Hindi Newsगैजेट्स न्यूज़here is how you can download all your photos and videos from Google Photos at once

ट्रिक: Google Photos पर सेव हैं आपके फोटो-वीडियो? एक बार में ही सारे करें डाउनलोड

लोकप्रिय क्लाउड सेवा Google Photos से एकसाथ सारे फोटो-वीडियो डाउनलोड करना चाहें तो ऐसा किया जा सकता है। इसके लिए आपको Google Takeout की मदद लेनी होगी।

Pranesh Tiwari लाइव हिन्दुस्तानMon, 30 Dec 2024 09:55 AM
share Share
Follow Us on

सॉफ्टवेयर कंपनी गूगल की कई सेवाओं में से एक Google Photos का इस्तेमाल दुनियाभर के लाखों यूजर्स करते हैं और यह फोटोज-वीडियोज को क्लाउड पर सेव करने का आसान तरीका है। इसके जरिए आप ना सिर्फ फोटोज क्लाउड पर सेव कर सकते हैं, बल्कि उन्हें किसी भी डिवाइस पर ऐक्सेस करना भी आसान हो जाता है। कैसा हो अगर आपको गूगल फोटोज में सेव सारे फोटो-वीडियो एक बार में किसी डिवाइस पर डाउनलोड करने हों? अच्छी बात यह है कि ऐसा आसानी से किया जा सकता है।

अगर आपको मौजूदा फोटोज-वीडियोज का बैकअप बनाना है या फिर आप किसी और क्लाउड सर्विस पर स्विच करना चाहते हैं तो एकसाथ सारे फोटोज या वीडियो डाउनलोड करने होंगे। इसके लिए आपको Google Takeout की मदद लेनी होगी। आपको लैपटॉप या PC में नीचे बताए गए स्टेप्स फॉलो करने होंगे।

ये भी पढ़ें:Google Chrome में ऐसे यूज करें 'रीडिंग मोड', बदल जाएगा इंटरनेट चलाने का अंदाज

फॉलो करने होंगे ये आसान स्टेप्स

- सबसे पहले आपको Google Takeout की वेबसाइट takeout.google.com पर जाना होगा।

- इसके बाद आपको लॉगिन करने के बाद उन सभी Google सेवाओं की एक लिस्ट दिखाई देगी जिनसे आप डाटा डाउनलोड कर सकते हैं।

- लिस्ट में नीचे स्क्रॉल करें और 'Google Photos' बॉक्स पर टिक करें।

- आप यह चुन सकते हैं कि आप सभी फोटो और वीडियो डाउनलोड करना चाहते हैं या फिर केवल कुछ एल्बम। इसके अलावा आप फाइल टाइप (.zip या .tgz) और फाइल साइज भी चुन सकते हैं।

- अब Create Export पर क्लिक करें। गूगल आपके डाटा को इकट्ठा करने के बाद उसे एक आर्काइव फाइल में कंप्रेस करना शुरू कर देगा। इस प्रक्रिया में कुछ समय लग सकता है, जो इस बात पर निर्भर करता है कि आपके पास कितना डाटा है।

- आखिर में जब आपका आर्काइव तैयार हो जाएगा, तो आपको एक ईमेल मिलेगा जिसमें एक डाउनलोड लिंक होगा। इस लिंक पर क्लिक करते हुए आप अपनी फाइल्स (फोटो-वीडियो) एकसाथ डाउनलोड कर पाएंगे।

ये भी पढ़ें:फुल हो गया आपका Google Drive स्टोरेज? इन टिप्स की मदद से फटाफट होगा खाली

बात दें, इस प्रक्रिया का इस्तेमाल बाकी गूगल सेवाओं से डाटा डाउनलोड करने के लिए भी किया जा सकता है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें