सीधे ₹8000 सस्ता मिल रहा 200MP कैमरे वाला 5G रेडमी फोन, 19 मिनट में होगा फुल चार्ज
200 मेगापिक्सेल कैमरे वाला Redmi Note 13 Pro+ 5G अमेजन पर फोन पर मिल रहे ऑफर्स का लाभ लेकर आप इसे 8000 रुपये कम में खरीद सकते हैं। दमदार कैमरे के अलावा, फोन में कई हैवी स्पेसिफिकेशन भी मिलते हैं।
फोटोग्राफी के लिए दमदार कैमरे वाला फोन खरीदने का प्लान कर रहे हैं, जो Redmi Note 13 Pro+ 5G आपके लिए एक परफेक्ट ऑप्शन हो सकता है। फोन में 200 मेगापिक्सेल का मेन कैमरा है, जो बेहतरीन फोटो कैप्चर करता है। आज हम इस फोन की बात इसलिए कह रहे हैं क्योंकि यह ई-कॉमर्स पर अपनी लॉन्च प्राइस से हजारों रुपये कम में मिल रहा है। फोन पर मिल रहे ऑफर्स का लाभ लेकर आप इसे 8,000 रुपये कम में खरीद सकते हैं। दमदार कैमरे के अलावा, फोन में कई हैवी स्पेसिफिकेशन भी मिलते हैं। फोन केवल 19 मिनट में फुल चार्ज हो जाता है। चलिए डिटेल में जानते हैं अमेजन पर कितना सस्ता मिल रहा है यह फोन...
लॉन्च के समय इतनी थी कीमत
बता दें कि रेडमी नोट 13 प्रो प्लस 5G, जनवरी में लॉन्च हुई रेडमी नोट 13 सीरीज का टॉप वेरिएंट है। सीरीज में तीन मॉडल Redmi Note 13 5G, Redmi Note 13 Pro 5G और Redmi Note 13 Pro+ 5G शामिल हैं।
लॉन्च के समय, Redmi Note 13 Pro+ 5G की कीमत 8GB+256GB वेरिएंट के लिए 31,999 रुपये और 12GB+256GB वेरिएंट के लिए 33,999 रुपये और 12GB+512GB वेरिएंट के लिए 35,999 रुपये थी। लेकिन फोन Amazon पर इस समय हजारों रुपये सस्ता मिल रहा है।
अमेजन की बेस्ट स्मार्टफोन डील्स देखने के लिए क्लिक करें
₹8000 कम में मिल रहा Redmi Note 13 Pro+ 5G
अमेजन पर फोन का 8GB+256GB वेरिएंट 27,999 रुपये में, 12GB+256GB वेरिएंट 29,999 रुपये में और 12GB+512GB वेरिएंट 31,999 रुपये में लिस्टेड है। यानी तीनों ही वेरिएंट (लॉन्च प्राइस से ₹4000 कम में मिल रहे हैं। लेकिन ऑफर यहीं खत्म नहीं होता है। अमेजन इस फोन पर तगड़ा बैंक ऑफर भी दे रहा है। ग्राहक बैंक ऑफर का लाभ लेकर फ्लैट ₹4000 की छूट का लाभ ले सकते हैं। यानी सभी ऑफर्स का लाभ लेकर इसे ₹8000 कम में खरीदा जा सकता है। अगर आपके पास एक्सचेंज कराने के लिए पुराना फोन है, जो एक्सचेंज बोनस का लाभ लेकर आप इसकी कीमत को और कम कर सकते हैं। ऑफर्स की डिटेल आप अमेजन पर जाकर चेक कर सकते हैं।
चलिए एक नजर डालते हैं फोन के बेसिक स्पेसिफिकेशन्स पर
फोन में 120 हर्ट्ज रिफ्रेश रेट के साथ 6.67 इंच का 3D कर्व्ड एमोलेड डिस्प्ले मिलता है, जो 1.5K रिजॉल्यूशन, डोल्बी विजन, 1800 निट्स पीक ब्राइटनेस, HDR 10+ और कॉर्निंग गोरिल्ला ग्लास विक्टस प्रोटेक्शन के साथ आता है। फोन मीडियाटेक डाइमेंसिटी 7200 चिपसेट से लैस है। सबसे खास है इसका कैमरा।
फोन में ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप मिलता है, जिसमें OIS और EIS के साथ 200 मेगापिक्सेल सैमसंग ISOCELL HP3 मेन सेंसर, 8 मेगापिक्सेल का अल्ट्रावाइड सेंसर और 2 मेगापिक्सेल का मैक्रो लेंस है। सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए, फोन में 16 मेगापिक्सेल का फ्रंट कैमरा है। फोन में टाइप-सी पोर्ट और 120W हाइपरचार्ज फास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ 5000 एमएएच बैटरी है। चार्जर फोन के बॉक्स में ही मिलता है। फोन में 19 मिनट में फुल चार्ज हो जाएगा।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।