Hindi Newsगैजेट्स न्यूज़hmd global discontinues all nokia branded smartphones know details

HMD Global के फैसले ने दिया यूजर्स को झटका, डिस्कंटिन्यू हुए Nokia ब्रैंड के स्मार्टफोन

HMD Global ने ऑफिशियली नोकिया ब्रैंड के स्मार्टफोन्स को डिस्कंटिन्यू कर दिया है। नोकिया के स्मार्टफोन्स पर HMD की वेबसाइट पर एक अलग कैटिगरी में मूव कर दिए गए हैं। एचएमडी ग्लोबल नोकिया ब्रैंड के फीचर फोन्स को सेल करना जारी रखेगा।

Kumar Prashant Singh लाइव हिन्दुस्तानSun, 12 Jan 2025 09:22 AM
share Share
Follow Us on

नोकिया फैन्स के लिए बुरी खबर है। Nokiamob की रिपोर्ट के अनुसार HMD Global ने ऑफिशियली नोकिया ब्रैंड के स्मार्टफोन्स को डिस्कंटिन्यू कर दिया है। कंपनी ने रगेड बिल्ड क्वॉलिटी वाले पॉप्युलर डिवाइस Nokia XR21 को भी रिटायर कर दिया है। नोकिया के स्मार्टफोन्स HMD की वेबसाइट पर एक अलग कैटिगरी में मूव कर दिए गए हैं। इससे यह पता चलता है कि नोकिया के स्मार्टफोन अब एचएमडी के ऐक्टिव प्रोडक्ट पोर्टफोलियो का हिस्सा नहीं हैं।

साल 2017 में एचएमडी ग्लोबल ने लिया था नोकिया ब्रैंड का लाइसेंस

नोकिया एक वक्त पर मोबाइल फोन इंडस्ट्री का बेताज बादशाह था और अपने डिवाइसेज से मार्केट पर राज करता था। हालांकि, समय से साथ iOS और ऐंड्रॉयड डिवाइस के आने से साल 2000 वाले दशक में नोकिया के डिवाइसेज की मांग तेजी से कम हुई। साल 2017 में HMD Global ने नोकिया ब्रैंड के फोन्स को मैन्युफैक्चर और मार्केट करने राइट्स को अक्वायर किया था। उम्मीद की जा रही थी नोकिया के फोन एक बार फिर से मार्केट में अपनी पकड़ मजबूत करेंगे।

ऐपल, सैमसंग और गूगल के सामने फीकी पड़ी चमक

नोकिया को पुरानी पहचान वापस दिलाने के लिए एचएमडी ग्लोबल ने नोरिया 6 जैसे स्मार्टफोन्स को लॉन्च किया, जिसे बिल्ड क्वॉलिटी और स्टॉक ऐंड्रॉयड एक्सपीरियंस देने के लिए काफी पसंद किया गया। दूसरी तरफ साल दर साल इंडस्ट्री में कॉम्पिटिशन भी बढ़ रहा था। ऐपल, सैमसंग और गूगल के अडवांस फीचर वाले डिवाइसेज के सामने नोकिया की चमक लगातार फीकी होती चली गई। मार्केट में बने रहने के लिए एचएमडी ग्लोबल ने नोकिया 9 प्योरव्यू जैसा शानदार डिवाइस भी लॉन्च किया, लेकिन यह भी खास कमाल नहीं दिखा पाया।

ये भी पढ़ें:ऐपल पर बरसे मार्क जकरबर्ग, कंपनी के आइडिया और प्रोडक्ट्स को लेकर कही बड़ी बात

नोकिया ब्रैंड के नए स्मार्टफोन अब नहीं लॉन्च होंगे, लेकिन कंपनी नोकिया ब्रैंड के फीचर फोन्स को सेल करना जारी रखेगी। बताते चलें कि नोकिया ने नेटवर्क इन्फ्रास्ट्रक्चर और टेलिकम्यूनिकेशन में अपनी अलग पहचान बनाई है और आज यह कंपनी 5G टेक्नोलॉजी, क्लाउड कंप्यूटिंग और Internet of Things में एक लीडर है।

(Photo: NokiaNews)

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें