Hindi Newsगैजेट्स न्यूज़get iphone 14 plus and iphone 15 plus at massive discount via flipkart

सीधे ₹29601 सस्ता मिल रहा बड़े डिस्प्ले वाला iPhone, 512GB पर बड़ा डिस्काउंट

iPhone 16 सीरीज लॉन्च होने वाली है लेकिन लॉन्च से पहले iPhone 14 Plus और iPhone 15 Plus फ्लिपकार्ट पर भारी डिस्काउंट के साथ मिल रहा है। 14 Plus का 512GB मॉडल सीधे 29,601 रुपये सस्ता मिल रहा है।

Arpit Soni लाइव हिन्दुस्तानSat, 24 Aug 2024 07:02 PM
share Share
Follow Us on

iPhone 16 बस लॉन्च होने वाला है। ब्लूमबर्ग की रिपोर्ट के अनुसार, Apple iPhone 16 सीरीज के स्मार्टफोन लॉन्च करने की तैयारी कर रहा है। रिपोर्ट के अनुसार, इन्हें 10 सितंबर को लॉन्च किया जा सकता है और 20 सितंबर से इनकी बिक्री शुरू होगी। नए आईफोन के साथ, ऐप्पल अपनी नई Apple Watch और नए AirPods मॉडल को भी लॉन्च करेगी। लेकिन नए मॉडल आने से पहले ही मौजूदा Plus मॉडल ई-कॉमर्स प्लेटफॉर्म पर भारी डिस्काउंट के साथ मिल रहे हैं। हम बात कर रहे हैं iPhone 14 Plus और iPhone 15 Plus की। iPhone 14 Plus के 512GB मॉडल पर सबसे ज्यादा डिस्काउंट मिल रहा है। जबकि iPhone 15 Plus का 128GB मॉडल अपनी सबसे कम कीमत में मिल रहा है। चलिए डिटेल में बताते हैं डील के बारे में सबकुछ...

iPhone 14 Plus: 512GB पर सबसे बड़ा डिस्काउंट

iPhone 14 Plus

ऐप्पल की ऑफिशियल साइट पर इसके 128GB मॉडल की ओरिजनल कीमत 79,600 रुपये है। लेकिन फ्लिपकार्ट पर यह सीधे 20,601 रुपये के फ्लैट डिस्काउंट के साथ केवल 58,999 रुपये में मिल रहा है। यानी बिना बैंक और एक्सचेंज ऑफर के ही इतना बड़ा डिस्काउंट मिल रहा है। बैंक और एक्सचेंज ऑफर का भी लाभ ले लिया जाए, तो इसकी कीमत को और भी ज्यादा कम किया जा सकता है।

इसके अलावा, 89,600 रुपये ओरिजनल कीमत वाला 256GB वेरिएंट, फ्लिपकार्ट पर 19,601 रुपये की फ्लैट छूट के बाद मात्र 69,999 रुपये में लिस्टेड है, हालांकि यह फिलहाल आउट ऑफ स्टॉक दिखाई दे रहा है। 512GB पर सबसे बड़ा डिस्काउंट मिल रहा है। 1,09,600 रुपये ओरिजनल कीमत वाला 512GB वेरिएंट, फ्लिपकार्ट पर 29,601 रुपये की छूट के बाद अब तक की सबसे कम कीमत यानी 79,999 रुपये में मिल रहा है।

ये भी पढ़ें:आ गए दो नए रेसिंग एडिशन फोन, इसमें 108MP कैमरा और 100W चार्जिंग; कीमत ₹15999

iPhone 15 Plus: सबसे कम कीमत में 128GB

iPhone 15 Plus

इसका 128GB मॉडल लॉन्च के बाद से अपनी सबसे कम कीमत में मिल रहा है। ऐप्पल की ऑफिशियल साइट पर इसके 128GB मॉडल की कीमत 89,600 रुपये है लेकिन फ्लिपकार्ट पर यह फ्लैट 16,601 रुपये की छूट के बाद मात्र 72,999 रुपये में मिल रहा है। फोन पर मिल रहे बैंक और एक्सचेंज ऑफर का लाभ लेकर आप इसकी कीमत को और कम कर सकते हैं।

इसके अलावा, 99,600 रुपये कीमत का 256GB मॉडल, इस समय फ्लिपकार्ट पर फ्लैट 15,601 रुपये की छूट के बाद मात्र 83,999 रुपये में लिस्टेड है। हालांकि यह आउट ऑफ स्टॉक दिखाई दे रहा है। इसके अलावा, 1,19,600 रुपये कीमत वाला 512GB मॉडल, फ्लिपकार्ट पर फ्लैट 15,601 रुपये की छूट के बाद मात्र 1,03,999 रुपये में लिस्टेड रहा है, हालांकि यह भी फिलहाल खरीदने के लिए उपलब्ध नहीं है।

 

 

 

(कवर फोटो क्रेडिट-tomsguide)

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें