Hindi Newsगैजेट्स न्यूज़honor 300 ultra design leaked ahead of launch images leak

सामने आया Honor 300 Ultra का डिजाइन, खूबसूरत लुक के साथ आ रहा फोन, देखें तस्वीर

टिप्स्टर ने कथित Honor 300 Ultra के डिजाइन को लीक किया है। लीक हुई तस्वीरों से पता चलता है कि यह ऑनर 300 प्रो से काफी मिलता-जुलता होगा, जिसमें हेक्सागोनल कैमरा आइलैंड में ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप भी शामिल है।

Arpit Soni लाइव हिन्दुस्तानSat, 23 Nov 2024 03:55 PM
share Share
Follow Us on

ऑनर अपनी नई स्मार्टफोन सीरीज को लॉन्च करने की तैयारी में है। हम बात कर रहे हैं Honor 300 Series की। कुछ दिन पहले सीरीज में शामिल Honor 300 की डिजाइन और डिटेल सामने आई थी। अब इसके एक ऑनर मॉडल का लुक सामने आ गया है। एक टिप्स्टर द्वारा शेयर की गई डिटेल्स के अनुसार, कंपनी Honor 300 Ultra पर भी काम कर रही है। हालांकि, कंपनी ने पहले ही कंफर्म कर दिया है कि वह Honor 300 और 300 Pro लॉन्च करेगा। दोनों फोन के लिए प्रीऑर्डर भी चीन में लाइव हो चुके हैं, लेकिन अल्ट्रा मॉडल का कोई जिक्र नहीं किया गया है। अब चीन की माइक्रोब्लॉगिंग वेबसाइट वीबो पर कथित Honor 300 Ultra की दो तस्वीरें लीक हुई हैं, जो हमें इसके डिजाइन और कलर ऑप्शन्स की जानकारी देती हैं।

Honor 300 Ultra का डिजाइन (लीक)

वीबो पर एक पोस्ट में, टिप्स्टर डिजिटल चैट स्टेशन ने कथित ऑनर 300 अल्ट्रा के डिजाइन को लीक किया है। यहां गौर करने वाली बात यह कि फोन के बारे में पहले कोई जिक्र नहीं किया गया था, और कंपनी ने चीन में ऑनर 300 और ऑनर 300 प्रो के आने की पुष्टि की है। अल्ट्रा मॉडल को कंपनी द्वारा सीरीज के हिस्से के रूप में लॉन्च किया जा सकता है, या यह बाद में आ सकता है।

Honor 300 Ultra

ऑनर 300 अल्ट्रा की लीक हुई तस्वीरों से पता चलता है कि यह ऑनर 300 प्रो से काफी मिलता-जुलता होगा, जिसमें हेक्सागोनल कैमरा आइलैंड में ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप भी शामिल है। स्मार्टफोन में कर्व्ड डिस्प्ले दिखाई देता है और इसका रियर पैनल ब्लैक और व्हाइट कलर ऑप्शन में दिखाया गया है। व्हाइट वाले में पेंट जैसा टेक्सचर है।

ये भी पढ़ें:₹8000 सस्ता मिल रहा 200MP कैमरे वाला 5G रेडमी फोन, 19 मिनट में होगा फुल चार्ज

Honor 300 Series के स्पेक्स (संभावित)

ऑनर 300 अल्ट्रा के स्पेसिफिकेशन के बारे में ज्यादा जानकारी नहीं है, लेकिन ऑनर 300 और ऑनर 300 प्रो के बारे में जानकारी पहले ही ऑनलाइन लीक हो चुकी है। डिजिटल चैट स्टेशन ने हाल ही में दावा किया था कि ऑनर 300 सीरीज 1.5K OLED स्क्रीन से लैस होगी, जबकि प्रो मॉडल में स्नैपड्रैगन 8 जेन 3 चिपसेट दिए जाने की उम्मीद है।

टिप्स्टर के अनुसार, ऑनर 300 प्रो में 50 मेगापिक्सेल का पेरिस्कोप कैमरा दिया जा सकता है। ऑनर 300 सीरीज को 100W वायर्ड चार्जिंग सपोर्ट के साथ भी पेश कर सकता है, जबकि फोन वायरलेस चार्जिंग सपोर्ट के साथ भी आ सकते हैं।

उस समय, टिप्स्टर ने कहा था कि यह स्पष्ट नहीं था कि ऑनर 300 लाइनअप अल्ट्रासोनिक फिंगरप्रिंट स्कैनर से लैस होगा या नहीं, लेकिन आने वाले दिनों में ऑनर 300 और ऑनर 300 प्रो के बारे में अधिक जानकारी सामने आने की उम्मीद है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें