चार कलर्स में आएगा Honor 300, सामने आया डिजाइन, 6.97mm पतला होगा फोन
Honor 300 series चीन में जल्द लॉन्च होने वाली है। सीरीज में दो मॉडल Honor 300 और Honor 300 Pro के शामिल होने की उम्मीद है। अब ऑनर 300 के कलर ऑप्शन और डिजाइन की डिटेल सामने आ गई है।
ऑनर के खूबसूरत लुक और हैवी स्पेसिफिकेशन वाले नए फोन बाजार में एंट्री करने वाले हैं। हम बात कर रहे हैं Honor 300 series की, जो जल्द ही चीन में लॉन्च होने वाली है। सीरीज में दो मॉडल Honor 300 और Honor 300 Pro के शामिल होने की उम्मीद है और इनके कई खास स्पेसिफिकेशन्स भी लीक हो चुके हैं। हाल ही में कंपनी ने कंफर्म किया है बेस वेरिएंट फ्लैट स्क्रीन डिजाइन के साथ आएगा। अब कंपनी ने लॉन्च से पहले Honor 300 के कलर ऑप्शन और पूरे डिजाइन का खुलासा कर दिया है। इस बीच, एक टिप्स्टर ने आने वाले फोन के कुछ प्रमुख फीचर्स के साथ-साथ संभावित रैम और स्टोरेज कॉन्फिगरेशन का भी हिंट दिया है। चलिए एक नजर डालते हैं सामने आई डिटेल्स पर...
Honor 300 डिजाइन और कलर ऑप्शन की डिटेल
गैजेट्स 360 की रिपोर्ट के अनुसार, अपकमिंग Honor 300 के डिजाइन का खुलासा गुरुवार को कंपनी द्वारा एक वीबो पोस्ट में किया गया। कंपनी द्वारा किए गए एक अन्य पोस्ट से पता चलता है कि फोन "लू यान्जी", "यूलोंगक्सुए", "टी कार्ड ग्रीन" और "कैंगशान ऐश" कलर ऑप्शन्स में आएगा। पर्पल, ब्लू और व्हाइट वेरिएंट के रियर पैनल पर मार्बल जैसे पैटर्न के साथ देखा जाता है।
चार खूबसूरत कलर्स में आएगा Honor 300
ऑनर 300 रियर पैनल के टॉप लेफ्ट कॉर्नर पर एक असिमिट्रिकल हेक्सागोनल कैमरा मॉड्यूल है, जिसमें एक पिल शेप एलईडी पैनल के साथ डुअल कैमरा सेटअप है। कैमरा मॉड्यूल के एक तरफ "पोर्ट्रेट मास्टर" शब्द लिखा हुआ है। फोन के दाएं किनारे पर पावर बटन और वॉल्यूम रॉकर दिखाई दे रहे हैं। एक अन्य पोस्ट में, कंपनी ने बताया कि फोन केवल 6.97 एमएम मोटा होगा।
Honor 300 के फीचर्स (संभावित)
टिप्स्टर डिजिटल चैट स्टेशन के वीबो पोस्ट के अनुसार, ऑनर 300 में 50-मेगापिक्सेल का डुअल रियर कैमरा यूनिट हो सकता है। इसमें प्लास्टिक मिडिल फ्रेम, फ्लैट डिस्प्ले और इन-डिस्प्ले ऑप्टिकल फिंगरप्रिंट सेंसर होने की उम्मीद है। कहा जा रहा है कि आने वाला स्मार्टफोन 100W वायर्ड फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करेगा। एक रिपोर्ट के अनुसार, बेस वेरिएंट में स्नैपड्रैगन 7 सीरीज चिपसेट और प्रो मॉडल में स्नैपड्रैगन 8 जेन 3 चिपसेट देखने को मिल सकता है।
टिप्स्टर ने बताया कि बेस ऑनर 300 को 8+256GB, 12+256GB, 12+512GB और 16+512GB रैम और स्टोरेज कॉन्फिगरेशन में पेश किए जाने की उम्मीद है। पिछले लीक में दावा किया गया था कि ऑनर 300 फोन में स्नैपड्रैगन 8 जेन 3 चिपसेट, 1.5K OLED स्क्रीन और वायरलेस चार्जिंग सपोर्ट मिल सकता है। प्रो वेरिएंट में 50-मेगापिक्सेल का पेरिस्कोप शूटर हो सकता है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।