Nokia वाली कंपनी का नया फोन, मिलेगा 108MP का रियर कैमरा, सेल्फी कैमरा 32MP का, ल्यूमिया जैसा लुक
नोकिया के स्मार्टफोन बनाने वाली कंपनी HMD Global अपना नया डिवाइस लॉन्च करने वाली है। इस फोन का नाम एचएमडी स्काइलाइन है। लॉन्च से पहले यह फोन एक बेल्जियन रिटेलर की वेबसाइट पर लिस्ट हो गया है। फोन में 108MP का मेन और 32MP का फ्रंट कैमरा मिलेगा।
नोकिया के स्मार्टफोन बनाने वाली कंपनी HMD Global अपना नया डिवाइस लॉन्च करने वाली है। रिपोर्ट्स के अनुसार इस अपकमिंग फोन का लुक नोकिया ल्यूमिया 920 से इंस्पायर्ड है। फोन की लॉन्च डेट के बारे में कंपनी ने अभी कोई ऑफिशियल जानकारी नहीं दी है। इसी बीच यह फोन एक बेल्जियन रिटेलर की वेबसाइट पर लिस्ट हो गया है। इस फोन का नाम HMD Skyline है। रिटेलर लिस्टिंग में इस फोन के डिजाइन के बारे में काफी कुछ पता चल रहा है।
दो कलर ऑप्शन में आएगा एचएमडी का नया फोन
फोटो को देख कर कहा जा सकता है कि फोन का डिजाइन नोकिया ल्यूमिया की याद दिलाता है। फोन के बेजल्स थिक और एज शार्प हैं। फोन का डिजाइन भी बॉक्सी है। फोन के रियर में आपको रेक्टैंगुलर कैमरा मॉड्यूल देखने को मिलेगा।
इसमें कंपनी एलईडी फ्लैश के साथ तीन कैमरे देने वाली है। लिस्टिंग में फोन के पिंक कलर वेरिएंट को दिखाया गया है। टिपस्टर सुधांशु अंभोरे ने इस फोन के ब्लैक कलर वेरिएंट को शेयर किया था। इससे यह कहा जा सकता है कि एचएमडी स्काइलाइन कम से कम दो कलर वेरिएंट में जरूर आएगा।
स्नैपड्रैगन 7s जेन 2 चिपसेट के साथ आ सकता है फोन
फोन के फीचर और स्पेसिफिकेशन के बारे में रिटेलर ने कोई जानकारी नहीं दी है। हालांकि, पिछली लीक में इस फोन के फीचर के बारे में काफी जानकारी दी गई है। लीक्स के अनुसार यह फोन फुल एचडी+ OLED डिस्प्ले के साथ आएगा। यह डिस्प्ले 120Hz के रिफ्रेश रेट को सपोर्ट करेगा। प्रोसेसर के तौर पर फोन में कंपनी स्नैपड्रैगन 7s जेन 2 चिपसेट ऑफर कर सकती है।
108 मेगापिक्सल का प्राइमरी कैमरा
फोटोग्राफी के लिए फोन में तीन रियर कैमरे दिए जा सकते हैं। इनमें 108 मेगापिक्सल के मेन लेंस के साथ एक अल्ट्रावाइड ऐंगल लेंस और एक डेप्थ सेंसर दिया जा सकता है। वहीं, सेल्फी के लिए फोन में आपको 32 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा देखने को मिल सकता है। रिपोर्ट्स के अनुसार फोन की बैटरी 4900mAh की हो सकती है, जो 33 वॉट की फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करेगी। इसके अलावा फोन में कंपनी IP67 रेटिंग भी देने वाली है।
(Photo: Gizmochina)
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।