Hindi Newsगैजेट्स न्यूज़Honor 400 Series Launch coming with 7000mAh or Larger Batteries check details

7000mAh की जंबो बैटरी के साथ आ सकता है Honor का नया फोन, डिटेल्स हुई Leak

ऑनर जल्द ही Honor 400 नाम से अपनी अगली सीरीज लॉन्च कर सकता है। Honor 400 सीरीज क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 8s एलीट प्रोसेसर और 7000mAh बैटरी के साथ आ सकती है।

Himani Gupta लाइव हिन्दुस्तानThu, 16 Jan 2025 08:26 PM
share Share
Follow Us on

स्मार्टफोन कंपनी ऑनर जल्द ही Honor 400 नाम से अपनी अगली सीरीज लॉन्च कर सकता है। ऑनर 400 सीरीज इस साल के अंत में ऑनर 300 लाइनअप के सक्सेसर के रूप में आ सकती है। बता दें कि ऑनर 300 सीरीज दिसंबर 2024 में आई थी। Honor 400 सीरीज के तहत कंपनी तीन मॉडल लॉन्च कर सकती है बेस वेरिएंट, प्रो और अल्ट्रा वेरिएंट इसमें शामिल हो सकते हैं। यह फोन चीन में लॉन्च होगा, यह भारत आएगा या नहीं इसकी कोई डिटेल नहीं है।

रिपोर्टों के अनुसार, Honor 400 सीरीज क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 8s एलीट प्रोसेसर के साथ आ सकती है। इसके अलावा ऑनर 7000mAh बैटरी वाले स्मार्टफोन भी लॉन्च कर सकती है जो अभी मार्केट में कुछ ही स्मार्टफोन में उपलब्ध है।

ये भी पढ़ें:₹10000 से कम में खरीदें 5 DJ जैसे साउंड वाले Smart TV, सबसे सस्ता 6999 रुपए का

Honor 400 सीरीज की लॉन्च टाइमलाइन, फीचर्स (लीक)

Techlusive की रिपोर्ट के मुताबिक इंडस्ट्री सोर्स के हवाले से ShiftDelete की एक रिपोर्ट में खुलासा हुआ है कि Honor 400 सीरीज मई 2025 में लॉन्च हो सकती है। Honor 400 सीरीज फोन में मेटल फ्रेम होंगे और 7000mAh या इससे अधिक कैपेसिटी वाली बैटरी होगी।

रिपोर्ट में कहा गया है कि ऑनर 400 प्रो और ऑनर 400 अल्ट्रा मॉडल क्वालकॉम के स्नैपड्रैगन 8एस एलीट चिपसेट के साथ आ सकते हैं। लाइनअप के बारे में कोई अन्य डिटेल्स अभी तक लीक नहीं हुआ है।

Honor 300 Series के फीचर्स

हॉनर 300 सीरीज के फोन में धूल और छींटे प्रतिरोध के लिए IP65-रेटेड बिल्ड है और 100W वायर्ड चार्जिंग सपोर्ट के साथ 5,300mAh की बैटरी है। प्रो और अल्ट्रा वेरिएंट 80W वायरलेस चार्जिंग को भी सपोर्ट करते हैं। वेनिला मॉडल स्नैपड्रैगन 7 जेन 3 SoC प्रोसेसर है, जबकि प्रो और अल्ट्रा वैरिएंट में स्नैपड्रैगन 8 जेन 3 चिपसेट मिलता है।

फोटोग्राफी के लिए फोन में 50MP का प्राइमरी कैमरा और 50MP का सेल्फी कैमरा दिया गया है। प्रो और अल्ट्रा मॉडल ट्रिपल कैमरा सेटअप से लैस हैं। फोन को पावर देने के लिए कंपनी ने 100W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ 5300mAh की बैटरी दी है अल्ट्रा और प्रो मॉडल 80W वायरलेस चार्जिंग सपोर्ट के साथ आते हैं।

ये भी पढ़ें:सीधे 24,210 रुपए सस्ता हुआ Samsung का 120Hz डिस्प्ले, 50MP कैमरे वाला AI फोन

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें