Hindi Newsगैजेट्स न्यूज़samsung galaxy s24 plus price cut by rs 28000 including bank via flipkart

₹28000 सस्ता मिल रहा AI फीचर वाला 5G सैमसंग फोन, पहली बार 256GB मॉडल पर इतना बड़ा डिस्काउंट

Samsung Galaxy S24 Plus इस समय Flipkart पर सीधे 20,000 रुपये सस्ता मिल रहा है। बैंक ऑफर में अलग से 8000 का डिस्काउंट मिल रहा है।

Arpit Soni लाइव हिन्दुस्तानSun, 28 July 2024 01:10 PM
share Share
Follow Us on

Samsung Galaxy S24 Plus Price Cut: सैमसंग का नया फोन खरीदने का प्लान कर रहे हैं तो यह खबर आपके लिए है। सैमसंग का एक फ्लैगशिप फोन सीधे 20,000 रुपये सस्ता मिल रहा है। हम बात कर रहे हैं Samsung S24 Plus की, जिसे कंपनी ने इस साल की शुरुआत में लॉन्च किया था। लॉन्च के समय, इसकी शुरुआती कीमत 99,999 रुपये थी। लेकिन अब इसकी कीमत में भारी कटौती कर दी है और यह लॉन्च के बाद से अपनी सबसे कम कीमत में मिल रहा है। इतना ही नहीं, आप डील को और किफायती बनाने के लिए, फोन पर मिल रहे बैंक ऑफर का भी लाभ ले सकते हैं, जिससे 8,000 रुपये का एक्स्ट्रा डिस्काउंट भी मिलेगा। चलिए डिटेल में बताते हैं फ्लैट डिस्काउंट और बैंक ऑफर के बाद कितना सस्ता मिल रहा है यह फोन...

बैंक पर के बाद 28,000 सस्ता मिल रहा Samsung Galaxy S24 Plus

बता दें कि लॉन्च के समय, सैमसंग गैलेक्सी S24 प्लस के 12GB+256GB वेरिएंट की कीमत 99,999 रुपये और 12GB+512GB वेरिएंट की कीमत 1,09,999 रुपये थी।

लेकिन फ्लिपकार्ट पर फोन के बेस वेरिएंट कीमत में भारी कटौती के साथ मिल रहा है। 99,999 रुपये में लॉन्च हुआ फोन का बेस (12GB रैम और 256GB स्टोरेज) वेरिएंट केवल 79,999 रुपये में मिल रहा है यानी सीधे 20,000 रुपये सस्ता। यानी बिना किसी बैंक कार्ड के भी आप इसे 20 हजार रुपये कम में खरीद सकते हैं। यह ऑफर केवल बेस वेरिएंट पर मिल रहा है।

Samsung S24 Plus

बैंक ऑफर का लाभ लेकर आप इसे और भी कम कीमत में खरीद सकते हैं। दरअसल, डेबिट और क्रेडिट कार्ड ट्रांजैक्शन से फोन पर 8,000 रुपये का एक्स्ट्रा डिस्काउंट मिलेगा, जिससे फोन की प्रभावी कीमत 71,999 रुपये रह जाएगी यानी लॉन्च प्राइस से पूरे 28,000 रुपये सस्ता।

बता दें कि 512GB वेरिएंट फ्लिपकार्ट पर अपनी लॉन्च प्राइस यानी 1,09,999 रुपये में ही मिल रहा है लेकिन इस पर HDFC बैंक क्रेडिट नॉन-ईएमआई, क्रेडिट और डेबिट कार्ड ईएमआई ट्रांजैक्शन के जरिए 10,000 रुपये की छूट पा सकते हैं।

ये भी पढ़ें:देश का सबसे सस्ता 120Hz डिस्प्ले वाला 5G फोन, कीमत ₹10,000 से कम; 50MP कैमरा भी

Samsung S24 Plus में क्या खास मिलता है

सैमसंग S24 प्लस में 6.7 इंच का क्वाल एचडी प्लस डायनामिक एमोलेड डिस्प्ले है, जो 120 हर्ट्ज तक रिफ्रेश रेट और 2600 निट्स तक की पीक ब्राइटनेस का सपोर्ट मिलता है। डिस्प्ले गोरिल्ला ग्लास विक्टस 2 प्रोटेक्शन के साथ आता है। फोन डेका-कोर Exynos 2400 चिपसेट से लैस है और यह एंड्रॉयड 14 पर बेस्ड वन यूआई 6.1 पर चलता है। सैमसंग वॉटरप्रूफ है और IP68 रेटिंग के साथ आता है। फोन पर कंपनी सात साल का सॉफ्टवेयर सपोर्ट दे रही है। फोन में Galaxy AI फीचर्स का भी सपोर्ट मिलता है।

फोन फुली वॉटरप्रूफ, फास्ट चार्जिंग भी

इसमें 45W वायर्ड और 15W वायरलेस चार्जिंग सपोर्ट के साथ 4900mAh की बैटरी है। फोटोग्राफी के लिए, फोन में ट्रिपल रियर कैमरा है, जिसमें OIS के साथ 50 मेगापिक्सेल प्राइमरी लेंस, 12 मेगापिक्सेल अल्ट्रावाइड लेंस और 3x ऑप्टिकल जूम के साथ 10 मेगापिक्सेल का टेलीफोटो लेंस मिलता है। सेल्फी के लिए, फोन में 12 मेगापिक्सेल का फ्रंट कैमरा है। कनेक्टिविटी के लिए फोन में वाई-फाई 6, ब्लूटूथ 5.3, एनएफसी और यूएसबी-सी 3.2 जेन 1 पोर्ट दिया गया है। फोन की मोटाई 7.7 एमएम और वजन 196 ग्राम है।

 

(कवर फोटो क्रेडिट-cnet)

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें