HMD Fusion की पहली सेल आज, ₹2000 का डिस्काउंट और 5999 रुपये के गिफ्ट FREE
HMD ने भारतीय मार्केट में बीते दिनों अपना बजट स्मार्टफोन HMD Fusion लॉन्च किया था और अब इसकी सेल शुरू हो गई है। पहली सेल में इस स्मार्टफोन को खास ऑफर्स और डिस्काउंट के साथ खरीदा जा सकता है।
नोकिया फोन्स बनाने वाली कंपनी HMD ने भारतीय मार्केट में अपने स्मार्टफोन्स पेश कर दिए हैं और इन्हें इनोवेटिव फीचर्स के साथ पेश किया जा रहा है। बीते दिनों कंपनी ने नया HMD Fusion स्मार्टफोन लॉन्च किया है, जिसकी सेल आज से शुरू हो रही है। इस फोन में 50MP सेल्फी कैमरा और 108MP प्राइमरी कैमरा सेटअप दिया गया है और पहली सेल में इसपर खास डिस्काउंट का फायदा दिया जा रहा है। साथ ही ग्राहकों को खास गिफ्ट्स भी फ्री मिल रहे हैं।
लोकप्रिय ऑनलाइन शॉपिंग प्लेटफॉर्म Amazon से HMD Fusion को खरीदा जा सकेगा और इसकी सेल दोपहर 12 बजे से शुरू हो गई है। इस डिवाइस की शुरुआती कीमत 17,999 रुपये रखी गई है। पहली सेल में HMD Fusion को 15,999 रुपये स्पेशल लॉन्च प्राइस पर खरीदा जा सकता है और इसपर 2000 रुपये की छूट मिल रही है। इसके अलावा फोन खरीदने पर फ्री गिफ्ट्स के तौर पर 5,999 रुपये के आइटम्स मिल रहे हैं।
पहली सेल में फोन खरीदने की स्थिति में डिवाइस के साथ HMD Casual, Flashy और Gaming Outfits दे रही है। गेमिंग आउटफिट में गेम कंट्रोलर शामिल है। Flashy Outfit में RGB LED फ्लैश रिंग मिलती है, जिसमें 16 मिलियन कलर्स मिलते हैं। बता दें, ये ऑफर्स लिमिटेड टाइम के लिए मिल रहे हैं और जल्द से जल्द इनका फायदा उठाना चाहिए।
ऐसे हैं HMD Fusion के स्पेसिफिकेशंस
HMD Fusion में ग्राहकों को 6.56 इंच का HD+ डिस्प्ले दिया गया है, जिसे 90Hz रिफ्रेश रेट सपोर्ट दिया गया है। दमदार परफॉर्मेंस के लिए इस फोन में Qualcomm Snapdragon 4 Gen 2 प्रोसेसर दिया गया है और 8GB रैम के साथ 256GB स्टोरेज मिलता है। इसमें वर्चुअल रैम सपोर्ट और स्टोरेज बढ़ाने का विकल्प भी दिया गया है। इसमें Android 14 पर बेस्ड सॉफ्टवेयर दिया गया है।
कैमरा सेटअप की बात करें तो इसमें बैक पैनल पर 108MP कैमरा सेटअप मिलता है और सेल्फी या वीडियो कॉल्स के लिए 50MP फ्रंट कैमरा दिया गया है। इसमें नाइट मोड से लेकर फ्लैश शॉट 2.0 और जेस्चर-बेस्ड सेल्फी कंट्रोल जैसे कैमरा फीचर्स मिलते हैं। इसमें 5000mAh क्षमता वाली बैटरी 33W चार्जिंग सपोर्ट के साथ दी गई है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।