499 (लगभग 64,900 रुपये) हैं।

Honor Magic 7 Pro की कीमत 12GB+256GB वेरिएंट के लिए CNY 5,699 (लगभग 67,300 रुपये), 16GB+512GB वेरिएंट के लिए CNY 6,199 (लगभग 73,200 रुपये) और 16GB+1TB वेरिएंट के लिए CNY 6,699 (लगभग 79,100 रुपये) है।

ये भी पढ़ें:पूरे 395 दिन चलेगा यह रिचार्ज, खर्च 6 रुपये रोज, फ्री कॉल्स और 790GB डेटा भी

Honor Magic 7 Pro Series के बेसिक स्पेसिफिकेशन

स्पेसिफिकेशन की बात करें तो, मैजिक 7 में 6.78 इंच का फ्लैट ओएलईडी डिस्प्ले है, जबकि प्रो मॉडल में 6.8 इंच का क्वाड-कर्व्ड ओएलईडी है, दोनों ही 1-120 हर्ट्ज तक के रिफ्रेश रेट और 5000 निट्स की पीक ब्राइटनेस का करते हैं।

एड्रेनो 830 जीपीयू के साथ स्नैपड्रैगन 8 एलीट चिपसेट से लैस, ये दोनों फोन ऑनर के लिक्विड कूलिंग सिस्टम की मदद से, विशेष रूप से गेमिंग में, मजबूत परफॉर्मेंस प्रदान करते हैं। ये एंड्रॉयड 15 पर बेस्ड मैजिकओएस 9.0 पर चलते हैं, जिसमें YOYO स्मार्ट असिस्टेंट और बेहतर प्राइवेसी कंट्रोल जैसे AI फीचर्स हैं।

अमेजन पर बेस्ट स्मार्टफोन डील्स देखने के लिए यहां क्लिक करें

मैजिक 7 सीरीज में दमदार कैमरे हैं: मैजिक 7 में 50 मेगापिक्सेल ट्रिपल-लेंस सेटअप शामिल है, जबकि प्रो मॉडल में 100x जूम को सपोर्ट करने वाला 200 मेगापिक्सेल पेरिस्कोप टेलीफोटो लेंस है। दोनों में एडवांस्ड AI फोटोग्राफी फीचर हैं, जिसमें 50 मेगापिक्सेल का फ्रंट कैमरा और 3D फेशियल रिकग्निशन के लिए प्रो का ToF सेंसर है।

मैजिक 7 में 5650mAh की बैटरी है, जबकि प्रो में 5850mAh की बैटरी है। दोनों ही 100W वायर्ड और 80W वायरलेस चार्जिंग को सपोर्ट करते हैं। फोन के अन्य खास फीचर्स में IP68/69 रेटिंग, 3D अल्ट्रासोनिक फिंगरप्रिंट सेंसर, 5G, वाई-फाई 7, सैटेलाइट मैसेजिंग और 10x ड्रॉप रेजिस्टेंस शामिल हैं।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें