Hindi Newsगैजेट्स न्यूज़hmd might working on hmd 225 4g may launched as rebranded version of nokia 225 4g

4G सपोर्ट वाला नया फीचर फोन लाएगा HMD, दिखने में भी खूबसूरत; सामने आई डिटेल्स

टिप्स्टर HMD Meme ने एक्स (पहले ट्विटर) पर बताया कि एचएमडी जल्द HMD 225 4G से एक नया फोन लॉन्च करेगा। यह नोकिया फोन का ही रीब्रांडेड वर्जन होगा। जानिए क्या होगा खास

Arpit Soni लाइव हिन्दुस्तानSun, 28 July 2024 03:34 PM
share Share

HMD अब अपने नाम से साथ स्मार्टफोन लॉन्च कर रहा और तेजी से पोर्टफोलियो का विस्तार कर रहा है। हाल ही में कंपनी ने भारत में HMD Crest और HMD Crest Max 5G स्मार्टफोन भारत में लॉन्च किए हैं। लगता है कि ब्रांड अब 4G सपोर्ट वाला नया फीचर फोन लाने की तैयारी में है। एक टिप्स्टर ने सोशल मीडिया पर अपकमिंग फोन के बारे में जानकारी देते हुए इसकी डिटेल्स शेयर की है। नए फीचर फोन में क्या होगा खास, चलिए नजर डालते हैं सामने आई जानकारी पर...

टिप्स्टर ने एक्स पर किया खुलासा

टिप्स्टर HMD Meme ने एक्स (पहले ट्विटर) पर बताया कि एचएमडी जल्द HMD 225 4G से एक नया फोन लॉन्च करेगा। यह नोकिया फोन का ही रीब्रांडेड वर्जन होगा। लीक में अपकमिंग HMD 225 4G के स्पेसिफिकेशन की कुछ डिटेल्स भी दी गई है। कहा जा रहा है कि अपकमिंग फोन, इस साल की शुरुआत में लॉन्च किए गए मौजूदा Nokia 225 4G जैसा ही लगता है।

HMD 225 4G की खासियत (लीक के अनुसार)

टिप्स्टर ने बताया कि अकमिंग एचएमडी 225 4G फोन में 400 निट्स की पीक ब्राइटनेस के साथ 2.4 इंच का आईपीएस एलसीडी डिस्प्ले होगा। लीक से पता चलता है कि इसमें यूनिसॉक T107 प्रोसेसर होगा, जो कि एक नॉर्मल चिपसेट है जो आमतौर पर एंट्री-लेवल फीचर फोन में पाया जाता है।

ये भी पढ़ें:₹28000 सस्ता मिल रहा AI फीचर वाला 5G सैमसंग फोन, पहली बार 256GB मॉडल पर बड़ी छूट

कैमरे की बात करें तो, इसमें एक 2-मेगापिक्सेल सेंसर है, जो एचडी वीडियो कैप्चर करने में सक्षम है। फिलहाल रैम और स्टोरेज कैपेसिटी की डिटेल सामने नहीं आई है। फोन में यूएसबी टाइप-सी पोर्ट के साथ 1450 एमएएच बैटरी होगी। फोन में मिलने वाले कनेक्टिविटी ऑप्शन्स में ब्लूटूथ 5.0, बेसिक इंटरनेट एक्सेस के लिए 4G एलटीई, एफएम रेडियो, 3.5 एमएम ऑडियो जैक और पानी और धूल से सुरक्षित रहने के लिए IP52 रेटिंग मिलेगी।

एचएमडी 225 4G के लीक हुए स्पेसिफिकेशन नोकिया 225 4G से लगभग मिलते-जुलते हैं, जिससे पता चलता है कि नोकिया फोन का केवल एक रीब्रांडेड वर्जन हो सकता है। टिप्स्टर ने एचएमडी 225 4G के रेंडर भी शेयर किए हैं, जो काफी हद तक नोकिया फोन से मिलते जुलते हैं।

हालांकि, एचएमडी ने आधिकारिक तौर पर एचएमडी 225 4G के बारे में कोई जानकारी नहीं दी है। कंपनी ने हाल ही में नोकिया ब्रांड तीन फीचर फोन - 215 4G, 225 4G और 235 4G लॉन्च किए हैं। सभी में एक जैसे स्पेसिफिकेशन हैं, जिसमें यूनिसॉक T107 चिपसेट और S30+ ऑपरेटिंग सिस्टम शामिल है।

ये भी पढ़ें:देश का सबसे सस्ता 120Hz डिस्प्ले वाला 5G फोन, कीमत ₹10,000 से कम; 50MP कैमरा भी

लीक हुए एचएमडी 225 4G और नोकिया 225 4G के बीच समानताओं को देखते हुए, यह संभव है कि एचएमडी 225 4G कुछ स्पेसिफिक बाजारों में लॉन्च किया जा सकता है।

यह पहली बार नहीं है जब एचएमडी ने यह तरीका अपनाया है। कंपनी ने पहले भी चुनिंदा क्षेत्रों में अपनी खुद की ब्रांडिंग के साथ कुछ नोकिया फोन लॉन्च किए हैं, जैसे एचएमडी 105 और नोकिया 105 (2024)।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें