Hindi Newsगैजेट्स न्यूज़HMD Barbie Phone retro flip phone launched with Retro Screen 9 hours talk time Custom Back Covers check all features

HMD लाया Barbie थीम Flip फोन, मिलेगी 1450mAh की बैटरी और दो बदलने वाले बैक कवर, जानिए कीमत

HMD Barbie Phone Launched: एचएमडी ने अपना नया रेट्रो लुक वाला फ्लिप फोन लॉन्च कर दिया है। इस फ्लिप फोन के जरिये यूजर्स सिर्फ कॉलिंग और टेक्स्टिंग कर पाएंगे। यह फोन दो बैक कवर के साथ आता है जिनको आप जब चाहे बदल सकते हैं।

Himani Gupta लाइव हिन्दुस्तानWed, 28 Aug 2024 12:30 PM
share Share

HMD Barbie Phone Launched: HMD ग्लोबल ने Mattel के साथ पार्टनरशिप कर एक रेट्रो फ्लिप फोन HMD Barbie Phone को लॉन्च किया है। इस फ्लिप फोन के जरिये यूजर्स सिर्फ कॉलिंग और टेक्स्टिंग कर पाएंगे। इस फोन को डिजिटल दुनिया से दूर रखा गया है यानी कि इस फोन में आप किसी ऐप या सोशल प्लेटफार्म का यूज नहीं कर पाएंगे।

 

HMD Barbie Phone केवल गुलाबी रंग में आता है और इसमें सामने की तरफ एक स्क्रीन है जिसे मिरर के रूप में इस्तेमाल किया जा सकता है। यह फोन दो बैक कवर के साथ आता है जिनको आप जब चाहे बदल सकते हैं। इस फोन के बॉक्स में आपको कुछ स्टीकर्स भी मिलेंगे जिसमें फूल, रेनबो बनें हैं।

ये भी पढ़ें:लेदर बैक के साथ आ रहा Samsung का नया बजट स्मार्टफोन, लॉन्च से पहले Leak हुआ लुक
इन एक्सेसरीज के साथ आया HMD बार्बी फोन

HMD Barbie Phone के स्पेसिफिकेशन्स

HMD Barbie फ्लिप फोन में 2.8 इंच की मैंन स्क्रीन और 1.77 इंच की कवर स्क्रीन है, दोनों स्क्रीन का साइज उन लोगों के लिए बिल्कुल सही है जो फोन को कम कीमत में एक फ्लिप फोन खरीदना चाहते हैं। इस फोन में Unisoc T107 प्रोसेसर है। फोन में 64 एमबी रैम और 128 एमबी इंटरनल स्टोरेज है जिसे माइक्रोएसडी के साथ 32 जीबी तक बढ़ाया जा सकता है। फोन ड्यूल सिम सपोर्ट के साथ आता है।

 

इस फ्लिप फोन में एलईडी फ्लैश के साथ वीजीए रियर कैमरा है। HMD Barbie Phone में 3.5 मिमी हेडफोन जैक, एमपी3 प्लेयर, एफएम रेडियो (वायर्ड/वायरलेस) है। बैटरी की बात करें तो इस फोन में 1450mAh की रिमूवेबल बैटरी है जो 9 घंटे तक के टॉकटाइम के साथ आती है।

 

HMD Barbie Flip Phone की कीमत

HMD बार्बी फोन की कीमत यूके में 99 GBP (लगभग 11,008 रुपये) और यूरोप में 129 यूरो (लगभग 12,085 रुपये) है और यह आज, 28 अगस्त से सेल के लिए उपलब्ध होगा। यह फोन यूएस में 129 अमेरिकी डॉलर (लगभग 10,825 रुपये) में एचएमडी साइट पर उपलब्ध होगा यहां इस फोन की सेल 1 अक्टूबर से होगी।

 

ये भी पढ़ें:120Hz डिस्प्ले वाला सबसे सस्ता Oppo फोन, स्मूद स्क्रीन और 5100mAh की बैटरी

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें