Hindi Newsगैजेट्स न्यूज़Here is why Motorola G35 5G is best 5G smartphone under 10000 rupees

₹10 हजार से कम में बेस्ट 5G फोन, इसलिए सबसे धांसू ऑप्शन है ये Motorola फोन

ग्राहकों को 10 हजार रुपये से कम कीमत पर Motorola G35 5G खरीदने का मौका मिल रहा है। इस डिवाइस को सेगमेंट का बेस्ट विकल्प माना जा सकता है और हम इसकी वजह बता रहे हैं।

Pranesh Tiwari लाइव हिन्दुस्तानTue, 4 Feb 2025 03:14 PM
share Share
Follow Us on
₹10 हजार से कम में बेस्ट 5G फोन, इसलिए सबसे धांसू ऑप्शन है ये Motorola फोन

बजट सेगमेंट में सबसे दमदार स्मार्टफोन की तलाश करते वक्त ढेरों विकल्प दिखते हैं और ग्राहकों के लिए बेस्ट फोन का चुनाव आसान नहीं होता। नया फोन खरीदना हो तो किसी भी सेगमेंट में 5G डिवाइस खरीदने में ही समझदारी है। हमने 10 हजार रुपये से कम कीमत वाले डिवाइसेज की तुलना की तो Motorola G35 5G बेस्ट डील बनकर सामने आया। आइए आपको इसकी वजह बताते हैं।

Motorola G35 5G स्मार्टफोन को खास डिस्काउंट के चलते और Motorola G45 5G लॉन्च के बाद 10 हजार रुपये से कम कीमत पर लिस्ट किया गया है। इस डिवाइस को हम बजट सेगमेंट का सबसे अच्छा विकल्प क्यों कह रहे हैं, यह आप नीचे दिए गए पॉइंट्स से समझ सकते हैं।

वीगन लेदर डिजाइन

बजट फोन में बैक पैनल पर वीगन लेदर जैसा डिजाइन दिया गया है और यह फोन IP52 वाटर रिपेलेंट बिल्ड ऑफर करता है। इसमें खास वाटर टच टेक्नोलॉजी दी गई है और नमी से इसके खराब होने का डर नहीं है।

ये भी पढ़ें:नया 5G फोन खरीदने से पहले जरूर रखें इन 7 बातों का ध्यान, वरना बाद में पछताएंगे

120Hz रिफ्रेश रेट डिस्प्ले

मोटोरोला डिवाइस में 6.72 इंच का फुल HD+ डिस्प्ले दिया गया है और इसमें 120Hz रिफ्रेश रेट का सपोर्ट मिल रहा है। इस डिवाइस के फुल HD+ डिस्प्ले को 1000nits की पीक ब्राइटनेस मिलती है और गोरिल्ला ग्लास 3 की सुरक्षा दी गई है।

पावरफुल परफॉर्मेंस

स्मूद परफॉर्मेंस और मल्टी-टास्किंग एक्सपीरियंस के लिए Moto G35 5G में Unisoc T760 प्रोसेसर दिया गया है। कंपनी का दावा है कि यह सेगमेंट का सबसे पावरफुल चिपसेट है।

4K कैमरा सिस्टम

बात कैमरा सेटअप की हो तो बैक पैनल पर 50MP प्राइमरी और 8MP सेकेंडरी सेंसर वाला डुअल कैमरा दिया गया है। दावा है कि यह सेगमेंट का इकलौता फोन है, जिसमें 50MP+ 4K वीडियो रिकॉर्डिंग सपोर्ट दिया गया है।

ये भी पढ़ें:इन एक्सेसरीज के बिना अधूरा है आपका स्मार्टफोन, अभी ऑर्डर करें ये टॉप-8 चीजें

लंबा बैटरी बैकअप

डिवाइस में 5000mAh क्षमता वाली बैटरी दी गई है, जिसके साथ लंबा बैकअप मिलता है। इसे 18W चार्जिंग सपोर्ट ऑफर किया जा रहा है।

खास ऑफर्स के साथ खरीदें फोन

मोटोरोलो स्मार्टफोन ई-कॉमर्स प्लेटफॉर्म Flipkart पर 9,999 रुपये कीमत पर लिस्टेड है और इसपर चुनिंदा बैंक कार्ड्स से भुगतान करने की स्थिति में भुगतान करने पर एक्सट्रा डिस्काउंट भी ऑफर किया जा रहा है। ग्राहक चाहें तो पुराना फोन एक्सचेंज करते हुए भी खास डिस्काउंट का फायदा ले सकते हैं। फोन कई कलर ऑप्शंस ग्वावा रेड, लीफ ग्रीन और मिडनाइट ब्लैक में उपलब्ध है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें