भारत में जल्द लॉन्च होगा 108MP कैमरे वाला एचएमडी फ्यूजन, खुद कर सकेंगे रिपेयर
HMD Fusion: एचएमडी भारत में अपने नए स्मार्टफोन के तौर पर HMD Fusion को लॉन्च करने की तैयारी में है। अमेजन पर इसका टीजर पेज भी लाइव हो चुका है। एचएमडी ने सबसे पहले इसे सितंबर में ग्लोबली लॉन्च किया था।
HMD Fusion: एचएमडी भारत में अपने नए स्मार्टफोन के तौर पर HMD Fusion को लॉन्च करने की तैयारी में है। अमेजन पर इसका टीजर पेज भी लाइव हो चुका है। एचएमडी ने सबसे पहले इसे सितंबर में ग्लोबली लॉन्च किया था और अब इसे भारतीय बाजार में लॉन्च होने के लिए टीज किया जा रहा है। कंपनी ने टीजर में लिखा है 'एक्सपीरियंस फ्यूजन' और 'सिर्फ एक स्मार्टफोन से आगे बढ़ें'। भारत में लॉन्च के बाद इसे अमेजन और कंपनी की वेबसाइट पर बेचा जाएगा।
कंपनी ने टीज किए स्मार्ट आउटफिट्स
एचएमडी ने स्मार्ट आउटफिट्स को हाइलाइट किया है, जैसे गेमिंग आउटफिट्स, फ्लैशी आउटफिट, एक रिंग के शेप की एलईडी लाइट जो कैमरा मॉड्यूल को घेरती है और मॉड्यूलरिटी फीचर जो आपको इन आउटफिट्स को छह-पिन कनेक्टर के साथ जोड़ने की सुविधा देगा। कंपनी ने पहले ही रग्ड आउटफिट, कैजुअल आउटफिट और बहुत कुछ टीज किया है, लेकिन यह स्पष्ट नहीं है कि वह भारत में सबसे पहले कौन-सा आउटफिट लाएगी। यह भी कहा गया है कि फोन में आसान सेल्फ-रिपेयर फीचर होगा क्योंकि यह Gen2 रिपेयरेबिलिटी के साथ आएगा।
चूंकि फोन पहले से ही ग्लोबल मार्केट में उपलब्ध है, इसलिए इसके फीचर्स सामने आ चुके हैं। चलिए एक नजर डालते हैं ग्लोबल वेरिएंट की कीमत और फीचर्स पर…
HMD Fusion के बेसिक स्पेसिफिकेशन
कंपनी ने सबसे पहले HMD Fusion को IFA 2024 में पेश किया था। फोन को स्मार्ट आउटफिट नाम के इंटरचेंजेबल कवर (जिन्हें अलग से बेचा जाता है) के साथ जोड़ा जा सकता है। यह इंटरचेंजेबल कवर फोन में अलग-अलग फंक्शनलिटी जोड़ते हैं। इन स्मार्ट आउटफिट को छह पिन के माध्यम से फोन से जोड़ा जा सकता है। आउटफिट नई क्षमताओं को अनलॉक करते हैं। फ्लैशी आउटफिट फ्रंट और बैक दोनों कैमरों के साथ उपयोग के लिए बिल्ट-इन रिंग लाइट से लैस है। यह यूजर्स को ऑन-डिवाइस कंट्रोल्स के माध्यम से मूड लाइटिंग और कैमरा इफेट्स को कंट्रोल करने की अनुमति देता है। रग्ड आउटफिट में IP68 रेटिंग है और इसमें मैग्नेट और इमरजेंसी (ICE) बटन के साथ वायरलेस चार्जिंग सपोर्ट है।
HMD Fusion एंड्रॉयड 14 पर चलता है और कंपनी दो साल तक ओएस अपग्रेड और तीन साल तक सिक्योरिटी अपडेट देने का वादा कर रही है। इसमें 20:9 आस्पेक्ट रेशियो, 90H हर्ट्ज रिफ्रेश रेट और 600 निट्स पीक ब्राइटनेस के साथ 6.56-इंच का एचडी प्लस डिस्प्ले है। यह स्नैपड्रैगन 4 जेन 2 चिप पर चलता है, जिसमें 8GB तक रैम और अधिकतम 256GB इंटरनल स्टोरेज है। माइक्रोएसडी कार्ड के जरिए स्टोरेज को 1TB तक बढ़ाया जा सकता है।
फोटोग्राफी के लिए, फोन में डुअल रियर कैमरा सेटअप है, जिसमें इलेक्ट्रॉनिक इमेज स्टेबिलाइजेशन (EIS) के साथ 108-मेगापिक्सेल का मेन सेंसर और 2-मेगापिक्सेल का डेप्थ सेंसर शामिल है। सेल्फी के लिए, फोन में 50-मेगापिक्सेल का कैमरा है।
अमेजन की बेस्ट स्मार्टफोन डील्स देखने के लिए क्लिक करें
फोन में साइड-माउंटेड फिंगरप्रिंट सेंसर है और यह फेस अनलॉक फीचर को भी सपोर्ट करता है। फोन पर मिलने वाले कनेक्टिविटी ऑप्शन्स में ब्लूटूथ 5.2, जीपीएस/एजीपीएस, ग्लोनास, बीडीएस, गैलीलियो, ओटीजी, यूएसबी टाइप-सी पोर्ट और वाईफाई 802.11a/b/g/n/ac/ax शामिल हैं। ऑनबोर्ड सेंसर में एक्सेलेरोमीटर, एंबियंट लाइट सेंसर, ई-कंपास, जायरोस्कोप और प्रॉक्सिमिटी सेंसर शामिल हैं
हाल ही में लॉन्च किए गए HMD स्काईलाइन की तरह, नए फ्यूजन की बैटरी और अन्य कंपोनेंट्स को iFixit किट का उपयोग करके उपयोगकर्ता आसानी से बदल सकते हैं। फोन में IP52-रेटेड बिल्ड है। फोन में 5000mAh की बैटरी दी है जो 33W चार्जिंग को सपोर्ट करती है। कहा जा रहा है कि बैटरी सिंगर चार्ज करने पर 65 घंटे तक चलती है। इसका डाइमेंशन 164.15x75.5x8.32 एमएम और वजन 202.5 ग्राम है।
(फोटो क्रेडिट-yimg)
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।